2008-08-13 16:04:37

चीनी उद्यमों का स्वर्ण पदक

इन दिनों पेइचिंग ऑलंपिक चीन की राजधानी में धुमधाम से चल रहा है और ऑलंपिक में चीनी खिलाड़ियों का लक्ष्य अधिक से अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करना है। ओलंपिक चीन में आयोजित होने से प्रेरित हो कर इधर के वर्षो में चीन के आर्थिक क्षेत्र में भी ओलंपिक लहरें उमड़ रही हैं । चीनी उद्यमों ने ओलंपिक का लाभ उठा कर स्वर्ण पदक जीतने की भी कोशिश की है, इस स्वर्ण पदक का नाम है अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा ।

7 सालों से पहले पेइचिंग ने 2008 ऑलंपिक का आयोजन अधिकार प्राप्त किया। उस समय लेनोवो कंपनी चीन के इलेक्ट्रोनिक सूचना व्यवसाय में बहुत प्रसिद्ध हो गया था , लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उन की प्रसिद्धता नहीं थी। उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश के दौरान सामना कर रही कठिनाइयों की याद में लेनोवो के सी ई ओ यांग य्वान छिंग ने कहा

उस समय , सब से बड़ी चुनौति विदेशी उपभोक्ता द्वारा चीन जैसे विकासशील देशों के उत्पादों के ब्रांड व मूल्य मानने देना थी । अपने उत्पादों के ब्रांडों को प्रसारित करने के लिए हम ने गुनों कोशिशें की थीं और इस के लिए अधिक कीमती चुकानी भी पड़ी थी ।

किन्तु सौभाग्य से पेइछिंग ने ऑलंपिक की मेजबानी के लि आवेदन में सफलता प्राप्त की । ओलंपिक की मेजबान देश बनने के चलते लेनोवो कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने का सुनहरा मौका प्राप्त किया । 2004 में लेनोवो ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक आयोजन कमेटी के साथ सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किया और अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अन्तरराष्ट्रीय सहयोग साझेदारों में से एक बन गया , यह पहला मौका है कि चीनी उद्यम ऑलंपिक के सरकारी सहयोग साझेदार बने हैं। इस के बारे में श्री यांग य्वान छिंग ने कहा

2004 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के साथ सहायता समझौते पर हस्ताक्षर करना हमारी कंपनी की हार्दिक अभिलाषा थी कि ऑलंपिक की अच्छी तरह सेवा प्रदान करने के जरिए तथा ओलंपिक मंच के सहारे अपनी कंपनी के अंतर्राष्ट्रीकरण को मुर्त रूप दिया जाए।

ऑलंपिक के साथ सहयोग ने लेनोवो को अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का विस्तार करने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिये बड़ी प्रेणा दी है।

अमरीकी फोटुन पत्रिका में इस साल जुलाई में जारी 2008 विश्व 500 शक्तिशाली उद्यमों की नामसूचि में लेनोवो 16 अरब 78 करोड़ अरमीकी डालर की वार्षिक बिक्री रक्म के साथ 499 वें स्थान पर पहुंचा और इस तरह प्रथम बार इस नामसूची में दाखिल हो गया है, जो विश्व औद्योगिक व वाणिज्य का सब से उच्च स्तर जाहिर करने वाली नामसूची मानी जाती है।

लेनोवो ऑलंपिक की तैयारी के दौरान हर संभव कोशिश की और भारी उपलब्धियां भी हासिल की हैं । कंपनी की उप सी ई ओ सुश्री ली लान ने लेनोवो की ऑलंपिक के आयोजन की अवधि में महान बिक्री कार्यवाही योजना का खुलासा किया। (रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040