2007 में उत्तर पश्चिम चीन स्थित सिनच्यांग में कुल दो करोड़ 64 लाख कच्चे तेल और 21 अरब 20 करोड़ घनमीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया गया , इस प्रकार सिनच्यांग चीन का सब से बड़ा तेल व गैस उत्पादक क्षेत्र बन गया है । शिनच्यांग के विभिन्न तेल कारोबारों के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि वर्तमान में शिनच्यांग के तालिम , चुनकर , तूरपान व हामी इन तीनों बेसिनों में तीन अरब 80 करोड़ टन तेल भंडारण का पता लगाया गया है , जबकि प्राकृतिक गैस की भंडारण मात्रा 13 खरब घनमीटर है ।