2008-01-24 14:11:13

चीन ने विश्व में सब से बड़ी एक्सप्रेस निर्माण परियोजना शुरू की है

चीन के दो प्रमुख शहर पेइचिंग और शांघाई को जोड़ने वाली यह एक्सप्रेस लाइन 1318 किलोमीटर लम्बी होगी , जिसकी अनुमानित गति प्रति घंटा 300 से 350 किलोमीटर तक पहुंचेगी । परियोजना में सकल पूंजीनिवेश 1 खरब 30 अरब य्वान होगा , जो त्रिघाटी जल-संरक्षण के बाद चीन की एक नयी सुपर परियोजना है । इस पांच वर्षीय परियोजना का निर्माण अगली जनवरी से शुरू होगा । विद्वानों के मुताबिक पेइचिंग शांघाई एक्सप्रेस लाइन खुलने के बाद पेइचिंग से शांघाई तक जाने में सिर्फ पांच घंटे लगेंगे ।