पिछले पांच वर्षों में तिब्बत के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन ने रुपांतरण , विकास व स्थिरता से प्रस्थान कर स्थानीय सरकार के केंद्रीय कार्य तथा समाज के चर्चित सवालो के मद्देनजर स्थानीय आर्थिक विकास के लिए सुझाव पेश किए हैं।
तिब्बत के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की प्रदेशीय कमेटी के उपाध्यक्ष श्री छ्याओ य्वेन जुंग ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कमेटी ने छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के जरिये तिब्बत के अर्थतंत्र का जोरदार विकास करने, चीन व दक्षिण एशियाई देशों की आर्थिक व व्यापारिक सहयोग नीति को मजबूत करने, तिब्बत में जल व बिजली संसाधन का विकास करने आदि सवालों पर अनुसंधान किया। पिछले पांच वर्षों में कुल 60 से ज्यादा अनुसंधान रिपोर्टें बनायीं गई हैं और संबंधित विभागों को 1000 से ज्यादा सुझाव पेश किए गए हैं।