2009-03-30 16:57:18

हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न श्रोताओं के पत्र

अब आप के सामने है बिलासपुर छत्तीसगढ के चुन्नी लाल कैवर्त का पत्र . श्री चुन्नी लाल कैवर्त हमारे पुराने नियमित श्रोता हैं , उन्हों ने समय समय पर हमें पत्र लिख कर हमारे कार्यक्रमों पर समीक्षाएं कीं , जो हमारे लिए बहुत लाभदायक है । इस बार के पत्र में चुन्नी लाल भाई ने क्या बताया है?

सी .आर .आई अब विश्व व्यापकता , प्रसारण अवधि , उत्तम रिशेप्शन , कार्यक्रमों की गुणवत्ता और समाचारों की निष्पक्षता , रिपोर्टों की विश्वसनीयता की दृष्टि से नम्बर वन रेडियो स्टेशन बन गया है । सी आर आई का श्रोताओं के प्रति तथा श्रोताओं का सी .आर .आई के प्रति अटूट संबंध और प्यार है ।

तिब्बत की यात्रा कार्यक्रम में तिब्बती गायक तानचुङ तथा तिब्बती कला मंडली का परिचय , आप से मिले में ल्हासा स्थित नेपाली व्यवसायी श्री रचनाकुमार दूधार से तिब्बत के विषय में आप की बातचीत बड़ी रोचक एवं शिक्षाप्रद लगी । सांस्कृतिक जीवन में चीन के मशहूर चित्रकार श्री व्हाङ को झङ का परिचय , जीवन और समाज में चीन में पारिवारिक शिक्षा तथा चीन का भ्रमण में मध्य दक्षिण प्रांत हुनान प्रांत के पुराना एव ऐतिहासिक शहर फङह्वांग और चुचांग नदी का भ्रमण बहुत ही मनोरम , रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगा । उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के लिए सी .आर .आई परिवार को मेरी हार्दिक बधाई और धन्यावाध .

भागतपुर बिहार की नजनी हसन ने अपने पत्र में कहा कि समाचारों के बाद साप्ताहिक कार्यक्रम चीन का भ्रमण सुना , हम लोगों को बहुत पसंद आया , जिस में चाओ ह्वा दीदी ने पेइचिंग में 2008 में होने वाले ओलिंपिक खेल के संदर्भ में पेइचिंग की पुरानी गलियों को किस तरह नया रूप देने एवं पर्यटन पर आने वाले लोगों की सुविधा हेतु चर्चा बहुत पसंद आया । साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में निर्माण व सुधार में छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग एवं चीन के तिब्बत व नेपाल आदि को व्यापार करने में कितना सहायता हो सकने के बारे में रिपोर्ट पसंद आया , इस संदर्भ में मैं जरूर कहूंगी कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग चीन के लिए स्वर्ण पुल है ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के इम्तियाज एहमद मंजर ने पत्र में अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं आशरा इंडिया परिवार का मैनेजर हूं और हमारे आशरा परिवार में सभी समान व वस्तु को उचित मूल्य पर किस्तों में दिये जाते है, हमारे परिवार में गुलाब मीट मसाला , मुर्ग मीट मसाला और धनिया पाउडर जैसे मसालों को भी कामी स्वाद जैसे मसालों को प्यार किया जाता है । और हमारे एरिया में गुलाब मीट मसाला बड़े धूम धाम से बिक्री हो रही है ।

इम्तियाज एहमद मंजर भाई को हम बधाई देना चाहते हैं कि उन का मसाला व्यवसाय धूमधाम से चल रहा है और हमारी कामना है कि आप का यह व्यवसाय और फलता फुलता रहेगा । आप ने पत्र में आगे कहा कि हमारे आशरा परिवार में सभी लोग सी .आर .आई के कार्यक्रम को रोजाना नियमित रूप से सुना करते हैं , आप के कार्यक्रम ज्यादातर ज्ञान विज्ञान , आप का पत्र मिला , आप की पसंद आदि हमारे क्लब के सदस्यों को बहुत लोकप्रिय हैं । जैसे आप के कार्यक्रम को हम सभी सदस्य बड़े धूमधाम से सुन रहे हैं , तो हमारे क्लब को भी आप के सी .आर.आई कार्यक्रम में अवश्य शामिल करें ।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के परस राम श्रीवास के पत्र से यह अंश का उद्धरण हैः

आप के द्वारा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में जानकारी देने केलिए अलग से कार्यक्रम आज का तिब्बत से मनमोहक और अनूठे कार्यक्रम है , आप के द्वारा इस रोचक कार्यक्रम को बेहतर रखने में आप की अथक मेहनत तथा लगनशीलता का परिणाम लाखों श्रोताओं के दिलों की धड़कन है । आप के इस कार्यक्रम से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की आर्थिक विकास कार्यों , शिक्षा कार्यों तथा उन के अद्भुत जीवन शैली के अलावा वहां के प्राचीन बौध मठों एवं बौध लामाओं के पूजा पाठ , प्रार्थना , आराधना तथा रोचक कर्म कांडों के बारे में रोचक जानकारी मिलती है और वहां के इस क्रिया कलापों को सुन कर अद्भुत व मनोरथ लगता है ।

शेरगंज सासाराम बिहार के कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं ने श्रोता वाटिका में संवादक की बात की आलेख को पढ़ा , मुझे बहुत ही पसंद आया , मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई कि चंद्रिमा बहन जी ने हिन्दुस्तान आ कर हमारे पर्व त्यौहार के बारे में जानकारी भी प्राप्त की और उस के त्यौहार का आनंद भी उठाया , वास्तव में जब इंसान अपना देश छोड़ कर किसी दूसरे देश में प्रवेश करता है , तो उस के अपने देश केबारे में भी कुछ ऐसी यादें आती है , जो बीते हुए पलों को याद दिलाती है । वास्तव में जीवन का सफर ऐसा है कि जाने के बाद भी उस की याद हमेशा आए । आप ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक साल में अध्ययन करके बहुत जल्दी लौट गई , खैर यहां के बारे में आप को जानकारियां प्राप्त हुई है । आप के यहां से जो भी पत्रिका हो या मैगजिन मुझे प्राप्त हुआ , उसे मैं बहुत ही दिलचस्पी से पढता हूं । आशा है कि आप के यहां से और भी पत्रिका प्रसारित हो ।

वलीदपुर मऊ के जावेद अख्तर ने अपने पत्र में कहा कि हम सी .आर .आई हिन्दी सेवा के नियमित श्रोता हैं और हमारे क्लब के सभी सदस्य नियमित रूप से कार्यक्रमों को सुन रहे हैं . और चीन के विषय में अधिक से अधिक जानकारी इक्ट्ठा कर रहे हैं । चीन की सामाजिक , आर्थिक , राजनीतिक व भौगोलिक परिस्थितियों को बड़े ही विस्तार से बताया जाता है । चीन के साथ ही साथ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं । इस के लिए हम सभी सदस्य आप के आभारी है ।