पहले ,आप के सामने है मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के आशारा फुन हक का पत्र उद्धरण ।
श्री आशारा फुन हक ने अपने पत्र में कहा है कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं तथा हमारे क्लब के सभी चार सौ 16 सदस्य आप के प्राग्राम को बड़े ध्यानपूर्वक सुनते हैं । हमारे क्लब की बैठक में सी .आर.आई से प्रसारित कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ , जिस में आज का तिब्बत कार्यक्रम को काफी सराहा गया तथा अन्य सभी कार्यक्रम भी अच्छे बताए गए । फेरबदल की बात पर सारे सदस्यों ने कहा कि सी .आर .आई से एक ऐसा प्राग्राम शुरू किया जाए , जिस में श्रोता के जन्म दिन या कोई ऐसा संदेश प्रसापित हो , जिस से एक श्रोता किसी दूसरे श्रोता तक रेडियो के मार्फत पहुंचा सके । यह तो हमारे 416 सदस्यों वाले क्लब श्रोता की राय है ।
खेल जगत में युवाओं में क्रिकेट की रिपोर्ट काफी रोचक व संतोषप्रद लगी । हां ,यह सच है कि क्रिकेट खेल में समय ज्यादा बर्बाद होता है , क्रिकेट का नशा तो भारत की युवा पीढ़ियों पर इस कदर छाया रहा कि अपनी सुधबुध सब को खो दिए है ।
आशारा फुन हक और उन के क्लब के 416 सदस्यों को कोटिकोटि धन्यावाद है कि आप के इतने ज्यादा श्रोताओं का क्लब सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों को बहुत पसंद करता है और कार्यक्रम सुधार के लिए सुझाव भी दिए है । क्रिकेट के बारे में हमारी राय है कि वह भारत जैसे अनेक देशों में एक बहुत लोकप्रिय खेल है । यह खेल एक अच्छा व्यायाम है , जो मनोरंजन , स्वास्थ्य और केरियर के लिए बहुत हितकारी है , वास्तव में खेल अपने आप में कोई बुरा काम नहीं है । हां , जैसे कुछ लोगों ने इंगित किया है कि अगर खेल में हद से ज्यादा समय बर्बाद किया जाता है , तो थोड़ा बेहतर नहीं है । किसी भी खेल मनोरंजन में संयम रहना जरूरी है ।
यह है ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास का पत्र । उन्हों ने पत्र में सी .आर .आई के कार्यक्रमों पर इस तरह चर्चा कीः आज का तिब्बत कार्यक्रम के अन्तगर्त तिब्बती प्रोफेसर सीरोलिया से वार्ता दिलचस्प था । चीन के तिब्बत के संबंध में अधिक जानकारी के साथ चित्र प्रदर्शनी में विशेष रोचक चित्र प्रस्तुत किया गया । 100 से ज्यादा फोटोग्राफरों ने ये चित्र खींचे ,जो एक काफी तारीफ के काबिले है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शिक्षा का बहुत विस्तार हुआ है ,चीन की केन्द्रीय सरकार ने तिब्बत के क्षेत्र में काफी सहयोग दिया है ।
चीन में चीन सरकार ने महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए बड़ी कड़ाई से समर्थन किया और उन की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है।
दीपक कुमार दास हमारे हिन्दी सेवा के पुराने और नियमित श्रोता हैं और बड़े सक्रिय रूप से सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं । सी .आर .आई कार्यक्रमों के बारे में उन की रायें हमारे लिए काफी मददगार सिद्ध हुई , हमें आशा है कि आप आगे भी समय समय पर हमें लिख कर भेजेंगे और हमारी दोस्ती और मजबूत होगी ।
अब हमारे पास लखउन उत्तर प्रदेश के रविन्द्र कुमार का पत्र । उन्हों ने कहा कि हमारे समस्त पारिवारिक सदस्य एवं क्लब सदस्य चाइना रेडियो इंटरनेशनल हिन्दी सेवा को सुनना बहुत पसंद करते हैं । क्योंकि इस की सहायता से हमें अपने प्रिय देश चीन की सभ्यता , संस्कृति , राजनीति , इतिहास व प्रगति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है । हम सब क्लब सदस्य चाहते हैं कि हमारा प्यारा चाइना रेडियो इंटरनेशनल भारत और चीन के बीच परस्पर मित्रता , सहयोग और आर्थिक संबंधों का विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करें ।
आप का प्रसारण काफी साफ , स्पष्ट व अच्छा सुनाई देता है , एवं कार्यक्रमों का स्तर भी पहले की अपेक्षा बहुत बढि़या और उपयोगी हो गया है ।
हम सभी क्लब सदस्य यह कामना करते हैं कि विश्व के समस्त देश अपने समस्त परमाणु हथियारों को नष्ट कर दें और दुनिया के गरीब देशों के लोगों की भलाई व उन्नति के लिए मिल कर कार्य करें ।