2008-01-10 18:43:19
तिब्बत में निवास परियोजना के लागू होने से छह लाख किसानों व चरवाहों को लाभ मिला है
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में निवास परियोजना लागू होने से अभी तक के दो सालों में कुल सात अरब य्वान की पूंजी डाली गयी है और 1 लाख 10 हजार परिवारों के लिए नये मकानों का निर्माण किया गया है । छह लाखकिसानों व चरवाहों को इस परियोजना से लाभ मिला है ।
पता चला है कि निवास परियोजना के लागू होने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न विभागों ने किसानों व चरवाहों के हितों पर पर्याप्त ध्यान दिया है । दूसरे प्रांतों और शहरों ने भी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश को निस्वार्थ सहायता प्रदान की है । निवास परियोजना कायम होने के बाद ग्रामीण और चरवाहा क्षेत्रों में बुनियादी उपकरणों के अभाव की स्थिति को बदला गया है , किसानों व चरवाहों का जीवन भी बहुत सुधरा है ।