वास्तव में लेनोवो की तरह बहुत से चीनी उद्यम पेइचिंग ऑलंपिक के जरिये अपने ब्रांडों का मूल्य बढाना चाहते हैं। कुल 40 चीनी उद्यम विभिन्न स्तरों पर पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के सहयोगी, साझेदार, प्रयोजक व अपूर्ति कर्ता बने हैं, जिन में चीन के सब से बड़े इलेक्ट्रिक सूचना व दूर संचार आपरेटर चाइना मोबाइल और चीनी प्रसिद्ध घरेलू विद्युत उपकरण उद्यम हैएर समूह शामिल हैं। जो चीनी उद्यमों ने सहयोग व सहायता के साझेदारी का मौका नहीं पाया है , वे भी ओलंपिक के मौके का फायदा उठा कर अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश करते हैं । इस पहलु में चीनी अडिडास और चीनी खेल उत्पाद कंपनी लीनिन कंपनी ने विश्व के मशहूर खिलाड़ियों व टीमों को सहायता देने के तरीके से पेइचिंग ओलंपिक के मौके का इस्तेमाल कर वाणिज्य फायदा उठाने की कोशिश की ।
पेइचिंग ऑलंपिक ने न केवल चीनी उद्यमों को अपने को प्रदर्शित करने वाला मंच प्रदान किया है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नामी उद्यमों के साथ आवाजाही व सहयोग का मौका भी दिया है। चीनी मोबाइल कापरेशन ने ऑलंपिक प्रतियोगिता देखने के लिये दुनिया के इलेक्ट्रोनिक व सूचना व्यवसाय के बहुत से आला कापरेशनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है और उन के साथ सहयोग पर विचार विमर्श किया है। चीनी मोबाइल के सी ई ओ श्री वांग ज्यान यु ने संवाददाताओं को बतायाः
हम पेइचिंग ऑलंपिक के सहयोगी की हैसीयत से मौजूदा ऑलंपिक में भाग लेने के लिये बहुत से दोस्तों को आमंत्रित किया है। मुझे बहुत खुशी है कि उन सभी ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
वास्तव में लोगों का यह समान विचार है कि चीनी उद्यम ऑलंपिक में जीत प्राप्त करेंगे। क्योंकि ऑलंपिक पर पूरे विश्व का ध्यान केंद्रित है । चीनी उद्यम टीवी व वेबसाइट के जरिये दुनिया के दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ देंगे। लेनोवो के सी ई ओ श्री यांग य्वान छिंग ने कहाः
पेइचिंग ऑलंपिक सौ सालों में चीन को एक मौका देता है और चीनी उद्यमों को भी सौ सालों में एक बेहतर मौका मिलेगा । इसलिए हम इस असाधारण मौके को अपने हाथ से छूटने नहीं दे सकते ।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |