2008-11-03 15:05:10

चीनी वित्तीय जगत के सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू किया जाने के पिछले 30 साल

सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू किया जाने के पिछले 30 साल में चीनी वित्तीय क्षेत्र में बहुत वरिवर्तन हुए हैं। 30 सालों में चीनी शेयर बाजार बड़ा होता रहता है। बैंक की विभिन्न सेवा रही है। बीमा उद्योग की सेवा ने आम व्यक्तियों के जीवन में प्रवेश किया है। आज के कार्यक्रम में हम आप को चीनी वित्तीय जगत के सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू किया जाने के पिछले 30 सालों के परिवर्तन और प्राप्त प्रगति का परिचय देंगे।

51 वार्षिक पेइचिंग रहने वाली सुश्री चेन फ़ान ने 9 साल से पहले शेयर बाजार में प्रवेश किया,वर्तमान में शेयर बाजार की स्थिति ध्यान देना उन के प्रतिदिन की हॉमवर्क है।

"प्रतिदिन सुबह में पार्क से घट वापस लौटने के बाद अपना कम्प्यूटर खोलकर मैं शेयर बाजार की स्थिति देखती हूँ, अगर कोई शेयर की कीमत उचित होती है तो मैं टेलिफोन पर उस को खरीदेगी। और मैं इंटरनेट पर शेयर के लिए व्यापार मंच की स्थापना करने की योजना करेगी,तो व्यापार करना ज्यादा सुविधाजनक होगा।"

सुश्री चेन चीनी शेयर बाजार में करीब दस करोड़ निवेशकों में एक है। वर्तमान में शेयर बाजार की स्थिति की चर्चा करने में चीनी जनता रुचि लेने विषयों एक है। जून वर्ष 2005 से अक्तूबर वर्ष 2007 तक, शान्हाई एक्सचेंज स्टोक की अनुक्रमणिका 1000 अंक से बढ़कर 6000 अंक पहुंची थी। तबकि सिर्फ एक साल के बाद यह अनुक्रमणिका 6000 अंक से गिरकर 2000 तक पहुंची है। चीनी शेयर की अस्थिरता चीनी जनता का व्यापक ध्यान गया है, इस के प्रति सुश्री चेन ने कहा कि वर्तमान में सुपरमार्केटों,पार्कों,बसों में शेयर की स्थिति की चर्चा करने की आवाज को अकसर सूना जाता है।

तबकि 30 सालों से पहले,उसी समय में चीन में शेयर को मालूम करने वालों की संख्या बहुत कम रही थी, शेयर बाजार को मालूम करने वालों की स्ख्या ज्यादा कम रही थी,लेकिन सुधार व खुलेद्वार की नीति पर नये चीन के शेयर बाजार का विकास पैदा हुआ है।

वर्ष 1984, चीन सरकार ने कारोबारों के कर्मचारियों को शेयर बाजार में प्रवेश करके पूंजी डालने की अनुमति दी है और पेइचिंग,शांहाई,क्वांदूं, स्छवान और ल्याओनिन्ग प्रांत में स्थित कुछ कारोबारों में शेयर व्यवस्था के प्रति सुधार किया है। समान साल नवंबर में फ़े ल ऑडियो नामक शेयक जन्म हुआ,यह सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू किया जाने चीन में पहला शेयर है।

इस के बाद,चीनके शेयर बाजार का तेज़ विकास शुरु हुआ है। पिछली शताब्दी के नब्बे वाले दशक में, शेयरहॉल्टर सिर्फ एक्सचेंज स्टोक में एक्सचेंज कर सकते थे, शेयर की संख्या सिर्फ ग्यारह बारह थी। वर्तमान में,शान्हाई और शेनचेन में स्थित शेयर एक्सचेंज स्टोकों की कारोबारों की संख्या एक हजार आठ सौ से ज्यादा रही और शेयरहॉल्टर टेलिफोन और इंटरनेट का प्रयोग करके एक्सचेंज कर सकेते हैं।

चीन केंद्रीय वित्त और अर्थशास्त्र विश्वविद्यालय के प्रोफैसर ह छ्यान्ग ने संवाददाता से परिचय देते हुए कहा

