2009-01-16 17:03:15

चीनी बाजार बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों का शरण क्षेत्र बन गया

वित्तयी संकट के तहत यूरोप,उत्तर अमेरिका, जापान,कोरिया गणराज्य आदि कार के उत्पादन व खपत महाशक्तियों में कार की खपत मांग की गंभीर घटना हुई है। इस स्थिति में चीनी विश्व में सब से बड़ा नव कार बाजार, चीनी बाजार अंतरराष्ट्रीय कार कंपनियों का ध्यान गया है। चीनी कार बाजार बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों का शरण क्षेत्र बन गया है।

वर्ष 2007 में, चीनी कार बाजार की पैदावार 88 लाख 80 हजार कारें थी, बिक्री संख्या करीब 88 लाख पहुंची थी। इसलिए चीन विश्व में दूसरा बड़ा कार खपत बाजार बन गया है। वर्ष 2008 प्रवेश होकर, अंतरराष्ट्रीय संकट के तहत, उत्तर अमेरिका,जापान,युरोप के प्रमुख देशों व स्थानों की कार की खपत संख्या में नकारात्मक वृद्धि पैदा हुई है। इसलिए चीनी कार बाजार अधिक महत्वपूर्ण रहा है, बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों ने चीनी बाजार के प्रति ज्यादा निवेश किया। अमेरिका-चीन कार आवाजाही निगम के अध्यक्ष एवं पेइचिंग कार होल्डिंग्स ग्रुप के महामैनेजर श्री वांग डा ज़ोन ने कहा कि हालांकि वित्तीय संकट में चीनी कार बाजार में धीमी वृद्धिगत गति व निर्यात संख्या की गिरावट पैदा हुई है, लेकिन दीर्घकालीन स्थिति से देखा जाकर, चीनी कार बाजार का वृद्धिगत रुझान न बदलेगा:"बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों के लिए चीनी कार बाजार सब से महत्वपूर्ण बाजार है, हमें भी कुछ कठिनाई मिलीं, लेकिन विश्व में चीनी बाजार और एक महत्वपूर्ण बाजार रहा। बहुराष्ट्रीय कार कंपनी चीनी बाजार रद्द नहीं करेंगी।"

बहुत बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों ने श्री वांग डा ज़ोन के दृश्य की सहमति दी। यद्यपि अमेरिका में जनरल मोटर्स और फ़ोर्ट की खपत संख्या अचछी नहीं है, लेकिन उन के संयुक्त उद्यम शांहाई जनरल मोटर्स और छ्यां एन फ़ोट अपेक्षाकृत तेज़ वृद्धि के रुझान को बरकरार रख रहे हैं। जनरल मोटर्स(चीन)निवेश कंपनी लिमिटेड के महामैनेजर श्री कान वन वे ने कहा कि चीन में जनरल मोटर्स का व्यवसाय स्वतंत्र है और लाभदायक है।

फ़ोर्ट मोटर्स का स्टार कार—फ़ोकर्स, चीन में बिक्री संख्या अच्छी रही, इसलिए चीनी बाजार के प्रति फ़ोर्ट मोटर्स का विश्वास बढ़ा है। छ्यां एन फ़ोर्ट बिक्री कंपनी के उप मैनेजर श्री ल्यू छ्वन वेई ने चीनी कार बाजार के भावी विकास पर आशावाद दिखाते हुए कहा:"मुझ लगता है कि बाज़ार बड़ा हो रहा है, बल्कि पूर्व अनुमान के अनुसार, चीनी वाभी बाजार विश्व में सब से बड़ा बाज़ार होगा। समग्र नियंण नीति लागू होने के बाद बाजार की मांग जरूर बढ़ेगी।"

ज़ी.ई. और फ़ोर्ट की ही तरह से मर्सिडीज बेंज कंपनी भी चीनी बाजार पर अधिक निवेश कर रही है। मर्सिडीज बेंज(चीन) कार बिक्री कंपनी के बिक्री निदेशक श्री छाई कों मिन ने कहा कि भविष्य में मर्सिडीज बेंज ब्रांड का नेतृत्व स्थान और निर्धारित करने के लिए चीनी बाजार पर अधिक निवेश करना जारी रखेगी।"विश्व की स्थिति से देखा जाकर दो पोन्ट्स बहुत स्पष्ट हैं। एक, विश्व चीनी बाजार की वृद्धि की प्रतीक्षा में है। दो, हम द्वारा किए गए बड़े निवेश को लेकर चीनी बाजार की तेज़ वृद्धि न बदलेगी।"

वर्तमान में चीनी कार बाजार में एक नव परिवर्तन पैदा हुआ है, चीनी उपभोक्ताओं का पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा किफायत अनुरोध उन्नत हो रहा है, इसलिए बाजार के अनुरोध के अनुसार यथाशीघ्र अपना संचालन व्यवस्थित करने वालों को भावी प्रतिस्पर्द्धा में अधिक लाभ मिलेगा। जनरल मोटर्स थाईवान क्षेत्र की पूर्वी मैनेजर सुश्री ल्यू श्याओ ज़ी ने कहा:"चीनी कार उद्योग का अनुरोध बड़ा भी रहा है, संबंधित कंपनियों को इस मौके का प्रयोग करके हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहन बनाना चाहिए। "

वास्तव में कुछ कंपनी इस संदर्भ के कार्य कर रही हैं। छां एन सूज़ूखी जापानी सूज़ूखी कंपनी का चीन में संयुक्त उद्यम है, सूज़ूखी कंपनी विश्व में प्रसिद्ध छोटी कार बनाने की कंपनी है। छां एन सूज़ूखी के बाजार निदेशक श्री थांग छिन मू ने कहा:"वित्तीय संकट उत्सर्जन कम होने वाली कारों के लिए शायद एक अच्छा अवसर होगा, क्योंकि खपत कर के परिवर्तन समेत संबंधित नीति छोटी कारों की बिक्री के लिए अच्छे प्रोत्साहित कदम हैं। इसलिए हमारी कंपनी अच्छा अवसर का सामना कर रही है। "

कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि देश के संबंधित विभाग संभवतः वर्तमान के चीनी कार बाजार के परिवर्तन के अनुसार कार बाजार को प्रोत्साहित करने का कदम उठाना जारी रखेंगे और यह चीनी कार बाजार के लिए और एक अचछी खबर है।