2008-01-28 15:38:07

पेइचिंग ओलंपिक के लिए वायु गुणवत्ता गारंटी का मसौदा

दोस्तो , अगस्त की सत्रह से बीस तारीख तक पेइचिंग में ओलंपिक संबंधी वायु गुणवत्ता जांच के लिए पूर्वाभ्यास की कार्यवाही की जा रही है । इन दिनों , पूरे पेइचिंग शहर में मोटर वाहनों को एकल और युगल नम्बरों के मुताबिक सड़क पर चलने की अनुमति दी जाने लगा । आने वाले चार दिनों के भीतर पेइचिंग शहर में रोज सड़कों पर चलने वाली मोटर वाहनों की संख्या आम दिनों से तेरह लाख कम होगी , इस के दौरान पेइचिंग शहर के भीतर वायु गुणवता की जांच भी करेगा ।

अगस्त की सत्रह तारीख से पेइचिंग शहर में चार दिन के लिए मोटर वाहनों को उन के एकल और युकल नम्बर क्रम के मुताबिक सड़कों पर आने की अनुमति दी जाने लगेगा । इस प्रबंधन का उद्देश्य वर्ष दो हजार आठ पेइचिंग ओलंपिक के दौरान वायु गुणवत्ता की गारंटी के लिए जांच का पूर्वाभ्यास करना है । इस प्रबंधन से शहर में रोज मोटर वाहनों के सड़कों पर चल निकलने में कटौती की जाएगी । वर्तमान में पेइचिंग में मोटर वाहनों की कुल संख्या तीस लाख है , इस प्रबंधन से रोज केवल पंद्रह लाख मोटर वाहनों को सड़कों पर आने की इजाजत दी जाएगी । इन चार दिनों में पेइचिंग पर्यावरण निगरानी विभाग शहर के वायु मंडल में वायु परिवर्तन का सर्वेक्षण करेगा और कम मोटर वाहनों के सड़क पर आने से वायु गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करेगा , ताकि मालूम हो जाए कि कम मोटर वाहनों के सड़क पर आने से वायु गुणवत्ता के सुधार को कैसी मदद मिल सके ।

पेइचिंग शहर अब उन्नीस वें ओलंपियाड में वायु गुणवत्ता की गारंटी का मसौदा तैयार कर रहा है , जिस में मोटर वाहनों के सड़क पर निकलने में कटौती करना भी शामिल है । पेइचिंग सरकार की आशा है कि इस से वैज्ञानिक आधार तैयार किया जा सकेगा ।

पेइचिंग पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उप प्रधान तु शाओचुंग ने कहाः 2008 ओलिंपिक के नजदीक आने के साथ साथ पेइचिंग की वायु गुणवत्ता पर देश विदेश का व्यापक ध्यान हो रहा है । पेइचिंग शहर की सरकार ने सत्रह से बीस तारीख तक के चार दिनों में शहरी यातायात पर नियंत्रण करने तथा वायु गुणवत्ता की जांच आकलन करने का फैसला लिया है ।

पेइचिंग ने एक विशेष और उच्च स्तरीय ओलंपियाड के आयोजन का वचन किया । पेइचिंग ने यह वायदा भी किया है कि 2008 ओलंपिक के आयोजन के दौरान वायु गुणवत्ता संतोषजनक होगा । इस लक्ष्य के लिए पेइचिंग ने वर्ष 1998 से शहरी पर्यावरण के सुधार के लिए बहुतेरे काम किए हैं और वर्तमान में शहर की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है ।

विश्व के अन्य बड़े शहरों की भांति पेइचिंग में भी मोटर वाहनों की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है , जो पर्यावरण के प्रदूषण के लिए मुख्य स्रोतों में से एक है ।

श्री तु शाओ चुंग ने कहा कि पिछले ओलिंपिकों के आयोजन के दौरान मोटर वाहनों पर नियंत्रण के तरीके से वायु प्रदूषण को कम करने का एक अच्छा उपाय साबित हुआ है ।

उन के अनुभवों के मुताबिक पेइचिंग सरकार ने इन दिनों मोटर वाहनों के सड़क पर आने पर नियंत्रण का मसौदा तैयार किया और इस से नागरिकों के दैनिक जीवन को कम प्रभावित करने की भरसक कोशिश की । श्री तु ने कहा कि पेइचिंग नागरिक मौजूदा जांच सर्वेक्षण को पूरी तरह समझ सकेंगे । उन का कहना हैः पेइचिंग नागरिक वायु गुणवत्ता सुधारने के काम का बहुत समर्थन करते हैं , और स्वेच्छपूर्वक विभिन्न वायु प्रदूषण निपटारा कामों में भाग लेते हैं । हमें विश्वास है कि व्यापक नागरिक इस बार भी पेइचिंग सरकार की मांग पर सक्रिय रूप से मौजदा पर्यावरण सर्वेक्षण काम को बखूबी अंजाम देने की कोशिश करेंगे ।

पेइचिंग यातायात कमेटी के उप प्रधान ल्यू शाओ मिंग ने कहा कि पेइचिंग यातायात विभाग ने अच्छी तैयारी की है और नागरिकों की यातायात सुविधा के लिए रोज सार्वजनिक बसों की संख्या में वृद्धि की और इन चार दिनों में हर रोज 25 लाख लोगों को काम में लगाया जाएगा । श्री ल्यू ने कहा कि मौजूदा पूर्वाभ्यास से पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान यातायात गारंटी के लिए अनुभव जुटाया जाएगा । उन्हों ने कहा मौजूदा जांच सर्वेक्षण से नागरिकों को यह अनुभव प्राप्त होगा कि निजी कारों के कम सड़क पर आने के बाद सार्वजनिक यातायात सेवा और अच्छी होगी , जिस से वायु गुणवत्ता और बेहतर होगी , पेइचिंग में यातायात और सुगम होगा तथा पेइचिंग शहर आवास के लिए और सुविधापूर्ण होगा।