2008-08-27 15:10:04

पेन बेबु खाड़ी के आर्थिक विकास का भविष्य बहुत अच्छा है

31 जुलाई को पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग मंच दक्षिण-पश्चिमी चीन के क्वांगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश के पै हाई शहर में समाप्त हुआ। चीन, सिंगापुर, फिलिपिनस्, वियतनाम आदि देशों से आये लगभग 600 सरकारी अधिकारियों , विद्वानों व व्यापारियों ने मंच में भाग लिया। वे चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के ढांचे में सहयोग के विकास पर गहरा विचार विमर्श किया और उन के विचार में पेन बेबु खाड़ी आर्थिक विकास का भविष्य बहुत अच्छा है।

पेन बेबु खाड़ी में चीन के क्वानशी ज्वान स्वायत्त प्रदेश का समुद्रतटीय क्षेत्र, क्वानतुंग प्रांत का ले चो प्रायद्वीप, हाईनान प्रांत का पश्चिमी भाग और वियतनाम के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र शामिल हैं। पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र में चीन, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, फिलिपिनस् , इंडोनेशिया और ब्रुनेई आदि देश शामलि हैं। पेन बे बु खाड़ी आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिये 2006 से चीन के क्वांगशी ज्वान स्वायत्त प्रदेश की सरकार केंद्रीय सरकार के संबंधित विभागों, संस्थाओं व एशियाई विकास बैंक आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिल कर हर साल एक बार पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग मंच आयोजित करती आयी है।

क्वांगशी ज्वान स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के सचिव श्री क्वो शेंग खुन ने कहा कि पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग को चौतरफा रूप से बढ़ाना आर्थिक भूमंडलीकरण व क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण से मेल खाता है। उन्होंने कहाः

हम ने बहुत खुशी से यह देखा है कि पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग के आरंभ के बाद विभिन्न देशों के नेताओं से पूरा समर्थन व मान्यता प्राप्त हुई है। विभिन्न पक्षों की कोशिशों में पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

वर्तमान में चीन और एशियान के बीच सहयोग सूभीते से हो रहा है और एक दूसरे का चौथा बड़ा व्यापारिक साझेदार बना है। दोनों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के तेजी से विकास से चीन व एशियान दोनों को लाभ हासिल होता है। क्वांगशी स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री छन वू ने मंच की न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 2007 में चीन और एशियान की व्यापार रक्म 2 खरब 2 अरब 55 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची है, जो 2006 की इसी अवधी से 25.9 प्रतिशत अधिक है। यह लक्ष्य योजना से तीन पहले पूरा किया गया है।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जेंग वान थोंग ने पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग का सकारात्मक मुल्याकंन किया। उन्होंने कहाः

इधर के सालों में अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक स्थिति में बहुत अनिश्चित तत्वों, विशेषकर तेल व अनाज के दामों में आयी वृद्धि, अमरीका में पैदा सबप्राइम कर्ज संकट और अमरीकी डालर के मूल्य में निरंतर गिरावट से पेन बेबु खाड़ी सहयोग पर नया दबाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में भी हम ने बहुत खुशी से देखा है कि पेन बेबु खाड़ी सहयोग में जीवन शक्ति और बड़ा आकर्षण भरा हुआ है।

आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय एकीकरण जोर पकड़ रहा है और पेन बेबु खाड़ी सहयोग पर भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का अधिक ध्यान केंद्रित हो गया । थाइलैंड वाणिज्य मंत्रालय के स्थायी सचिव रिएनमाहासारन ने कहा कि थाइलैंड पेन बेबु खाड़ी सहयोग का सदस्य बनना चाहता है। अमरीकी कोलंबिया विश्वविद्यालय के अर्थतंत्र विषय के प्रोफेसर मुनडेल ने मंच में कहा कि पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग को गहरा करने के चलते विभिन्न पक्षों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उन्होंने सलाह दी कि पेन बेबु खाड़ी में भाग लेने वाले विभिन्न देशों व पक्षों को सहयोग बढ़ाने के लिए एक दूसरे के हितों पर विचार रखकर चौतरफा रूप से सहयोग करना चाहिये ताकि पेन बे बु खाड़ी आर्थिक सहयोग को चौतरफा रूप से गहराई में लाया जा सके।

पेन बेबु खाड़ी सहयोग मंच के आयोजकों में से एक , एशियाई विकास बैंक ने इस क्षेत्र के सहयोग का समर्थन व्यक्त किया। उस के उप गवर्नर ग्रिनवूत ने कहा कि पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग में भरपूर्ण मौका उठाया जा सकता है। उन्होंने कहाः

वर्ष 2008 में आयोजित पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग मंच विश्व अर्थतंत्र में आयी धीमी को रोकने के लिये सहायक है। आर्थिक एकीकरण अतीत में एशिया की प्राप्त सफलता के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। एशियाई विकास बैंक पेन बे बु खाड़ी के सहयोग का सक्रिय समर्थन करेगा।

मौजूदा मंच में एक अहम उपलब्धी पेन बे बु खाड़ी सहयोग संबंधी संयुक्त विशेषज्ञ दल की स्थापना है, जो चीन, एशियान के विशेषज्ञों, विद्वानों व एशियाई विकास बैंक के प्रतिनिधियों से गठित है। विशेषज्ञ दल के सदस्य, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन अंतर्राष्ट्रीय वयापार आर्थिक अनुसंधान अकादमी के उपप्रभारी ली यू शी ने कहा

मंच के विचार में पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग से चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की विकास प्रक्रिया को गति दी जाएगी और आर्थिक एकीकरण व संबंधित देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की जाएगी। विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से पेन बेबु खाड़ी के आर्थिक सहयोग को चीन–एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के ढांचे में एक नया उप क्षेत्रीय सहयोग का रूप दिया जाएगा ।

मंच में अनेकों अधिकारियों व विद्वानों ने पेन बेबु खाड़ी के आर्थिक सहयोग पर रचनात्मक सुझाव पेश किये हैं । कुछ विद्वानों का सुझाव है कि चीन और एशियान को ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहिये और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ अनवरत ऊर्जा का विकास करना भी चाहिये। कुछ विद्वानों के विचार में चीन और एशियान को परिवहन सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ाकर मार्गों व रेलवे तथा समुद्री यातायात के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण को मजबूत करना चाहिये। चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के उप मंत्री श्री वांग जिन श्यांग मंच को संबोधित करते हुए कहा कि पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग का भविष्य आशाप्रद है। उन्होंने कहाः

चीन की आम रणनीति के अनुसार क्वांगशी बेबु खाड़ी आर्थिक क्षेत्र को भविष्य में चीन व एशियान के बीच परिवहन अड्डे, व्यापार अड्डे तथा प्रोसेसिंग उद्योग अड्डे तथा सूचना आदान-प्रदान केंद्र के लिए निर्मित किया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि बे बु खाड़ी आर्थिक क्षेत्र की विकास प्रक्रिया बढ़ने के चलते पेन बेबु खाड़ी आर्थिक सहयोग का भविष्य बहुत उज्जवल होगा। (रूपा)