2009-03-17 18:08:29

चीन में क्रेडिट कार्ड की प्रणाली

नोएडा उत्तर प्रदेश के नवीन कुमार पूछते हैं कि चीन में क्रेडिट कार्ड बाजार कैसा है?

चीन में क्रेडिट कार्ड का बाजार तेजी से बढ रहा है।रिपोर्टो के अनुसार क्रेडिट कार्ड देश में आवास ऋण के बाद सब से तेज गति से बढ़ने वाला वित्तीय उत्पाद है और अभी तक चीन के विभिन्न बैंक 96 करोड़ क्रेडिट कार्ड वितरित कर चुके हैं।

चीन में क्रेडिट कार्ड के वितरण का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय,मूल्यवर्द्धित उत्पादों एवं सेवाओं के व्यापक तंत्र तक पहुचाना सुनिश्चित करना है।क्रेडिट कार्य आज के भौतिक युग में विशेषकर मध्य व उच्च वर्ग में काफी प्रचलित हो गया है।इस का क्रेज बढ़ते बढ़ते अब छोटे शहरों और कस्बों तक भी फैल गया है।इस बाजार पर नजर रखने वालो का मानना है कि केडिट कार्ड जारी करने वाली ज्यादातर कंपनियों या बौंकों का महानगर एवं बड़े शहरों के बाजारों का टार्गेट लगभग पूरा हो चुका है औऱ यही कारण है कि उन्हों ने अब छोटे नगरों और कस्बों का रुख करना शुरू कर दिया है।

क्रेडिट कार्ड एक सुविधाजनक,अपेक्षाकृत सुरक्षित और आपातकाल में समय पर मदद करने वाला माध्यम साबित होता है।अगर आप समय पर बैंक को नियत समय पर ऋण का भुगतान कर दे रहे हैं तो ब्याज दर भी अधिक नहीं देना होता।इस क्रेडिट कार्ड का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहिए।

सीतामढ़ी बिहार के मोहम्मद जहांगीर पूछते हैं कि सी आर आई से सब से पहले किस भाषा में और कितनी देर का प्रसारण हुआ? मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के मुहमद शाहिद अंसारी का सवाल इस से संबंधित है।सवाल है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल से कब से प्रसारण शुरू हुआ?औऱ इस समय कितने भाषा में कार्यक्रम पेश किए जाते हैं?

दोस्तो,सीआरआई की स्थापना तीसरी दिसम्बर 1941 को उत्तर पश्चिमी चीन के यान-आन क्षेत्र में हुई और तब से ही उस ने प्रसारण आरंभ किया।शुरू में उसे "यान-आन सिनह्वा रेडियो स्टेशन"का नाम दिया गया था।1950 में इस नाम को बदलकर "रेडियो पेइचिंग " रखा गया।

फिर 18 अप्रैल 1978 को उस ने वर्तमान नाम या चाइना रेडियो इंटरनेशनल का नाम धारण कर लिया।

सीआरआई ने जापानी में कार्यक्रमों के प्रसारण से अपना कार्य शुरू किया।शुरूआती दौर में वह सिर्फ 15 मिनट का रोजाना जापानी कार्यक्रम प्रसारित करता था।अब जापानी प्रसारण

सीआरआई के 38 विदेशी भाषाओं में प्रसारणों में से एक है औऱ उस का रोजना प्रसारण समय 6 घंटों तक पहुंच चुका है।

सीआरआई चीन में विदेशों के लिए 38 विदेशी भाषाओं और विदेशों में रह रहे चीनियों के लिए चीनी भाषा या हान भाषा तथा 4 स्थानीय बोलियों में प्रसारण करने वाला एकमात्र सरकारी रेडियो है,जिस का लक्ष्य विदेशों को चीन के बारे में जानकारी और चीन को विदेशों के बारे में जानकारी देने से चीनी जनता औऱ विदेशी जनता के बीच मैत्री व समझ को बढाना है।इस समय यह रेडियो विदेशों के लिए प्रतिदिन 421.5 घंटों के कार्यक्रम प्रसारित करता है।

सीतामढ़ी बिहार के अतुल कुमार, हेमन्त शुक्ला, सुमन कुमार झा, मदन मिश्र, मोहम्मद शाकिर हुसैन, रामबाबू पासवान, अनिल कुमार मेहता का सवाल है कि चीनी विद्यालयों में खेलकूद के विकास हेतु सरकार का कोई योजना है?

चीन में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य को भारी महत्व दिया जाता है।प्राइमरी स्कूल से विश्विविद्यालय तक खेलकूद कोर्स होते हैं और हफ्ते में कम से कम ऐसे दो कक्षाएं चलती हैं।हर शैक्षिक सत्र के अंत में विद्यार्थियों को खेलकूद की परीक्षा में भाग लेना है,ताकि खुद को निर्धारित संबधित मापदंडों पर खरा उतरा साबित कर सके।अगर विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो जाए,तो इस का उन के आगे पढने पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ेगा।

चीनी राजकीय शिक्षा मंत्रालय के नियम के अनुसार प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के छात्रों और छात्राओं को खेलकूद कक्षाओं को छोड हर रोज स्कूलों में खेलकूद के लिए कम से कम एक घंटे का समय मिलने की गारंटी है।