2008-09-17 15:41:18

चीनी थाइसान उद्योग समूह ने पेइचिंग ऑलंपिक के भरोसे अपने विकास को मुर्त रूप दिया

वर्तमान में चीन निर्मित उत्पाद दुनिया भर में सर्व मान्य हो गए हैं, फिर भी चीन निर्मित उत्पादों के विश्वविख्यात ब्रांड बनाना और अपनी साख बढ़ाना बहुत से चीनी उद्यमों के सामने मौजूद चुनौति है। पेइचिंग ऑलंपिक ने चीनी उद्यमों को अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिये अच्छा मौका प्रदान कर दिया। आज के कार्यक्रम में हम इस के बारे में कुछ बताएंगे।

2008 पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी उद्यमों ने सिलसिलेवार ऐतिहासिक रिकोर्ड कायम किए हैं, उदाहरण के लिये, ऑलंपिक इतिहास में सब से बड़ा खेल उपकरण अपूर्ति व्यापारी, प्रथम लेखन सामग्री अपूर्ति व्यापारी, प्रथम वायु शुद्धिकरण यंत्र सप्लाई कारोबारी और ईंधन गैस उपकरण अपूर्ति कारोबारी आदि के रूप में अनेक चीनी कारोबार उभरे । इन चीनी उद्यमों ने ऑलंपिक के भरोसे दुनिया के सामने अपनी क्षमता और श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है।

पेइचिंग ऑलंपिक का खेल उपकरण अपूर्ति व्यापारी-----थाइसान उद्योग समूह चीन में खेल उपकरणों का सब से बड़ा उत्पादक उद्यम है। वह पेइचिंग ओलंपिक का लाभ उठा कर शीघ्र ही आधुनिक ओलंपिक इतिहास में सब से बड़ा खेल उपकरण सप्लाई कारोबार बन गया है । उस के सी ई ओ श्री ब्येन जी ल्यांग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में गर्व के साथ कहा कि थाइसान समूह ने ओलंपिक खेल उपकरण सप्लाई के इस इतिहास को बदल दिया है , जिस के दौरान ऑलंपिक खेल उपकरणों की अपूर्ति पर हमेशा विदेशी उद्यमों की ईजारेदारी बनी रही थी। उन्हों ने कहाः

2005 की मई माह में थाइसान उद्योग समूह ने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया , इस तरह वह 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के जिमनास्टिक , जूडो , थाए क्वॉन डो , कुश्ती , बोक्सिंग और ट्रैक एडं फील्ड आदि छै प्रमुख खेलों के लिए उपकरण मुहैया करने वाला व्यापारी बन गया है तथा समूह के कई सौ किस्मों के हजारों उत्पाद ऑलंपियाड में इस्तेमाल किए जाने लगे । इस के अलावा, पेइचिंग ऑलंपिक में कुल 302 स्वर्ण पदक रखे गए हैं, जिन में से 122 थाइसान समूह निर्मित खेल उपकरणों के इस्तेमाल के फलस्वरूप प्राप्त किये गये हैं। खेल प्रतियोगिताओं से जाहिर है कि थानसान समूह के उत्पाद पिछले किसी भी ओलंपियाड से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है , उन के प्रयोग से खिलाड़ियों का स्तर बेहतर रूप से उजागर हो गया है ।

चीन में श्रेष्ठत्तम खेल उपकरण उद्यम के रूप में थाइसान समूह ने 2004 में नीट्जर्लैंड के जेइ एंड एफ कंपनी के साथ सहयोग कर एथेन्स ऑलंपिक को खेल उपकरण प्रदान किये। 2007 में उसे पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी द्वारा चुने जाने के बाद वह पेइचिंग ऑलंपियाड के छह प्रमुख खेलों के लिए उपकरण अपूर्ति करने वाला व्यापारी बन गया। थाइसान समूह के उप सी ई ओ श्री तोंग ह्वा त्वान ने इस सफलता का रहस्योद्घघाटन करते हुए बताया।

