2008-05-15 12:18:25

उष्णकटिबंध प्रदेशीय कृषि का श्रेष्ठ विकास हाईनान के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण रणनीतियों में से एक बन गया है

छङ माई काऊंटी के फल व सब्जी व्यापार संघ के प्रधान वांग मेई जी इस व्यवसाय में 20 सालों तक लगे हैं। उन्होंने कहा कि संघ किसानों को संपूर्ण सेवा प्रदान करता है।

हम किसानों को संपूर्ण सेवा प्रदान करते हैं, जिन में कृषि उत्पादन के प्रबंधन व तकनीकों का प्रशिक्षण और निर्देशन देना शामिल है , ताकि किसानों को मालूम हो सका कि वे कब , किस किस्म और किस तरह फल सब्जी उगाएंगे ।

अब हाईनान की 90 प्रतिशत सब्जी व फल उपजें हाईनान के बाहर बेची जाती हैं। स्थानीय सरकार के विचार में कृषि सहयोग संगठन इस में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। छङ माई काऊंटी के कृषि ब्यूरो के प्रधान श्री वांग शी रून ने कहा कि स्थानीय सरकार ने इन संगठनों को धनराशि का समर्थन प्रदान करना शुरू किया।

गत साल से काऊंटी सरकार उन के समर्थन के लिये हर माह 3 हजार य्वान प्रदान करने लगी। प्राकृतिक विपत्ति का सामना करने के लिए सरकार उन का समर्थन भी करती है। इस साल के शुरू में कम तापमान के दिन लम्बे होने के कारण स्थानीय सरकार ने उत्पादन संचालने के लिए संगठनों को बीस लाख य्वान का समर्थन प्रदान किया ।

छङ माई काऊंटी के जिलाधीश श्री यांग सी थाओ ने कहा कि पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक के मध्य में कुछ राष्ट्रीय कृषि मापदंडों के निर्धारण किए गये । कृषि उत्पादन का विकास भी खाद्य पदार्थों को स्वास्थ्य नुकसान लगने से बचाने की दिशा में शुरू हुआ। श्री यांग ने कहाः

अब तक छङ माई में राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुंचे कृषि फसलों की संख्या 9 हो गयी है, जो हाईनान प्रांत में सब से अधिक है। हम ने उत्पाद किस्मों व उत्पादन अड्डों को मानकीकृत किया है और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचा सकने वाले सब्जियों व फलों का खेती क्षेत्रफल 10 हजार हेक्टर तक पहुंचा ।

इस के साथ हाईनान प्रांत की सरकार कृषि संबंधी वैज्ञानिक व तकनीकी सेवा का विकास करती है और विभिन्न स्थानों में कृषि तकनीकी सेवा स्टेशनों की स्थापना भी की गयी है। छङ माई के एक कृषि तकनीकी सेवा स्टेशन में संवाददाता ने देखा कि उन के कम्प्युटर में बहुत चित्र सुरक्षित हैं, जो पौधा रोग से संबंधित है। जब किसी फसल में इस प्रकार का रोग लगा , तो किसानों को चित्र के अनुसार पता लगेगा कि उस के खेत में कौन सा रोग लगा है और किस तरह रोग का इलाज किया जाएगा । स्टेशन के जिम्मेदर व्यक्ति श्यू छ्वान ने कहा कि वे समय रहते हुए पौधा रोग व जलवायु विपत्ति की सूचना प्रदान करेंगे और किसानों को उपयोगी सेवा प्रदान करेंगे।

हमारे स्टेशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं। हर माह एक-दो बार किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है।

वर्तमान में हाईनान के उष्णकटिबंध प्रदेशीय कृषि के बाजार और ज्यादा तलाशने का काम मौजूद है। हाईनान प्रांत के कृषि विभाग के प्रेस प्रवक्ता छन योंग वांग ने परिचय देते हुए कहा कि 1998 से हर साल हाईनान शीतकालीन कृषि व्यापार मेला आयोजित करता है और हर साल दसियों लाख टन के सौदे पर अनुबंध संपन्न होता है। सरकार ने कृषि विकास के लिये विभिन्न तरहों के कदम भी उठाये हैं। उन्हों ने कहाः

हर साल सरकार बाजार की आवश्यकता की जानकारी प्राप्त करने के लिये बाहर जा कर सर्वेक्षण करती है और सिलसिलेवार परिणामों के अनुसार निर्देशक राय बनाती है और उन्हें किसानों को बताती है, इस तरह किसान सूचना के अनुसार खेती का ढ़ांचागत सुधार कर सकेंगे।

गत साल हाईनान प्रांत ने विडियो सूचना व्यवस्था की स्थापना के लिये धन जुटायी। श्री छन ने कहा कि हाईनान किसानों को अधिक लाभ प्राप्त कराने केलिये बाजार की आवश्यकता के अनुसार कृषि व्यवसाय का ढ़ांचा सुधार करेगा और कृषि के मानक उत्पादन को बढ़ाएगा तथा वैज्ञानिक व तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर देगा। (रूपा)