2009-01-09 16:16:56

हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियां सक्रिय रुप से वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं

चीनी सीमा शुल्क महाब्यूरो द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल चीन के निर्यात में पिछले साल की तुलना में 2.2 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह इधर सात सालों में पहली नकारात्मक वृद्धि है। चीन में निर्यात कंपनियों में बहुत सी हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियां हैं, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने के लिए कुछ हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियों को मजबूर होकर अपनी सेवा बंद करनी पड़ी है, जब कि इस के साथ

अन्य कुछ हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियों ने विविध संचालन तरीकों व औद्योगिक के स्तर को उन्नत करने के माध्यम से वित्तीय संकट को अवसर में बदल डाला है।

चेन थाई नामक ग्रुप एक हांगकांग पूंजी से संचालित कंपनी है उस का प्रमुख व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों समेत उपहारों व बाल-उत्पादों का उत्पादन करना है । चेन थाई ग्रुप चीन में सब से बड़ा खिलौना निर्यात कंपनियों में से एक है, उस के उत्पादनों को यूरोप व अमेरिका में बेचा जाता है। बढ़िया डिज़ाइन व गुणवत्ता के सहारे चेन थाई ग्रुप के उत्पाद हमेशा यूरोपीय व अमेरिकी ग्राहकों के मनपसंद वस्तु रहे हैं।

वित्तीय संकट के तहत, चेन थाई ग्रुप(फ़ान यू) कंपनी की उप प्रधान सुश्री च्याओ यान श्यान्ग ने कहा कि कंपनी की अनुबन्ध संख्या में भारी पैमाने की कटौती नहीं हुई:

"आम तौर पर हमारा उत्पादन स्थिर रहा है। शायद छोटे कारोबारों को के लिए यह एक कठिनाई हो सकती है। वर्तमान की स्थिति ने हमारी कंपनी को इतना प्रभावित नहीं किया है"।

वर्ष 1983 चेन थाई ग्रुप की धनराशि दो लाख हांगकांग य्वान थी,तब हर साल का उत्पादन मूल्य तीन अरब चीनी य्वान रहा , कर्मचारियों की संख्या 35 हजार बनी रही है। सुश्री च्याओ यान श्यान्ग ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वित्तीय संकट का सामना करने की अग्नी दिवार है:

"हमारे पास एक परिपक्व प्रयोगशाला है, जहां बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा को सुनिश्चत करने के लिए अनेक सख्त नियमों का पालन किया जाता है। "

खिलौना उद्योग की ही तरह, घरेलू उपकरण उद्योग पर भी वित्तीय संकट का कुप्रभाव कुछ कम नहीं है। वर्ष 2008 की तीसरी तिमाही से अब तक अनुबन्ध की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। थाईवान से आए छान खून ग्रुप ने कहा कि उन्होंने वित्तीय संकट का सामना करने के लिए पहले से तैयारियां कर ली है। छान खून ग्रुप शा मेन शहर में स्थित कंपनी के वित्त विभाग के मैनेजर श्री ह्वां चिन फ़ा ने कहा:

"दो साल पहले हम ने वित्तीय संकट के लिए तैयारियां शुरू कर ली थी , इसलिए कहा जा सकता है कि हम संकट के तहत किसी भी परिवर्तन का सामना करने में सक्षम हैं। हमने अपने विकास के लिए अपना प्रबंधन फार्मूला निश्चित किया है। "

छान खून ग्रुप ने वर्ष 1988 में चीन के फ़ू च्यान प्रांत के शा मेन शहर में एक कंपनी की स्थापना की, चीनी मुख्य भूमि में प्रमुख उत्पादन अड्डे के रुप में इस कंपनी के प्रमुख उत्पादित वस्तु, विद्युत इस्तरी विश्व में पहले स्थान पर है। वर्तमान में छान खून शा मेन कंपनी विश्व में प्रसिद्ध घरेलू उपकरण उद्योग निर्मात बन गयी है। स्वःअनुसंधान व निर्मित रहना छान खून ग्रुप की संचालन दिशा रही है, वर्तमान में छान खून ग्रुप की पेटेंट संख्या पांच सौ से अधिक रही।

"वास्तव में छान खून ग्रुप ने कभी भी अनुसंधान को नहीं त्यागा है, ग्रुप के संस्थापक की संचालन दिशा भविष्य की ओर उन्मुख होकर अपने उत्पादों के विकास का विचार करना रहा है, इसलिए हम दस साल पहले अपनी कंपनी के विकास की योजना तैयार कर लेते हैं। "

वित्तीय संकट का सामना करने के लिए और कुछ हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियों ने विविध संचालन के उपायो का प्रयोग किया है । थाईवान व्यवसायी श्री ली माओ शेन ने वर्ष 1995 शांहाई में निवेश करना शुरू किया। वर्तमान में श्री ली माओ शेन की शांग माओ नामक ग्रुप के तीन कारखाने हैं। उन के उत्पाद, रासायनिक दस्तानों ने जापान व यूरोप,अमेरीका के 70 प्रतिशत के बाजार पर कब्ज़ा कर रखा है। चार साल पहले श्री ली माओ शेन ने सरकार की सहायता के तहत नई ऊर्जा का अध्ययन कार्य शुरू किया। बड़े प्रयास करने से एक पर्यावरण संरक्षण की नई ऊर्ज़ा, मैसनोल गैसोलीन सफल रुप से उत्पादित हुई।

"हमारे पूर्वानुमान के अनुसार दस्ताने का आर्थिक लाभ कम होगा, इसलिए हम ने अलग-अलग जगहों में निवेश करना शुरू किया। मुझे लगता है कि भविष्य में ऊर्ज़ा की कमी बनी रहेगी , साथ ही हमारे देश में मैथनोल का भंडार प्रचुर है। "

वर्तमान में शान्ग माओ ग्रुप द्वारा अनुसंधान से निर्मित पर्यावरण संरक्षण की ऊर्ज़ा को शांहाई में संबंधित विभागों द्वारा पारित किया गया है और उसका कदम ब कदम उपयोग किया जा रहा है। श्री ली माओ शेन ने कहा कि वर्तमान में शांहाई में कुल 50 हजार टैक्सियां हैं, अगर सब टैक्सी इस ऊर्ज़ा का उपयोग करते हैं तो कंपनी को बड़ा लाभ मिलेगा, साथ ही शांहाई की पर्यावरण बेहतर होगी।

हाल में चीनी केंद्रीय सरकार ने वित्तीय संकट का सामना करने में हांगकांग को क्षति न पहुंचने के लिए 14 कार्यवाहियां लागू की हैं, खास तौर पर हांगकांग पूंजी से संचालित मझौले व छोटे कारोबारों की मुसीबतों का समाधान करने लिए चीन ने सिलसिलेवार उदार नीतियां तैयार की हैं। इस के अलावा, चीनी मुख्य भूमि ने थाईवान उद्योगों के लाभ में नुकसान न आने के लिए भी दस कार्यवाहियां लागू की हैं।

हांगकांग व थाईवान पूंजी से संचालित कंपनियों ने उक्त उदार नीति का हार्दिक स्वागत प्रकट किया, साथ ही उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट का सामना करने पर उन्हे अपनी शक्ति व संकल्प पर पूरा विश्वास है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040