"वासत्व में पहले में बहुत सूचीबद्ध कंपनियों का सवाल मौजूद होता था,लेकिन शेयर के बाजार में प्रवेश करने की व्यवस्था में सुधार होने के बाद, सूचीबद्ध कंपनियों की गुणवत्ता भी बढ़ी हुई है। सूचीबद्ध कंपनिय शेयर बाजार का आधार है। "

चीनी शेयर बाजार के विकास के चलते,बाजार में वैदेशिक सुधार का तेज विकास शुरू हुआ है। वर्ष 2006 के अंत तक चीन ने डब्ल्यू.टी.ओ.से पूरी वचन निभाया है। वैदेशिक सुधार की नीति लागू किया जाने के बाद चीनी शेयर बाजार में भी बड़ी प्रगति हुई है।

इधर तीस सालों में शेयर बाजार की ही तरह चीनी बैंकिंग व्यवसाय में भी बड़ा विकास हुआ है। बैंकिंग की सेवा ज्यादा सुविधाजनक रही और विविधीकरण सेवा को पेश किया गया है। निजी व्यापार के उदाहरण के लिए गत साल के अंत तक चीन में निजी व्यापार सेवा देने बैंकों की संख्या 78 रही है और बिक्री रकम 8 खरब 19 अरब य्वान रही है। चीन औद्योगिक और व्यावसायिक बैंक की एक अधिकारी सुश्री च्याओ ने संवाददाता से उस बैंक की निजी व्यापार सेवा का परिचय देते हुए कहा:

"हमारी लिन्गथोन नामक निजी व्यापार सेवा की बिक्री रकम हमारे सब निजी व्यापार उत्पादों की बिक्री का आधार पहुंची है। "

चीन का डब्ल्यू.टी.ओ. में प्रवेश करने के अवसर का प्रयोग करने से चीनी बैंकिंग में वैदेशिक सुधार का द्वार खुला हुआ है। वर्ष 2007 चीन ने औपचारिक रूप से विदेशी पूंजी बैंक की स्थानीय मुद्रा सेवा में लगने के आवेदन की अनुमति दी है। समान साल के अप्रैल में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचएसबीसी, पूर्व एशिया बैंक और सिटी बैंक चारों विदेशी पूंजी बैंकों को चीन में वित्तीय सेवा प्रवेश पर आज्ञा मिली है।

ब्रिटिश स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकारी प्रधान श्री श्यान बो द ने संवाददाता से कहा

"हम विभिन्न चीनी अतिथि को उचित सेवा देंगे और यह दूसरे देशों में हमारी सेवा समान होगी। "

गत साल के अंत तक चीन ने 21 विदेशी बैंकों को चीन में स्थानीय मुद्रा सेवा में लगने की अनुमति दी है।

तीस सालों से पहले बीमा उद्योग एक अनोखा शब्द था,तबकि वर्तमान में बीमा उद्योग ने व्यापक क्षेत्रों और आम व्यक्तयियों के जीवन में प्रवेश किया है।

सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू किया जाने के बाद प्रारंभिक समय में चीन में सिर्फ एक बीमा कंपनी थी जिस की बिक्री रकम 46 करोड़ य्वान रही थी,वर्ष 2007 चीन में बीमा कंपनियों की संख्या 110 पहुंची है और जिन की बिक्री रकम सात खरब य्वान से ज्यादा रही है।

चीन की मांग में चीन सरकार ने किसानों को बीमा पर उदार नीति दी है,इसलिए किसानों की हित को अच्छी तरह से रक्षा की जा सकता है।

चीन बीमा निगरानी व प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री वू दिन्ग फू ने संवाददाता से परिचय देते हुए कहा

"कृषि बीमा को सरकार का समर्थन लाना चाहिए और किसान की हित के लिए हम कृषि बीमा के पैमाने का विरस्तार करेंगे।"

चीनी वित्त उद्योग के पिछले 30 तीस सालों के विकास में बड़ी प्रगति हुई है, साथ ही संबंधित विशेषज्ञों ने कहा कि वित्तीय भूमंडलीकरण का सामना करने पर चीनी वित्तयी उद्योग के बहुत सवाल भी होते हैं इसलिए चीनी वित्त उद्योग के सुधार का सामना एक लंबा रास्ता भी है।