उद्धाटन समारोह में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने भाषणा दिया, जिसका विषय है सुधार व खुलेपन पर कायम रहते हुए सहयोग व समान विकास को बढ़ावा देना। श्री हू चिन थाओ ने कहा कि पिछले 30 सालों में चीन में सुधार व खुलापन आर्थिक के तेज विकास का आधार रहा है। भविष्य में चीन के विकास को भी इस पर निर्भर रहना चाहिए। (रूपा)