उद्यमों के लिये अपने उत्पादों का दाम बढ़ाना गंभीर स्थिति का सामन करने का प्रत्यक्ष तरीका है। कई उद्यमों ने ऐसा भी किया। अमरीका से आए कपड़ा खरीदारी व्यापारी जेफेरी ने आयात-निर्यात माल मेले में कई बार भाग लिया है, उन्हें बाजार में दाम के बदलाव पर गहरा एहसास हुआ।
लगभग गत साल की तिसम्बर से चीजों के दामों में स्पष्ट वृद्धि हुई है और इस में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
लेकिन अच्छी गुणवत्ता व सुविधाजनक यातायात के कारण जेफेरी फिर भी चीनी माल खरीदना चाहता है। येमन से आये खरीदारी व्यापारी मोहम्मद पिछले पांच वर्षों से हर साल मेले में आते हैं । मौजूदा मेले में वे स्क्रू खरीदना चाहते हैं। उन्हें बताया गया है कि इन वस्तुओं का दाम सिर्फ दस दिनों के भीतर प्रभावित है। उन्होंने कहाः
रनमिनबी के विनिमय दर के बदलाव के कारण माल के दाम में भी वृद्धि हुई है। अब हम कम मुनाफा कमा सकते है। हर दस दिन बाद मालों का दाम बदलेगा।
दाम की वृद्धि करने से सवाल का समाधान नहीं किया जा सकता है। बहुत से उद्यमों ने बाजार पर कब्जे के लिये अपनी उत्पादन तकनीक उन्नत की है या आत्म बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त उत्पादों का विकास कर बाजार पर कब्जा करने का निर्णय लिया है।
पूर्वी चीन के च्येनजांग प्रांत के वू यी मोटर कंपनी का मुख्य उत्पाद उद्यान में उपयोगी मशीन है। इस के मैनेजर मा रू फेइ ने कहा कि वे तकनीकी विकास के जरिये बाजार बढ़ाते हैं। उन्होंने कहाः
हर साल के आरंभ में हम नयी तकनीकी विकास योजना बनाते हैं, नए उत्पाद के जरिये बाजार की मांग बढ़ेगी और उपभोक्ता भी बढ़ जाएगी। विकास के जरिये उद्यम का विकास हो सकेगा।
क्वांग तुंग कलांज उद्योग समूह के विदेश व्यापार के जिम्मेदार व्यक्ति श्री ल्यू क्यु जोंग ने संवाददाताओं को बताया कि विश्व के सब से बड़ा माइक्रोवेव ऑवन उत्पादक के रूप में उन की कंपनी नवोदित बाजार का विकास करने की हमेशा कोशिश करते हैं । वर्तमान में कंपनी का ध्यान भारत, मध्य व दक्षिण अमरीका, अफ्रीका के बाजारों को केन्द्रित हो गया है।
ल्यू के विचार में चीनी उद्यमों के लिए अपने मशहूर ब्रांड का विकास करना चाहिये , यह विदेशों में बाजार खोलने का सब से कूंजीभूत कदम है। उन्होंने कहाः
शक्तिशाली उद्यमों के लिये क्षेत्रीय ब्रांड को विकसित कर उसे विश्व ब्रांड का दर्जा देना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ब्रांड का बड़ा प्रभाव होता है , जब कंपनी का ब्रांड विश्वलोकप्रिय हो गया , तो उस की प्रतिस्पर्धा शक्ति बहुत उन्नत होगी ।
चीनी निर्यात क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी विदेश व्यापार का ढांचा उन्नत होने का काल आ गया है । चीनी विदेश व्यापार केवल कमजोर व्यवसायों को हटा कर शहजोर उद्योगों को विकसित करने से नयी चुनौतियों का सामना करने में समर्थ हो सकेगा । इस परिवर्तन के बाद चीनी विदेश व्यापार में निर्यात की स्थिति और युक्तिसंगत होगी।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |