2008-01-19 21:02:40

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में किसानों व चरवाहों के निवास परियोजना लागू की जा रही है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में वर्ष 2006 में किसानों के रिहायशी मकान सुधार परियोजना शुरू की गई , जिस से किसानों व चरवाहों निवास स्थिति सुधर गई ।

सूत्रों के अनुसार इधर के दो वर्षों में तिब्बत ने किसानों व चरवाहों के निवास परियोजना के निर्माण के लिए कुल 6 अरब 60 करोड़ य्वान का अनुदान किया । 5 लाख 70 हज़ार किसान व चरवाह सुरक्षित रिहायशी मकान में रह चुके हैं ।