2008-01-29 19:50:52

चीन जापान के साथ पूर्वी सागर की समस्या पर सक्रिय रूप से विचार-विमर्श करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 29 तारीख को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न की गई नई सहमति के अनुसार पूर्वी सागर की समस्या पर सक्रिय रूप से विचार-विमर्श करने को तैयार है।

सुश्री जांग यू ने कहा कि हमें आशा है कि चीन जापान के साथ कोशिश करके विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत कर सकेगा और इस वसंत में श्री हू चिन थाओ की जापान यात्रा आदि समस्याओं पर जापान के साथ विचार-विमर्श करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन जापान के साथ सक्रिय रूप से विचार-विमर्श करके इस समस्या का समाधान करने और दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है। (पवन)