2008-07-30 15:13:17

पेइचिंग के उच्च विज्ञान व तकनीक उद्यमों ने आत्मसृजन में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं हैं

पेइचिंग जोंग क्वान छुन विज्ञान व तकनीक क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी पेइचिंग में स्थित है, जहां लगभग 20 हजार उच्च विज्ञान व तकनीक उद्यम इकट्ठे हुए हैं। इधर के वर्षों में सरकार के समर्थन में जोंग क्वान छुन के विज्ञान व तकनीक उद्यमों ने न केवल आत्मसृजन के बल पर बड़े पैमाने पर नव उत्पादों व तकनीकों का अनुसंधान किया है, बल्कि उन के बहुत से उत्पाद व तकनीक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचे हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इन उद्यमों के बारे में कुछ सुनाएंगे।

  जोंग क्वान छुन विज्ञान व तकनीक क्षेत्र चीन का सब से बड़ा ऐसा औद्योगित विकास क्षेत्र है , जिस में स्वतंत्र सृजन पर विकसित अनेकों उद्यम मौजूद हैं। देश विदेश में मशहूर चीनी उद्योग यानी लेनोवो, सोहो, पेइचिंग ह्वाजी सूचना डिजिटल तकनीक कंपनी आदि उद्यम यहां से विकसित हो कर विश्व बाजार में प्रवेश कर गए हैं। उद्यमों को स्वतंत्र सृजन करने का प्रोत्साहन देने केलिये जोंग क्वान छुन विज्ञान व तकनीक क्षेत्र की प्रबंध कमेटी व चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय ने सौ श्रेष्ठ स्वतंत्र सृजन वाले उद्यम चुनने की कार्यवाही शुरू किया।

ई जी आर एस इंजिनीयरिंग कंपनी लिमिल्ड इन सौ श्रेष्ठ स्वतंत्र सृजन वाले उद्यमों में से एक है। 2005 में लेनोवो, छांगहोंग, खोनका आदि आठ चीनी कम्प्यूटर व घरेलू विद्युत उपकरण कंपनियों ने ई जी आर एस इंजिनियरिंग कंपनी समूह की स्थापना की, ताकि सीमित क्षेत्रों में विभिन्न तरहों के कम्प्युटर व घरेलू विद्युत उपकरण उद्योगों के बीच संसधानों और सूचनाओं का समान उपभोग किया जा सके तथा संयुक्त सेवा प्रदान की जा सके। ई जी आर एस कंपनी के सी ई ओ श्री सुन यू निंग ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में चीन, अमरीका, जापान, इजराइल से आये सौ उद्यमों ने ई जी आर एस कंपनी समूह में भाग लिया। उन्हों ने कहाः

ई जी आर एस कंपनी समूह के सदस्यों की संख्या 113 तक पहुंची है , जिन का चीन के आंतरिक टीवी बाजार के 85 प्रतिशत पर कब्जा हुआ है तथा कम्प्युटर , मोबाइल फोन तथा घरेलू इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के 50 प्रतिशत बाजार पर उन का आधिपत्या हुआ है । 2007 तक बाजार में ई जी आर एस कंपनी के उत्पादों की किस्में 20 से अधिक हो गयी हैं।

जोंग क्वान छुन की प्रबंध कमेटी के जोरदार समर्थन में ई जी आर एस कंपनी ने वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान बढ़ाया है। गत नवम्बर में ई जी आर एस कंपनी द्वारा पेश अंतर्राष्ट्रीय मापदंड प्रस्ताव कम्पूटर व संचार उत्पादन क्षेत्र में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मापदंड बना है।

मझोले व छोटे विज्ञान व तकनीक उद्यमों का विकास करवाने व आत्मसृजन की शक्ति बढ़ाने के लिये जोंग क्वान छुन प्रबंध कमेटी ने उद्यमों को स्वतंत्र सृजन को प्रोत्साहित करने की सिलसिलेवार नीति पेश कीं है, जिन में उद्यमों को बौद्धिक संपदा अधिकार कार्य का समर्थन देना, अहम वैज्ञानिक व तकनीकी आधारभूत संस्थापनों का निर्माण करना और उद्यमों का प्रचार-प्रसार करना आदि शामिल हैं। प्रबंध कमेटी ने न केवल वित्तीय समर्थन दिया है, बल्कि चीनी विज्ञान अकादमी, चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के साथ संयुक्त समर्थन व्यवस्था की स्थापना भी की है। (रूपा)