चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकडों के अनुसार इस जनवरी व फरवरी में चीन में औद्योगिक व्यवसायों का मुनाफा 3 खरब 50 अरब य्वान रहा है ,जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 16.5 प्रतिशत बढा है। गिनती में शामिल हुए सभी औद्योगिक व्यावसायों की सालाना आय 50 लाख य्वान से अधिक है । इन व्यवसायों में विदेशी और हांग कांग ,मकाओ व थाइवान की पूंजी से संचालित व्यवसायों का मुनाफा लगभग 1 खरब य्वान रहा है ,जो 22 प्रतिशत बढा है। (रूपा)