2008-03-31 10:27:01

फूचो में रहने वाले कनाडिइन चाचा श्री ब्रैन होज

आज के इस कार्यक्रम में हम आप को दक्षिण-पूर्वी चीन के फूचो शहर में रह रहे एक कनाडा वासी का परिचय देंगे, उन का नाम ब्रैन होज है।

72 वर्षीय ब्रैन होज फूचो स्थित कनाडा के रोकी मांटन दवा कंपनी के सी ई ओ हैं। इधर वर्षों में श्री ब्रैन ने चीन व कनाडा की कंपनियों के लिये सकारात्मक योगदान किया है, इसलिये उन्हें चीन सरकार द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय मित्रता पुस्कार मिला। अपने अवकाश समय वे चीन के शिक्षा कार्यमें संलग्न रहते हैं। वे चीनी छात्रों का अंग्रेजी स्तर बढ़ाने के लिये फूचो शहर के कई स्कूलों में अग्रेजी संगोष्ठी आयोजित करते हैं। श्री ब्रैन ने कहा कि उन के बहुत से चीनी छात्र हैं, वे उन्हें चाचा के संबोधन से पुकारते हैं। संवाददाता के साथ साक्षात्कार में सब से पहले श्री ब्रैन ने नमस्ते कहते हुए हमारा अभिवादन कियाः

श्रोता दोस्तो, मैं बहुत खुश हूं कि मैं आप को चीन में जीवन बिताने और काम करने के बारे में मेरा अनुभव बताऊंगा।

बड़ी उम्र होने के बावजूद श्री ब्रैन बहुत चुस्त तुरूस्त हैं और वाक पटु भी हैं । अपनी कंपनी पर चर्चा करते हुए वे बहुत भाव विभोर हुए है और बातों का सिलसिला अटूट रहा हैः

हमारी कंपनी दवा दारू का व्यापार करती है। हमारे मुख्य काम कनाडा से पश्चिमी जिनसेंग का चीन में आयात करना और चीन में प्रोसेसिंग कर बेचना है।

फूचो में स्थित रोकी मांटन दवा कंपनी कनाडा रोकी मांटन जिनसेंग कंपनी की शाखा है, जो बहुत प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है। गत शताब्दी के 80 वाले दशक में कनाडा के बी सी प्रांत के आर्थिक विकास मंत्रालय के अंर्राष्ट्रीय व्यापार ब्यूरो के प्रभारी का पद संभालने वाले श्री ब्रैन चीन में आए थे। इसलिये सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने से चीन में हुए परिवर्तन से वे बहुत प्रभावित हुए। इस पर उन्हों ने कहाः

मेरी पहली चीन यात्रा 1984 में हुई, तब चीन बहुत गरीब और विकसित नहीं था। मैं 1987 में फिर एक बार चीन आए , तो यहां का बड़ा परिवर्तन देख कर बहुत आश्चर्य हुआ । गत शताब्दी 90 वाले दशक में चीन का और अधिक तेज विकास हो गया ।

गत शताब्दी के 90 वाले दशक में रिटाएर होने के बाद कनाडा रोकी जिनसेंग कंपनी में भाग लेने वाले श्री ब्रैन पुनः चीन आए। वे जिनसेंग बाजार का निरीक्षण दौरा करने के लिये चीन के समुद्रटतीय प्रांत जा पहुंचे थे । निरीक्षण दौरा के बाद श्री ब्रैन को पता चला कि फूचो शहर चीन के जिनसेंग उद्योग का केंद्र है। इसलिये उन्होंने रोकी दवा कंपनी के जिनसेंग का उत्पादन अड्डा फूचो में स्थापित करने की सलाह दी। उन्हों ने कहाः

जब मैं शांगहाई में काम करता था, उस समय ही मैं फूचो में कारोबार की स्थापना करना चाहता था। क्योंकि फूचो का बाजार बहुत अच्छा है और बुनियादी संस्थापन संपूर्ण है तथा श्रम शक्तियों का आधार बलवान भी है। शुरू ही में फूचो सरकार ने मेरा बड़ा समर्थन किया। उस ने मुझे तकनीकी सलाहकार प्राप्त करने की मदद दी और विभिन्न नीतियों व कानून कायदों की जानकार प्रदान की ।(रूपा)