2008-12-23 12:19:07

विश्व की सब से बड़ी बुद्ध मूर्ति

मऊनाथ भांजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज और जीशान अहमद फैज आदि मित्रों ने पूछा कि पेइचिंग ओलंपिक 2008 में कितने तमाशाही भारत से चीन जाएंगे और विश्व की सब से बड़ी बुद्ध प्रतिमा किस देश में है ।

2008 पेइचिंग ओलंपिक में भारत से कितने दर्शक चीन आये हैं , इस के बारे में हमारे पास आंकड़े नहीं है। लेकिन भारत से 56 खिलाड़ियों ने पेइचिंग ओलंपिक में भाग लिया है, जिन्हों ने एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते हैं , जो भारत के ओलंपिक इतिहास में अभूतपूर्व है ।

जहां तक विश्व में सब से बड़ी बुद्ध मूर्ति का सवाल है , वह चीन में स्थित है । विश्व की सब से बड़ी बुद्ध मूर्ति दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत में बहती मिनचांग नदी के तट पर खड़ा ल्येशान बुद्ध मूर्ति है , वह 71 मीटर ऊंची है । ल्येशान मूर्ति के बाद विश्व की दूसरी बड़ी बुद्ध मूर्ति अफगानिस्तान में निर्मित बामियांग बुद्ध प्रतिमा थी , लेकिन विश्व की इस प्राचीन महा बुद्ध मूर्ति तालिबान द्वारा बारूद से उड़ायी गयी , जो अब नहीं रही । बामियांग प्रतिमा 58 मीटर ऊंची थी , उस के साथ एक दूसरी मूर्ति 38 मीटर थी ।

चीन के सछ्वान में स्थित ल्येशान बुद्ध मूर्ति तीन नदियों के संगम स्थल पर ऊंची खड़ी चट्टान को तराश कर बनायी गयी है , समूची मूर्ति 71 मीटर ऊंची है , उस के सिर की ऊंचाई 14.7 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर , कंधे की चौड़ाई 28 मीटर और एक कान की लम्बाई 7 मीटर है । उस के पांव इतने विशाल है, जिस पर सौ लोग बैठ सकते हैं । वह नदी के तट पर बैठी हुए नदी की तेज जल धारा को निहारती सी दिखाई देती है । एक पहाड़ को काट तराश कर एक मूर्ति बनायी गयी है , वह वाकई एक आश्चर्यजनक काम है । यह काम चीन के थांग राजवंश के खाईयुन काल में यानी सन् 713 से शुरू हुआ और 90 साल बाद सन् 803 में इस का निर्माण पूरा हो गया था ।

प्राचीन बुद्ध मूर्ति के अलावा चीन में कुछ स्थानों में अब ऊंची ऊंची बुद्ध मूर्तियां भी बनायी गयी हैं। लुशान काऊंटी के लिंगशान पर निर्मित बुद्ध प्रतिमा 108 मीटर ऊंची है , जिसे विश्व की सब से ऊंची बुद्ध मूर्ति मानी जा सकती है , लेकिन वह पत्थर की नहीं है और ऐतिहासिक महत्व की भी नहीं है ।

फुलिया पश्चिम बंगाल के धीरेन वसाक ने पूछा है कि चीन का सब से ऊंचा पहाड़ कौन सा है ।

धीरेन वसाक भाई , चीन का सब से ऊंचा पहाड़ हिमालय की चुमुलांगमा चोटी है । आप जानते होंगे कि विश्व का सब से ऊंचा पर्वत-माला हिमालय है , हिमालय की सब से ऊंची चोटी चुमुलांगमा चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और नेपाल की सीमा पर खड़ी है , जो 8844.43 मीटर है , वह विश्व की सब से ऊंची पर्वत चोटी भी है । चुमुलांगमा तिब्बती भाषा है , जिस का अर्थ हिम पर्वत-देवी है । तिब्बतियों के दिल में चुमुलांगमा एक तीर्थ पर्वत है, वे उसे पवित्र समझते हुए सम्मानित करते है ।

वलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के एस.ए. फारूकी ने चीन के बारे में यह सवाल पूछा है कि चीन की जन संख्या के कुल कितने प्रतिशत मांसाहारी है तथा कितने प्रतिशत शाकाहारी है .

इस समय , चीन की कुल जन संख्या एक अरब 30 करोड़ से ज्यादा है । चीन में लगभग सभी लोग मांसाहारी हैं । धार्मिक विश्वास के कारण शाकाहारी वाले बौद्ध भिक्षुओं को छोड़ कर चीनी लोग आम तौर पर मांस और अंडा खाते हैं । फिर भी स्वास्थ्य और आदत के कारण अब चीन में मांस से परहेज करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । अभी इस के बारे में कोई आंकड़े नहीं है कि अखिरकार चीनियों में कितने प्रतिशत शाकाहारी है , पर यह जरूर है कि शाकाहारियों की संख्या बढ़ गयी है । सूत्रों के अनुसार अमरीका में शाकाहारियों की प्रतिशत अस्सी के बराबर है और यूरोप में आधी जन संख्या शाकाहारी है । पर चीन में इस की एक प्रतिशत भी नहीं बन सकती ।