2008-05-21 15:42:25

हाईनान प्रांत को पारिस्थितिकी निर्माण में सफलता मिली है

हाईनान प्रांत चीन का सदाबहार पार्क माना जाता है। 2007 में हाईनान की वन ढक्कन दर 57 प्रतिशत से अधिक है। यहां 8 राष्ट्र स्तरीय वन पार्क और 69 प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र हैं। तेज आर्थिक विकास के चलते भी हाईनान में सब से अच्छा पारिस्थितिकीगत वातावरण बना रहा है। सुनिये विस्तार से।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 1999 में हाईनान प्रांत ने देश में सब से पहले पारिस्थितिकीगत प्रांत का निर्माण शुरू किया और 2007 में पारिस्थितिकी निर्माण के आधार पर प्रांत के निर्माण की रणनीति बनायी। हाईनान के विकास व सुधार ब्यूरो के उपप्रभारी श्री जु युन सान ने कहा कि अच्छा पारिस्थितिकी वातावरण हाईनान की सब से बड़ी श्रोष्ठता है और अनवरत विकास का आधार भी है।

हाईनान प्रांत की सरकार अच्छी तरह समझी है कि हाईनान की पारिस्थितिकी वातावरण का संरक्षण किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिस का अनवरत विकास पर मूलभूत प्रभाव पड़ेगा। हाईनान में उद्योगों के विकास के लिए पर्यावरण व संसाधन को बर्बाद करने से बचना चाहिए , निम्न स्तर का निर्माण व विकास नहीं करना चाहिए। योजनानुसार उद्योगों के उचित विन्यास का निर्देशन करते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने पर जोर देना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हाईनान की विभिन्न स्तरीय सरकार हमेशा आयात कार्यक्रम पर कड़ा नियंत्रण रखती रहती है और पर्यावरण संरक्षण के लिए हितकारी मुद्दों का आयात करने पर जोर देती है ।

हाईनान ने भौगोलिक स्थिति के अनुसार पूरे प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग भूमिका अदा करने की योजना बनायी है । प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में मुख्य तौर पर पर्यटन व आवास व्यवसायों का विकास किया जाता है और पश्चिमी क्षेत्र में कारोबारों व औद्योगिक परियोजनाओं का निर्माण किया जाता है। जब कि मध्य क्षेत्र को पारिस्थितिकी संरक्षण क्षेत्र निर्धारित किया गया है। श्री जु युन सान ने संकेत किया कि सरकार मध्य क्षेत्र में पारिस्थितिकीगत क्षति की पूर्ति करने पर जोर देती है। इस का व्याख्या करते हुए उन्हों ने कहाः

पारिस्थितिकीगत क्षति की आपूर्ति व्यवस्था की स्थापना बहुत जरूरी है और इसे संपूर्ण किया जाना भी चाहिये । क्योंकि हाईनान के मध्य भाग में उष्णकटिबधी वर्षा वाला वन फैला है , वहां के निवासियों में स्वेच्छे से पारिस्थितिकी संरक्षण की जागृता उन्नत करना चाहिए । मध्य क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण नागरिकों का जीवन स्तर सुधारा जाएगा तथा बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को बढ़ाया जाएगा एवं स्थानीय विशेषता वाले कृषि और पर्यटन उद्योगों का विकास किया जाएगा ।

सूत्रों के अनुसार हाईनान सरकार ने 2005 से पर्यावरण संरक्षण जिम्मेदारी व्यवस्था की स्थापना की , जिस के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों के अधिकारियों का कर्तव्य और कार्यभार निश्चित किया जाएगा और उन की जिम्मेदारी बढ़ायी जाएगी , ताकि हाईनान के परिस्थितिकी संरक्षण के लिए कानून कायदे , योजना , स्थिति के आकलन , पूंजी के निवेश तथा न्याय कार्य की गारंटी की जा सके।

हाईनान कृषि उत्पादन के विकास के दौरान पर्यावरण संरक्षण तकनीकों का जोरदार प्रसार करता है। छङ माई काऊंटी चीन की दस बड़ी कृषि प्रधान काऊंटियों में से एक है। उस के जिलाधीश श्री यांग सी थाओ ने कहा कि बहुत पहले ही हाईनान ने पारिस्थितिकीगत कृषि का विकास करना शुरू किया था। वहां गोबर खाद और गोबर गैस का प्रयोग देश में अग्रिम स्तर पर है । उन्होंने कहाः

हाईनान के पारिस्थितिकीगत व्यवसायों का आधार मजबूत है और कार्यकर्ताओं व जनता में पारिस्थितिकी संरक्षण की चेतना बहुत प्रबल है। कोई भी काम करने के दौरान पारिस्थितिकी संरक्षण को प्राथमिक स्थान पर रखा जाता है। ओर्गनिक खाद के लिए बारहों माह में हरित वनस्पतियां मिलती हैं और प्रांतीय सरकार ने किसानों में ईंधन के लिए मैथन गैस का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। वहां मैथन गैस की प्रयोग दर देश में सब से अधिक है । (रूपा)