हमारी सफलता के दो कारण हैं । एक , हमारे समूह ने अपने उत्पादों के विकास में विज्ञान व तकनीक पर बड़ा महत्व दिया है । खेल उपकरण बनाने की हमारी तकनीकें विश्व के चोटी के स्तर पर पहुंची है। तकनीक की दृष्टि से हमारे कुछ खेल उपकरणों के मापदंड अंतर्राष्ट्रीय मापदंड से भी अधिक अच्छे साबित हुए हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में मान्यता भी प्राप्त हुई है। दूसरा, हमारे समूह को खेल उपकरणों का उत्पादन करते हुए अब तक 30 साल भी ज्यादा समय हो गये है और हमारे समृद्ध अनुभव हैं।

श्री तोंग ने कहा कि 2008 पेइचिंग ऑलंपिक में थानसान समूह का ब्रांड मशहूर होने के साथ साथ समूह की क्षमता व आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है और समूह के उत्पाद भी देश के भीतर से निकल कर विश्व में प्रवेश कर गए । उन्होंने कहाः

अतीत में विदेशी प्रसिद्ध उद्यम जो कर सकता है, उसे आज हम भी कर सकते हैं तथा उन से भी और अधिक अच्छी तरह कर सकते हैं। 2008 पेइचिंग ऑलंपिक का खेल उपकरण अपूर्ति व्यापारी बनने के बाद हमारे पास विभिन्न स्थानों से उत्पाद खरीदने के बहुत से ऑडर प्राप्त होने लगे। बहुत विदेशी उद्यम हमारे साथ सहयोग करना चाहते हैं। दुनिया भर के अर्थतंत्र में मंदी आने की स्थिति में भी हमारे समूह के उत्पादों का निर्यात दो गुना बढ़ा है।

चोटी के खेल समारोह के आयोजन से चोटी के उत्पाद ब्रांडों का प्रसार-प्रचार हो सकता है। 1972 में अडिडास, 1984 का नाइक और 1988 के सामसोंग ने अपनी अपनी सफलता से इस सच्चाई को साबित कर दिया है। उद्यम की भावी विकास रणनीति पर चर्चा करते हुए श्री तोंग ह्वा त्वान ने कहा कि थाइसान समूह के अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड की साख निरंतर बढ़ाना उद्यम का दृढ़ लक्ष्य बना है। उन्होंने कहाः

भविष्य में हमारा मुख्य कार्य दुनिया भर में हमारे ब्रांड का प्रचार-प्रसार करना है। उदाहरण के लिये, अगले लंदन ऑलंपिक में और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठन से आयोजित प्रतियोगिताओं में हमारे ब्रांड का जोरशोर रूप से प्रसार किया जाएगा। भविष्य में चीनी राष्ट्र के ब्रांडों की साख बढ़ाने के साथ साथ हम अंतर्राष्ट्रीय खेल उपकरणों का स्तर भी बढ़ाएंगे।

जर्मनी, फ्रांस और अमरीका आदि पश्चिमी देशों को खेल उपकरण के अपूर्ति क्षेत्र में परंपरागत श्रेष्ठता हासिल होती है। लेकिन थाइसान समूह के उप सी ई ओ श्री तोंग ह्वा त्वान ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि थाइसान समूह 2012 लंदन ऑलंपिक में 10 से अधिक खेलों के उपकरण प्रदान करने की कोशिश करेगा , समूह इस अच्छे मौके को अपने हाथ से छूटने कतई नहीं देगा। उन्होंने कहाः

हर सत्र का ऑंलपिक आयोजक अपनी मेजबानी वाले ऑलंपिक को सब से सुन्दर और श्रेष्ठ बनाने की आशा बांधता है, सब से श्रेष्ठ ऑलंपिक के लिए खेल उपकरण भी महत्वपूर्ण है । इसलिए खेल उपकरणों की गुणवत्ता पर आयोजकों का ध्यान केंद्रित रहता है। मौजूदा पेइचिंग ऑलंपिक में हम ने यह साबित कर दिखाया है कि हम दुनिया में सब से अच्छे खेल उपकरणों का उत्पादन कर सकते हैं। इस के अलावा, हमारे एक पेशेवर सेवा दल है, क्योंकि पेइचिंग ऑलंपिक को प्रदान की गयी सेवा में हमारी कोई भी भूल नहीं हुई है। मेरे विचार में लंदन ऑलंपिक आयोजन कमेटी जरूर इस तत्व पर विचार करेगी। (रूपा)