2008-01-09 20:32:55

तिब्बत में यातायात व परिवहन का नया ढांचा बन रहा है

इधर के सालों में चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेलवे, सड़क, वायुसेवा, आदि अनेक परिवहन के तरीके विकसित हो रहे हैं, जिससे तिब्बत स्वायत प्रदेश में परिवहन के नेट-वर्क का नया ढांचा बन रहा है।

सूत्रों के अनुसार, छिंगहाई-तिब्बत रेलवे खुलने के बाद एक साल में तिब्बत में आने वाले के लोगों और माल की परिवहन शक्ति भी बढ गई है, जिससे पहले का परिवहन ढांचा बदल गया है। रेलगाड़ी और हवाई जहाज तिब्बत में आने-जाने का मुख्य वाहन बन गया है, सड़क पर तिब्बत स्वायत प्रदेश में यात्री व माल का वितरण किया गया है।