2008-01-10 18:40:47

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विज्ञान व तकनीक में और ज्यादा पूंजी

वर्ष 2007 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने विज्ञान व तकनीक में और ज्यादा पूंजी लगाई, जिस से इस क्षेत्र में लगी पूंजी की कुल रकम 14 करोड़ य्वान हो गई।

संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2007 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने लगातार विज्ञान व तकनीक में पूंजी लगाने की शक्ति बढ़ाई है, नए समाजवादी गांवों में विज्ञान व तकनीक गतिविधि से संबंधित 70 से ज्यादा परियोजनाएं कार्यांवित कीं हैं, जिनमें तिब्बती चिकित्सा का आधुनिकीकरण, विशेषता वाले जैविक संसाधनों का अनुसंधान व विकास, नई उर्जा का अनुसंधान और श्रेष्ठता वाले खनिज संसाधनों की आरंभिक प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी गई है। इस के साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने तिब्बती चिकित्सा सूचना व्यवस्था व घाटी क्षेत्रों में पारिस्थितिकी व्यवस्था को सुधारा है, जिससे आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा मिला है।