22 तारीख को आयोजित चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 9वीं जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णांधिवेशन में श्री लेगकोग को एक बार फिर प्रदेश की जन-प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया , और श्री छियांगबा फूंगछोक प्रदेश के अध्यक्ष बने ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन-प्रतिनिधि सभा का कार्यकाल पांच साल का होता है । वर्तमान सभा का प्रथम अधिवेशन 16 तारीख को ल्हासा में उद्धाटित हुआ । श्री छियांगबा फूंगछोक ने अधिवेशन को संबोद्धित करते हुए कहा कि इधर के पांच साल ऐसा समय रहा है जब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की आर्थिक वृद्धि सब से तेज़ बनी रही है और किसानों व चरवाहों को सब से अधिक लाभ मिला है । प्रदेश के आगामी पांच सालों का लक्ष्य है कि सकल उत्पादन मूल्य की वार्षिक वृद्धि दर 12 प्रतिशत रहेगी , और किसानों व चरवाहों की औसत शुद्ध आय की वार्षिक वृद्धि दर 13 प्रतिशत रहेगी । इसी दौरान जलवायु तथा जल व्यवस्था तथा सामाजिक सुस्थिरता को बनाए रखा जाएगा ।