2008-03-24 15:36:18

श्री लुन्टिएनस और चीन के बीच गहरी रिश्ता

श्री लुन्टिएनस ने कहा कि हालांकि उन्हें थ्येन चिन शहर में आए समय ज्यादा नहीं बीता है, फिर भी उन और चीन के बीच गहरी रिश्ता कायम हुई है। क्योंकि उन की पत्नी चीनी हैं, जो शांगहाई रहने वाली सुंदर लड़की हैं। 23 साल पहले श्री लुन्टिएनस की उन की पत्नी से मुलाकात हुई । शादी के बाद दोनों शांगहाई में कुछ सालों के लिये रहते रहे । लेकिन लुन्टिएनस के जॉब के कारण वे विश्व के बहुत से देशों का भ्रमण करते रहे हैं , अतः उन की पत्नी भी उन के साथ जगह जगह घूमने का जीवन बिताती रही । अपनी पत्नी के निस्वार्थ समर्थन व समझ के परिणामस्वरूप श्री लुन्टिएनस को चीनी महिलाओं की श्रेष्ठ गुणवत्ता का गहरा अहसास हुआ है।

चीनी महिला बहुत सुशील और समझदार है , वे नये बदलाव, नयी वस्तु को स्वीकार करने को तैयार रहती है, इस प्रकार की गुणवत्ता अन्य बहुत से देशों की महिलाओं में बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। एक व्यक्ति को काम को और अच्छी तरह अंजाम देने के लिये सुखमय व स्थिर परिवार की आवश्यकता है।

थ्येन चिन में कम समय रहने के कारण श्री लुन्टिएनस को थ्येन चिन के बहुत स्थानों में बड़ी दिलचस्पी बनी रही है। थ्येन चिन में स्थित प्राचीन लम्बी दीवार के भाग और ऐतिहासिक मौहल्ला क्षेत्र आदि स्थानों को जानने देखने के लिये वे अकसर जाया करते हैं। थ्येन चिन चीन के आधुनिक उद्योग विकास का सब से पुराना शहर है , यहां परंपरागत खाद्य-पदार्थ गओ पुली नाम का पकवान चीन भर में मशहूर है , इस की चर्चा करते हुए उन्होंने खुशी के साथ कहाः

एक बार मैं एक सम्मेलन में भाग लेने शहर गया, उस समय मुझे पहली बार गाओ पुली नामक पकवान खाने को मिला था , वह असाधारण स्वादिष्ट और मजेदार आया । लगभग 15 साल पहले मैं एक दोस्त के साथ पेइचिंग गया था , उसी समय भी हम गओ पुली खाना चाहते थे, इसलिये हम ने थ्येन चिन शहर जाने का फैसला किया। लेकिन घना कोहरा छाने के कारण एक्सप्रेस मार्ग को बन्द किया गया , हम नहीं जा पाए । इसलिये गओ पुली खाने का मौका मिलने पर मुझे अपार खुशी हुई।

चीन का अधुनिक उद्योग सब से पहले थ्येन चिन में पैदा हुआ है, इस के आलावा, थ्येन चिन के पेइचिंग ओपेरा, वसंत त्यौहार के चित्र और विनोद हास्या वाचन कला आदि परम्परागत चीजें भी देश में मशहूर हैं, जो विदेशियों को बहुत पसंद आता है। श्री लुन्टिएनस को लगता है कि परंपरागत संस्कृति एक शहर की आत्मा है, उन की आशा है कि थ्येन चिन अपनी परंपरागत संस्कृति का प्रसार कर सकेगाः

विदेशियों को चीन की प्राचीन संस्कृति बहुत पसंद है। उन की आशा है कि चीन व थ्येन चिन के विकास के साथ साथ यहां की पूरानी संस्कृति का संरक्षण किया जा सकेगा।

इस साल चीन का चूहा वर्ष है और चीनी लोग स्वर्ण चूहा वर्ष कहते हैं, जिस से लोगों को खुशकिस्मत की कामना होगी । साक्षात्कार समाप्त होन के समय श्री लुन्टिएनस ने रेडियो प्रसारण के जरिये हमारे श्रोताओं को नये साल में सुखमय जीवन बिताने की शुभकामना दी है।

मेरी कामना है कि नये साल में सभी विदेशी श्रोता स्वस्थ हों और काम में सफल हों।

श्रोता दोस्तो, आज के चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)