2009-03-16 18:01:58

श्रोताओं के विचार

 चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता के तहत जेन्यु के चीनी भाषा के निर्देशक एवं प्रोफेसर श्री हेमन्त कुमार से आप का इंटरव्यू बहुत ही उत्तम और सार्थक लगा , जिस के लिए बहुत बहुत धन्यालाद ।

चुन्नी लाल कैवर्त को बहुत बहुत धन्यावाद है कि आप ने हमारे हिन्दी कार्यक्रमों और श्रोता वाटिका के सुधार के लिए सुझाव पेश किए । हम आप के सुझाव पर जरूर ध्यान देंगे । आप के नए पत्रों के इंतजार में।

अब आप के सामने खाम्माम आंध्र प्रदेश के एस. रवि कांठ का पत्र । उन्हों ने कहा कि मैं सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण का नया और नियमित श्रोता हूं । आप के सभी कार्यक्रम बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक होता है । विश्व समाचारों में ताजा ताजा समाचार , सामायिक रिपोर्टों की विस्तृत चर्चा अच्छे लगते हैं ।

आप से मिले , जीवन और समाज , आप की पसंद , चीनी बोलना सीखे , तिब्बत की यात्रा , चीन में सुधार व निर्माण , चीन की अल्प संख्यक जाति , सांस्कृतिक जीवन , खेल जगत , विज्ञान ,शिक्षा व स्वास्थ्य , सवाल जवाब , चीनी गीत संगीत आदि कार्यक्रम मेरे पसंदीदा कार्यक्रम हैं ।

मैं सी .आर .आई हिन्दी के अलावा सी .आर .आई अंग्रेजी , सी .आर .आई ऊर्दू , सी आर आई तमिल , बंगली व सी .आर .आई नेपाली के कार्यक्रम भी सुनता हूं । आजकल सी .आर .आई अन्य विदेशी प्रसारणों से बेहतर कहा जा सकता है । अन्य विदेशी प्रसारण केन्द्रों में कम समय में ही हिन्दी भाषा का प्रसारण होता है । लेकिन सी .आर.आई अपने कार्यक्रम कई बार प्रसारित करके श्रोताओं को मनोरंजन करती है , यह काफी सराहनीय है ।

रवि कांठ का पत्र पढ़ कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि वे सी.आर.आई के हिन्दी कार्यक्रम के अलावा सी .आर .आई के अंग्रेजी , ऊर्दू , बंगाली ,तमिल और नेपाली प्रसारण भी सुनते हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं । यद्यपि रवि कांठ हमारे नए श्रोता मित्र है , तद्यापि वे सी .आर .आई के इतने ज्यादा भाषी रेडियो प्रसारण सुनते हैं , जो हमारे लिए एक प्रेरणा की बात है । हम उन का अपने नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा भी करते हैं कि वे सी.आर .आई के इन प्रसारण सेवाओं के बारे में अपनी उपयोगी मत लिख कर भेजेंगे।

रांची झाड़खंड की हमारे श्रोता बहन सुनीता हेभरोम ने हमें लिख कर यह चर्चा की है कि सी .आर .आई के हिन्दी विभाग में काम करने वाले सभी सदस्य एवं वनिता , चंद्रिमा , शाओ थांग तथा अन्य मित्रों को मेरा सुदूर का प्यार भरा नमस्कार । मैं इधर भलेचंगे ही हूं , आप भी पेइचिंग में हंसते गाते जीवन व्यतीत कर रहे हैं । मैं और मेरे पति दोनों ही सी .आर .आई के कार्यक्रम मन लगा कर सुनते हैं , बाकी समय एफ एम पर चीनी संगीत सुनते हैं , चीनी संगीत भारत में स्पष्ट सुनाई पड़ता है , हम चीनी भाषा नहीं समझ पाते हैं , पर चीनी संगीत इतना प्यारा है कि हमारे कान से हो कर दिल में उतर गया है । हम बहुत ही पसंद करते हैं । हिन्दी विभाग के कार्यक्रम तो बेमिसाल है ही , बेजोड़ भी है । चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सेवा जितनी तारीफ करते हैं , वह बहुत ही कम है । चीन एक धनी देश है, वहां के नागरिक बहुत ही अनुशासन में रह कर चीन को आगे बढ़ा रहे हैं । मुझे चीन से बहुत प्यार है और सी.आर .आई से बहुत प्यार है ।

सुनीता हेभरोम बहन जी , हम आप और आप के परिजन का हार्दिक स्वागत करते हैं , आप लोग होटल चलाने के अवकाश समय सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण तथा चीनी गीत संगीत बहुत चाव से सुनते हैं । जान कर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई है । आप के प्यार भरे पत्र से हम बहुत प्रभावित हुए हैं , कामना है कि आप सपरिवार भी हंसते गाते सुखमय जीवन बिताते रहें ।

अब नारनौल हरियाणा के उमेष कुमार शर्मा का पत्र सामने है , श्री उमेष कुमार शर्मा सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के पुराने नियमित श्रोता हैं । आप लम्बे समय से बराबर हमें पत्र लिख कर सी .आर.आई के विभिन्न हिन्दी कार्यक्रमों पर समीक्षा करते हैं , जिस से हमें अपने कार्यक्रमों पर श्रोताओं की ठोस राय मालूम होने में मदद मिली । इस के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद ।

इस बार आप ने पत्र में लिख कर कहा कि कार्यक्रम तिब्बत की यात्रा में शाओ थांग जी ने शिकाजे प्रिफेक्चर की चांग ची काऊंटी के संदर्भ में हमें विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की , इसी कार्यक्रम में होंह नदी की घाटी पर सुनवाया गीत बेहद कर्णप्रिय लगा । इसी कार्यक्रम में शिकाजे की प्रमुख फसल लहसून की खेती के बारे में भी जाना , आप तिब्बत की यात्रा कार्यक्रम में अनूठी और रूचिकर जानकारी हमें प्रदान कर रही हैं , इस के लिए हार्दिक धन्यावाद ।

सांस्कृतिक जीवन में तन ह्यू छुआ के बारे में जानकारी प्राप्त की , उन के संगीत के प्रति समर्पण से उन की प्रतिभा के बारे में पता चला है , जानकारी अच्छी लगी ।

सांस्कृतिक जीवन में वंकत जी ने हमें चीनी व विदेशी फोटोग्राफरों की आंखों में देखा तिब्बत शीर्षक से रोचक जानकारी प्राप्त की । फोटो प्रदर्शनी के विषय में जाना । मेरे विचार में इस प्रदर्शनी से सच्चे , सुन्दर और रहस्यमय तिब्बत के विषय में जानने का अवसर मिलेगा । िस से यहां के स्वरूप की वास्तविक तस्वीर हमारे समक्ष आएगी । तिब्बत चूंकि प्राकृतिक रूप से सुन्दर है , इस से यहां के प्राकृतिक दृश्यों के विषय में जानना रोमांचकारी अनुभव रहेगा ।