2008-01-09 18:03:04

तिब्बत में सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था का ढ़ांचा आम तौर पर कायम हो गया है

इधर के वर्षों में चीनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने श्रम प्रतिभूति कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं और सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था का ढ़ांचा आम तौर पर कायम किया है।

7 तारीख को आयोजित तिब्बती श्रम व सामाजिक प्रतिभूति कार्य सभा से मिली खबर के अनुसार पिछले पांच सालों में तिब्बत ने और एक लाख लोगों को नौकरी प्रदान की है। तिब्बत में शहरों व कस्बों में बेरोजगारी की दर 4.5 प्रतिशत के भीतर नियंत्रित रही है। वर्ष 2007 में तिब्बत में 95.4 प्रतिशत स्नातक छात्रों को रोजगार मिला है। इस के साथ तिब्बत ने श्रम अनुबंध व्यवस्था बढ़ाने, पेंशन बीमा व्यवस्था संपूर्ण करने तथा समूचे नागरिकों में चिकित्सा बीमा फैलाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।