2008-02-25 14:19:14

ल्यांग निंग प्रांत ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये विभिन्न व्यवसायों का विकास किया है

इधर वर्षों में उत्तर-पूर्वी चीन में स्थित ल्यांग निंग प्रांत ने विभिन्न व्यवसायों के जरिये स्थानीय अर्थतंत्र का विकास किया है और किसानों की आय भी बढ़ाया है। अब भी ल्यांग निंग प्रांत की विभिन्न स्तरीय सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिये अधिक तरीका खोज रही हैं।

ल्यांग निंग प्रांत के उत्तर क्षेत्र में स्थित फाखू काऊंटी ने वर्ष 2001 में आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र की स्थापना की। स्थानीय जलवायु व मिट्टी की विशेषता को ध्यान में रख कर फाखू काऊंटी ने आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र में गुलदाउदी फूल आदि आर्थिक फसलों की खेती का विकास किया ही नहीं, बल्कि विदेशी पूंजी आकर्षित करके प्रोसेसिंग कारखाने व मिट्टी बर्तन कारखाने भी स्थापित किए है, जिस से किसानों की आय काफी बढ़ी है , साथ ही स्थानीय उत्पादन का तौर तरीका भी बदला है।

38 वर्षीय किसान श्री हेइ ली शिन ने संवाददाता को बताया कि उन के घर के खेतों की देखरेख उन के माता-पिता करते हैं , जब कि वह अपनी पत्नी के साथ मिट्टी बर्तन कारखाने में काम करता है। उन्हों ने कहाः

अब फाखू काऊंटी ने विदेशी पूंजी आकर्षित किया है, विदेशी उद्यमियों ने यहां कारोबार खोले , इसलिये हमारे लिये नौकरी खोजना बहुत आसान हो गया है और हमारी आय भी बढ़ गयी है, सिर्फ इस महीने में मैं ने दो हजार य्वान कमाया है , जब कि खेतीबाड़ी से मेरे घर की सालाना आय केवल पांच छै हजार य्वान है ।

ल्यांग निंग प्रांत अतीत में भारी उद्योग को महत्व देता रहता है। इधर सालों में उद्योग व कृषि के बीच संतुलित विकास के लिये ल्यांग निंग प्रांत की सरकार ने विभिन्न व्यवसायों के विकास को प्रोत्साहित किया है।

ल्यांग निंग प्रांत के फेंग छङ शहर के डा ली सू गांव इस क्षेत्र की एक आदर्श मिसाल बना है , जिस ने सामुहिक आर्थिक विकास से सभी गांववासियों को समृद्धि दिलाया है ।

डा ली सू गांव का प्राकृतिक वातावरण अच्छा नहीं है , वहां पहाड़ी क्षेत्र अधिक है । लेकिन गांव के पार्टी शाखा सचिव श्री माओ फेंग मेइ के नेतृत्व में टीला भूमि में 1 हजार 8 सौ हेक्टर के फलवृक्ष बागीचे की स्थापना की गयी, जिस से वसंत में फुल का लुत्फ उठाने और शरद में फल तोड़ने के लिए बहुत से पर्यटक आकर्षित हुए। पर्यटन आय बढ़ाने के लिये गांव ने होटल, मीटिंग केंद्र और फिल्म शहर स्थापित भी किये। इन कार्यक्रमों से डाली सू गांव के वासियों के लिए अधिक आय लायी गयी है।

अभी डा ली सू गांव के 4 सौ किसान परिवार जातीय शैली के मकानों में रहते हैं और चालीस परिवारों ने कार भी खरीदी है, जिन में ली छिंग जुन शामिल है। इधर के सालों में गांव के विकास से आए भारी परिवर्तन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहाः

मेरे घर में छह लोग हैं, हर साल हर व्यक्ति बीस-तीस हजार य्वान कमा सकता है। मेरे घर के पास चार हेक्टर की जमीन है, जिस पर हम साग सब्जी और फलवृक्ष के अलावा चीनी जड़ी बुट्टी की खेती भी करते हैं। अभी हम धनी हो गए हैं और कार खरीदी है और बंगला भी बनाया गया है।(रूपा)