2008-10-13 14:59:10

पेइचिंग ऑलंपिक से चीनी हाय़र समूह का अंतर्राष्ट्रीकरण बढ़ा है

आज का चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने का हार्दिक स्वागत। आज के कार्यक्रम में हम आप को 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के एकमात्र विद्युत उपकरण सहायक व्यापारी----हायर समूह का परिचय देंगे।

हायर चीन के बड़े पैमाने वाला विद्युत उपकरण उत्पादक है, उस का मुख्लालय पूर्वी चीन के समुद्रतटीय शहर छिंग ताओ में है। हायर दुनिया का चौथा बड़ा विद्युत उपकरण उत्पादक है और चीन के सब से मूल्यवान ब्रांडों में से एक है। 2007 में दुनिया में हायर की व्यापार रक्म 16 अरब 20 करोड़ तक पहुंची है।

2005 की अगस्त को हायर समूह पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के साथ समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर ऑलंपिक इतिहास में प्रथम विद्युत उपकरण का सहायक व्यापारी बना । हायर के विचार में ऑलंपिक दुनिया में सब से प्रभावशाली खेल समारोहों में से एक है, उस के जरिये दुनिया में हायर ब्रांड का प्रभाव बढ़ेगा। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में हायर ने पेइचिंग ऑलंपिक को रेफ्रिजरेटर, ए सी आदि 31 किस्मों के उत्पाद दिए हैं, जिन का राष्ट्रीय स्टेडियम---बर्ड नेस्ट, वाटर क्यूब आदि कुल 37 ऑलंपिक स्टेडियमों में उपयोग किया गया है। हायर के सी ई ओ जांग रिन मिन ने कहा

हमारा लक्ष्य हमारे ब्रांड का अंतर्राष्ट्रीकरण करना है। जब कि ऑलंपिक इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने का एक मंच प्रदान कर रहा है और इस से हमारे ब्रांड के अंतर्राष्ट्रीकरण होने में बड़ी भूमिका अदा की जाएगी।

1984 में स्थापना के समय हायर का लक्ष्य विश्व का प्रसिद्ध ब्रांड बनना था। वर्तमान में इतने सालों की कोशिशों के बाद हायर ने बहुत सफलता हासिल की है। अमरीका में हायर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की। यूरोप में हायर ने इटली, होलैंड, जर्मनी व डेनमार्क को केंद्र बना कर बहुदेशीय डिजाईन अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है। एशिया के जापान के टोक्यो व कोरिया गणराज्य के सोल में हायर के अपने अनुसंधान केंद्र व बिक्री कंपनी है।

वर्तमान में दुनिया में हायर ने 8 डिजाईन अनुसंधान केंद्र स्थापित किये हैं, जिन में चीन में स्थापित एक मात्र इलेक्ट्रोनिक विद्युत उपकरण प्रयोगशाला शामिल है। हायर की उपलब्धियों में विद्युत उपकरण वेबसाइट नियंत्रण तकनीक, मल्टी मीडिया तकनीक, नयी सामग्री, नया ऊर्जा आदि क्षेत्र शामिल हैं। हायर के सी ई ओ जांग रिन मिन ने हमें बताया

हायर आत्मसृजन से अपने ब्रांड स्थापित करने पर कायम रहा है। हमारा लक्ष्य पैसा कमाना ही नही है, ब्रांड के प्रभाव को बढ़ाना भी है और चीन निर्मित ही नहीं, बल्कि चीनी सृजन भी।

हायर द्वारा पेइचिंग ऑलंपिक के लिये प्रदान किये गये उत्पादों की ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण दो विशेषताएं हैं। वर्तमान में हायर ने पेइचिंग ऑलंपिक के विभिन्न स्टेडियमों को 6 हजार रेफ्रिजरेटर प्रदान किये हैं। परंपरागत रेफ्रिजरेटर की तुलना में नये तरह के रेफ्रिजरेटरों में प्रदूषण व आवाज नहीं है।

इस के अलावा, ऑलंपिक स्टेडियमों में लगाये गये हायर सोलर ए सी हर साल 24 लाख युनिट बिजली की किफायत कर सकते हैं। हायर के ए सी विभाग के मैनेजर तू क्वान लिन ने हमें परिचय देते हुए कहा

72 प्रतिशत ऑलंपिक स्टेडियमों में हायर के ए सी का प्रयोग किया गया है। क्योंकि सभी हमारे उत्पाद हरित व पर्यावरण संरक्षण के विचार पर आधारित हैं, जो हमारी मुख्य विशेषता है, इस पर ऑलंपिक आयोजन कमेटी की अच्छी प्रतिक्रिया रही है।

इस के साथ हायर ने ऐसी वॉशिंग मशीन का अनुसंधान किया, जो बिना वाशिंग पाउडर के कपड़ों की धुलाई कर सकती है। परीक्षण से साबित हुआ है कि सामान्य वॉशिंग मशीन से इस किस्म की वॉशिंग मशीन की सफाई क्षमता 25 प्रतिशत बढ़ी है और जल व बिजली की किफायत दर 50 प्रतिशत बढ़ी है।

हायर ने न केवल ये नव व उच्च तकनीकी उत्पाद पेइचिंग ऑलंपिक को दिए, बल्कि बाजार में भी इन का प्रवेश किया है। इस के अतिरिक्त हायर ने भिन्न बाजारों के अनुसार भिन्न पर्यावरण संरक्षण योजनाएं बनायीं हैं। हायर के ए सी विभाग के मैनेजर तू क्वान लिन ने कहा

हमारे उत्पाद पर्यावरण संरक्षण ही नहीं करते, बल्कि भिन्न उत्पादों, भिन्न क्षेत्रों के लिये ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण योजना केंद्र स्थापित हुए हैं। हम अलग देशों व अलग आवश्यकताओं के अनुसार अलग योजना बनाते हैं ।

उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद व सेवा प्रदान करने के अलावा हायर एक उच्च सामाजिक जिम्मेदार उद्योग भी है। 2007 की जून को उस ने चीन में हायर ऑलंपिक आशा परियोजना शुरू की और चीनी युवा विकास कोष को 30 लाख का चंदा दिया तथा देशों के 30 आशा स्कूलों में हायर ऑलंपिक इलेक्ट्रोनिक पुस्तकालयों की स्थापना की, ताकि गरीब क्षेत्रों में रह रहे बच्चे ऑलंपिक प्रतियोगिता देख सकें। हायर समूह के एशियाई प्रशांत बाजार के जिम्मेदार व्यक्ति जांग ट्यान यान ने कहा

पेइचिंग ऑलंपिक सहायक व्यापारी के रूप में हायर ऑलंपिक भावना का प्रचार-प्रसार करता है। एक गतिविधि है कि जब चीनी खिलाड़ी एक स्वर्ण पदक प्राप्त करेगा तो हायर एक आशा स्कूल को चंदा देगा।

इस के साथ हायर ने ऑलंपिक का मौका उठाया है। सुश्री जांग के परिचय के अनुसार ऑलंपिक के लिये हायर ने उत्पाद ढ़ांचे को गति दी और अनुसंधान पर भी जोर दिया। सब से महत्वपूर्ण है कि ऑलंपिक की सहायता करने के दौरान हायर द्वारा प्रदर्शित तकनीक व पर्यावरण संरक्षण व मानववादी भावना की खोज से अपने ब्रांड के अंतर्राष्ट्रीकरण को बढ़ाया है।(रूपा)