2007-12-26 16:22:08

आने वाली पीढ़ियों के लिये अच्छा वातावरण का निर्माण किया जाए

7, नवम्बर की सुबह को जोरदार धमाके के साथ दसियों 30 मीटर ऊंची सीमेंट उत्पादन निर्माणों को क्षण में भग्न कर गिराया गया। इस तरह भारी प्रदूषण और ऊंची ऊर्जा खपत वाले नौ सीमेंट उत्पादन लाइनें विस्फोट के जरिए हटायी गयी हैं । उन के स्थान पर सीमेंट उद्योग के नये मिसाली क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। इस से 60 दिन पहले ,चीन में सब से बड़ा पैमाने वाली छोटा ताप-बिजली घरों को बंद करने की कार्यवाही शानतुंगग प्रांत के जी बाओ, जाओ ज्यांग, जी निंग, तुंग यिंग और पिन चो आदि शहरों में की गयी , जिस से 121 भारी प्रदूषण देने तथा ऊंची ऊर्जा खपत करने वाले छोटे ताप बिजली घर बन्द किए गये । अब आप सुश्री श्याओ थांग द्वारा लिखी रिपोर्ट सुनिये।

ऊंची ऊर्जा खपत और भारी दूषण देने वाले उपक्रमों के निपटारे काम में शान तुंग प्रांत ने क्यों इतना व्यापक व कड़ा कदम उठाने का फैसला किया?इस पर शानतुंग प्रांत के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उपप्रधान श्री श्यू कांग ने कहाः

आर्थिक व सामाजिक विकास में इन छोटे उपक्रमों ने कुछ भूमिका अदा की थी। किन्तु आर्थिक विकास के साथ साथ उन से उत्पन्न हुआ प्रदूषण उन के योगदान से अधिक साबित हुआ है, इसलिये हम ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया।

ऊंची ऊर्जा खपत व भारी प्रदूषण वाले उपक्रमों को बंद करने के दौरान शान तुंग प्रांत ने विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के बारे में मापदंड को भी कड़ा कर दिया है। सरकार ने साफ व पर्यावरण संरक्षण वाली परियोजनाओं को आकर्षित करने और भारी प्रदूषण वाली परियोजनाओं को उस की अधिक पूंजी व बड़ा पैमाना होने पर भी स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है। शान तुंग प्रांत के वैदेशिक व्यापार व आर्थिक सहयोग विभाग के उपप्रधान श्री मेंग जेन शिन ने कहाः

वर्तमान में आयात की जाने वाली सभी अहम परियोजनाओं का पर्यावरण के लिए आकलन करना लाजिमी है । मुझे लगता है कि ऐसा करना शान तुंग प्रांत के विकास के लिये लाभदायक होगा।

इन दिनों , शान तुंग प्रांत के जाओ ज्यांग शहर के सांग छुन गांव में 300 से अधिक पुराना प्लास्टिक प्रोसेसिंग उपक्रमों को भी बंद किया गया, जिन का कुल वार्षिक उत्पादन मूल्य 3 करोड़ 20 लाख य्वान अधिक हैं, जो इन उपक्रमों पर आश्रित स्थानीय लोगों के लिये एक बहुत दुखदायी बात भी है। पिछले दस सालों में इन प्रोसेसिंग उपक्रमों से स्थानीय लोगों ने काफी धन कमाया था । लेकिन उन से उत्पन्न भारी प्रदूषण से वहां के जीवन पर्यावरण को बड़ा खतरा भी लाया गया , उन की चिमनियों से रोज काली काली गाढ़ी धुंए उगलती रही थीं । इसलिये स्थानीय सरकार ने उन्हें बंद कर आधुनिक कृषि पुनः शुरू करने और प्रदूषित परियोजना हटाने का फैसला किया।

अब आप ने सुना है , वह शान तुंग प्रांत के छिंग थाओ शहर के विन छ्वान गांव का पवन बिजली संयंत्र के काम करने की आवाज है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040