2008-04-17 09:51:42

पेइचिंग ऑलंपियाड चीनी कारोबार और विदेशी कारोबारों के लिये चीनी बाजार खोलने का एक मंच बनेगा

पेइचिंग ऑलंपिक के दिन नजदीक आने के साथ साथ ऑलंपिक बाजार का विकास कार्य भी कुंजीभूत दौर में प्रवेश कर गया है। वर्तमान में पेइचिंग ऑलंपिक के प्रायोजकों का आवेदना कार्य पूरा हो चुका है और अनेक श्रेष्ठ देशी-विदेशी कारोबार ऑलंपियाड के प्रायोजक बने हैं। ये कारोबार ऑलंपियाड के लिये धनराशी, तकनीक व सेवा प्रदान करेंगे ही नहीं, बल्कि कल्याण कार्यवाही को भी सक्रिय रूप से करेंगे ताकि उन के अपने ब्रांड की प्रसिद्धता बढ़े।

वर्तमान में 63 कारोबार पेइचिंग ऑलंपियाड के प्रायोजक बने हैं, जिन में कोकाकोला, जनरल इलेक्ट्रिक, कोडाक आदि अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के 12 सहयोग साझेदार और चीनी केंद्रीय बैंक, वोलकसवागन आदि 11 पेइचिंग 2008 ओलिंपिक के सहायता साझेदार एवं हाईएर, ईली आदि 10 दूसरे दर्जे के प्रायोजक निश्चित हुए हैं। इन कारोबारों ने पेइचिंग ऑलंपिक को काफी धन, तकनीक व सेवा प्रदान की हैं, जिस से ऑलंपियाड के सूभीतापूर्ण आयोजन के लिये दृढ़ नींव डाली गयी है ।

इस के बारे में पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के बाजार विकास विभाग के प्रधान सुश्री य्वान पिन ने कहाः

इन कारोबारों ने अपने उत्पादनों व ब्रांडों के प्रचार प्रसार को ऑलंपिक प्रसार-प्रचार तथा पेइचिंग ऑलंपियाड के सिद्धांतों के साथ जोड़ा है, जिस के फलस्वरूप न केवल अपने कारोबोरों का प्रसार किया गया है , साथ ही ऑलंपिक जानकारी व भावना तथा पेइचिंग ऑलंपिक के आदर्श व भावना का भी प्रचार किया गया है। उन्हों ने ओलिंपिक के लिए असाधारण योगदान किया है ।

दुनिया में सब से बड़े विकासशील देश के रूप में ऑलंपियाड का आयोजन करने से चीन को अपनी छवि को दुनिया के सामने दिखाने का अतूल्य मौका मिला है। चीनी कारोबार भी पेइचिंग ऑलंपियाड के मौके से बड़ा लाभ उठा सकते हैं और विदेशी कारोबारों के लिये पेइचिंग ऑलंपियाड चीनी बाजार खोलने का एक मंच बनेगा।

अटोस ओरिजिन कंपनी के उप महानिदेशक श्री अडिबा ने कहा कि ऑलंपियाड का प्रायोजक बनना कारोबार की प्रसिद्धता बढ़ाने के लिये लाभदायक ही नहीं , बल्कि वे चीन में अपने व्यवसाय को तेजी भी दे सकते हैं। उन का कहना हैः

इस से अटोस ओरिजिन की प्रसिद्धता बढ़ गयी है और अधिक व अधिक चीनी कारोबारों और ग्राहकों के साथ कंपना का सहयोग हुआ है। पिछले कुछ सालों में चीन के निर्माण उद्योग में अटोस का बड़ा विकास हुआ है । हमारे विचार में पेइचिंग ऑलंपिक से चीन में हमारे अटोस का व्यवसाय और तेजी से चल सकेगा। भावी कुछ सालों में अटोस ओरिजिन कंपनी चीन को सूचना तकनीकी सेवा को बढ़ाएगा।

पेइचिंग ऑलंपियाड ने बहुत से विश्व के चोटी के शक्तिशाली कारोबारों को आकर्षित किया है। उन्हों ने इस विशाय व्यापार मंच के जरिए तरह तरह के बिक्री कार्यवाहियां कीं ,इस के जवाब में ये कारोबार पेइचिंग ओलिंपिक को सहायता दे कर चीनी समाज को भी अपना योगदान दे रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के वैश्विक साझेदार व पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले के सहयोग साझेदार के रूप में सामसोंग कंपनी ने ऑलंपियाड के मशाल धारकों को चुनने की गतिविधि आयोजित की। कंपनी ने इस काम के लिये समाज के बहुत से परोपकारी व्यक्तियों को आमंत्रित किया, जिन में आम किसान, प्राइमरी स्कूल के अध्यापक और पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ आदि भी शामिल हैं। सामसोंग की चीनी शाखा के महानिदेशक श्री पार्क युन हेयी ने कहाः

हम ने वेबसाइट में मतदान के जरिये 265 महान आम लोग चुने, जिन्होंने राष्ट्रीय विकास व सामाजिक स्थिरता के लिये बड़े उत्साह व कड़ी मेहनत का परिचय कर निस्वार्थ काम किया है। हालांकि उन के नाम चीन में ज्यादा मशहूर हैं , लेकिन इन उदात्त लोगों ने चीन के सामिजिक व सांस्कृतिक विकास के लिए योगदान किया है । इसलिये हम समझतै है कि वे चीनी जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले में भाग लेने के काबिले हैं।(रूपा)