2008-04-24 09:57:06

ऑलंपियाड के लिये बाजारों के विकास से मौके का लाभ उठाया गया है

लेनोवो समूह ऑलंपिक इतिहास में सुपर प्रायोजक बनने वाला प्रथम चीनी कारोबार है। उस ने ऑलंपिक बाजार के विकास में उत्पादन बिक्री बढ़ाने के साथ साथ चीनी कारोबार होने के अपने मूल फर्ज नहीं भूला और विभिन्न तरहों के सार्वजनिक कल्याण कार्यों में भाग लिया है। अधिक से अधिक चीनियों को ऑलंपियाड में आकर्षित करने के लिये लेनोवो ने 2006 से ऑलंपियाड के लिये लेनोवो का हजारों काऊंटियों का दौरा वाला अभियान चलाया । समहू के उप महानिदेशक श्री छेन छाओ पेंग ने कहा कि लेनोवा के इस अभियान का उद्देश्य है अधिकाधिक लोगों को ऑलंपियाड से आनंद दिलाना।

हमारी आशा है कि दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी ऑलंपियाड में भाग ले सकेंगे, क्योंकि ऑलंपियाड चीनी राष्ट्र का भव्य समारोह है। हमारा कर्तव्य है कि शहरी लोगों के अलावा सरहदी क्षेत्रों के निवासियों को भी ओलिंपियाड से फायदा मिले ।

हरित ऑलंपिक 2008 पेइचिंग ऑलंपिक का वायदा है और प्रायोजकों की जिम्मेदारी भी है। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के सहयोग साझेदार के रूप में जनरल इलेक्ट्रिक हमेशा पर्यावरण संरक्षण में संलग्न रहता है। उन्होंने ने पेइचिंग ऑलंपियाड के यातायात, ऊर्जा, लाइट व्यवस्था व जल निपटारे आदि क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण तकनीकों का विकास किया है। पेइचिंग ओलिंपियाड के मुख्य स्थल यानी राष्ट्रीय स्टेडियम में वर्षा के पानी के पुनर्प्रयोग की तकनीक का विकास किया , जिस से हर घंटे में 80 टन वर्षा के पानी का पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है ।

इस तकनीत के बारे में जनरल इलेक्ट्रिक की चीनी शाखा के महानिदेशक श्री स्टेवेबेर्टामिनी ने कहा कि जनरल इलेक्ट्रिक चीन में हरित सृजन की रणनीति और ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण संबंधी तकनीक का व्याप्क प्रयोग बढ़ाएगा ताकि चीन के अनवरत विकास व हरित पेइचिंग ऑलंपिक साकार हो जाए । उन्हों ने कहाः

हमें न सिर्फ अपनी शक्ति अर्पित करने की ईच्छा है, बल्कि अपनी धनराशि व तकनीक को भी प्रदान करना चाहते हैं। ताकि हरिय पेइचिंग ओलिंपिक का लक्ष्य प्राप्त हो जाए।

सामसोंग, लेनोवो समूह और जनरल इलेक्ट्रिक आदि की भांति ऑलंपियाड के अन्य प्रायोजक, कोडाक, कोकाकोला आदि प्रायोजकों ने भी अलग अलग तौर पर चीन में सिलसिलेवार परोपकारी कार्यवाही की हैं।

ये सार्वजनिक कल्याण कार्यवाही केवल पेइचिंग ऑलंपिक प्रायोजक कारोबारों की कोशिशों की एक झलक है । वे चीन में परोपकारी कार्यवाही के आयोजन को अपना ब्रांड प्रसारित करने और अच्छा व्यापार करने का अहम तरीका मानते हैं, श्रेष्ठ ऑलंपिक उत्पाद प्रदान करके अच्छा व्यापारिक उपलब्धियां प्राप्त करते हैं । समाज उन की उपलब्धियों को परोपकारी कार्यवाही के जरिये उपभोग कर सकता है, साथ ही उसी एक जिम्मेदाराना कारोबार की छवि भी कायम की जा सकती। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री रोग्गे ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड के विभिन्न स्तरीय प्रयोजक विभिन्न परोपकारी कार्यवाहियों में भाग लेने के जरिए ऑलंपिक भावना के प्रसार-प्रचार के लिये योगदान करते ही नहीं ,बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच में उन का अपना नाम भी श्रेष्ठ दिखा सकते हैं।(रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040