2008-05-08 14:17:40

हाईनान प्रांत के उष्णकटिबंध प्रदेशीय कृषि का अच्छा विकास

बड़ी मात्रा में सब्जियों व फलों के उत्पादन के कारण चीन का हाईनान प्रांत चीन का सब्जी व फल उत्पादन अड्डा माना जाता है। वहां की कृषि पैदावार न सिर्फ चीन के 100 से अधिक बड़े व मझोले शहरों को अपूर्ति की जाती है , बल्कि अमरीका, यूरोपीय संघ, रूस, जापान आदि 20 देशों व क्षेत्रों को निर्यात भी की जाती है। वर्ष 2007 में हाईनान प्रांत ने 45 लाख टन कृषि उत्पादों का निर्यात किया और 40 करोड़ अमरीकी डालर से अधिक रकम प्राप्त की थी । वर्तमान में वहां की उष्णकटिबंध प्रदेशीय कृषि का श्रेष्ठ विकास हाईनान के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण रणनीतियों में से एक बन गया है।

हनान प्रांत के रहने वाले व्यापारी श्री क्वो जी याओ ने पिछली शताब्दी के अंत में व्यापार करने के लिये विभिन्न बाजारों का सर्वेक्षण किया था । उन्हें पता चला है कि हाईनान की सब्जियों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, इसलिये वे व्यापार के लिये हाईनान आए। इस की चर्चा में उन्हों ने कहाः

यहां आने से पहले मैं ने देश के विभिन्न स्थानों के बाजारों का सर्वेक्षण किया , जिस से मुझे पता चला है कि पर्याप्त धूप पड़ने व और शीत काल में भी तापमान अपेक्षाकृत ऊंचा होने के कारण हाईनान में सब्जियों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। और उन के दाम भी दूसरे स्थानों से ऊंचे हैं। इसलिये पूंजी निवेश के लिए मैं यहां आ पहुंचा।

1999 में क्वो जी आओ ने हाईनान आकर कृषि विकास कंपनी की स्थापना की। उन्होंने चीन के भीतरी इलाके की बाजार अवश्यकता के अनुसार स्थानीय किसानों को अच्छी मुनाफा पाने वाली फसलों का उत्पादन करने का निर्देशन किया। अब उस की कंपनी के उत्पादन अड्डे में खेतों का क्षेत्रफल 200 हेक्टर पहुंचा है और फ्रांस, जर्मनी व कनाडा आदि देशों को सब्जी और उष्णकटिबध प्रदेशीय फल निर्यात किए जाते हैं।

हाईनान प्रांत के कृषि विभाग के प्रेस प्रवक्ता श्री छन योंग वांग ने कहा कि क्वो जी याओ की कंपनी जैसी कृषि उत्पादन कारोबार हाईनान में बहुत अधिक हैं, जिन के अधिकतर पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक में स्थापित हुए हैं। उसी समय हाईनान प्रांत की सरकार ने उष्णकटिबंध के उच्च गुणवत्ता वाले कृषि के विकास की नीति अपनायी और किसानों को शीतकालीन साग सब्जियों और फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हों ने कहाः

1988 के बाद प्रांतीय सरकार समझ गयी कि हाईनान प्रांत का अपना उपभोक्ता बाजार बहुत छोटा है और जनसंख्या भी सीमित है। लेकिन चीन के दूसरे स्थानों में शीतकालीन सब्जियों और फलों की खेतीबारी की कमी थी । इसलिये देश के दूसरे स्थानों को शीतकालीन सब्जी सप्लाई करने के लिए हम ने खेतीबाड़ी व्यवस्था सुधार का प्रस्ताव प्रस्तुत कर शीतकालीन कृषि का विकास करने की नीति अपनायी, और हाईनान प्रांत में सर्दियों के दिन भी पर्याप्त सुर्य किरणें उपलब्ध होने तथा अच्छी वर्षा होने की श्रेष्ठ स्थिति का लाभ उठा कर शीतकालीन कृषि का विकास किया , जिस से किसानों को बहुत लाभ मिला है ।

शुरू शुरू में संपूर्ण प्रबंधन के अभाव व कृषि उत्पादों की गुणवत्ता अलग अलग होने के कारण सिन्गल किसान की उत्पादन क्षमता बहुत कमजोर थी और वे कृषि के प्राकृतिक विपत्तियों का मुकाबला करने में अक्षम दीखे थे। इस समस्या को हल करने के लिए हाईनान ने विभिन्न विशेष कृषि सहयोग संगठनों की स्थापना शुरू की। सब से पहले हाईनान की छङ माई काऊंटी ने कुछ विशेष सहयोग संगठनों की स्थापना की , जिन में किसानों को खेतीबाड़ी तकनीकों , हानिकर कीटों का नाश करने के तकनीकों का प्रशिक्षण किया जाता है और उन के उत्पादों को खरीदने , प्रोसेसिंग करने तथा बेचने की एकीकृत व्यवस्था कायम की गयी है । (रूपा)