2008-12-08 14:29:42

विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल कैवर्त ने अपने पत्र में सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों पर विस्तृत समीक्षा की है , यहां उन के पत्र से कुछ उद्धरण प्रस्तुत है। शिन्चांग का दौरा कार्यक्रम में आप ने लिकलांग चित्रकार श्री छाए ची छिंग की जो कहानी सुनायी , वह मुझे और मेरे क्लब सदस्यों को बहुत ही प्रभावित किया , श्री छाई चीछिंग को जहां एक ओर अपनी जीविका के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा , तो दूसरी तरफ अपने परिवार में ही अपमान का घूंट पीना पड़ा , लेकिन इन सबके बावजूद उन्हों ने चित्रकला में जो सफलता और सम्मान अर्जित किया , वह स्वस्थ शरीर वालों के लिए भी शिक्षा व प्रेरणादायक है । शायद वे अपनी विकलांगता से प्रेरित हो कर एक महना चित्रकार बन गए , इससे शिक्षा मिलती है कि यदि मनुष्य अपने में ठान ले, तो कोई भी कठिनाई उसे उसके मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती और वह अपने उद्देश्य पर एक दिन जरूर सफल होता है। श्री छाए चीछिंग की मार्मिक , सफल व सार्थक कहानी प्रस्तुत करने के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद।

उसी दिन चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता के तहत आप ने भारतीय संगीत का अध्ययन करने वाले चीनी विशेषज्ञ श्री छन चेमिन का परिचय दिया तथा भारतीय संगीत के विषय में उन का विचार सुनवाया, वह हमें बहुत ही रोचक एवं सूचनाप्रद लगा। श्री छन चेमिन भारतीय संगीत कला को भारतीय धर्मों व संस्कृति के साथ जोड़ कर शिक्षा देते हैं , इस से पता चलता है कि श्री छन चेमिन भारतीय संगीत कला के बड़े विशेषज्ञ हैं। यह बहुत ही अच्छी और प्रशंसनीय बात है कि उन्हों ने सर्वप्रथम भारतीय संस्कृति और संगीत की कक्षा खोली है। वास्तव में संगीत चीन और भारत के बीच मैत्री का बहुत बड़ा पुल है तथा श्री छन चेमिन इस के निर्माताओं में से एक हैं। हम श्री छन चेमिन के सुखी एवं दीर्घजीवन की कामना करते हैं ।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के श्री बद्री प्रसाद वर्मा अनजान ने अपने पत्र में सी.आर.आई हिन्दी कार्यक्रमों की संक्षिप्त चर्चा करते हुए उन के बारे में अपनी राय बतायी हैः

चीन के सछवान प्रदेश में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में आप ने जो समाचार दिया , उसे सुनकर हमारा दिल दहल गया । मलवे में दबे लोगों के बारे में जानकर मैं तो रो पड़ा । अब इस तरह के भूकंप कभी न आए।

आज का तिब्बत के तहत तिब्बती त्यौहार श्वेतन दही खाने के बारे में बहुत ही दिलचस्प जानकारी हमें प्राप्त हुई । तथा तिब्बती ओपेरा के बारे में भी जानकारी सारगर्भीक लगी । पेइचिंग ओलंपिक पर आप जो रिपोर्ट पेश कर रहे हैं, वह अत्यन्त ही ज्ञान से परिपूर्ण लग रहा है । चीन में ओलंपिक सफलतापूर्वक संपन्न हो, हम इसी की कामना करते हैं।

आंधिया लाख आए, पर कोई गम नहीं ।

पेइचिंग ओलंपिक कोई रोक दे, किसी में दम नहीं ।

हम बद्री प्रसाद वर्मा अनजान के इस भावभीना चिट्टी के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। अरब चीनी जनता के अथक प्रयासों और विश्व भर के मित्रों के निस्वार्थ समर्थन से पेइचिंग ओलंपिक अभूतपूर्व रूप से सफलता के साथ आयोजित हुआ है, जो ओलंपिक इतिहास में एक अमिट यादगार के लिए एक नया अध्याय जुड़ा हुआ है । पूरे विश्व को प्रभावित करने वाले पेइचिंग ओलंपिक की सफलता के लिए हमारे श्रोताओं समित सभी मित्रों को हार्दिक धन्यावाद है।

सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी व मधु द्विवेदी ने सी.आर.आई हिन्दी सेवा के मैं और ओलंपिक लेखन प्रतियोगिता के लिए जो लेख और कविता लिख कर भेजा है , उस की कविता यहां प्रस्तुत करना श्रेष्ठ होगा ,ताकि श्रोता भी कविता का आनंद ले सकें। कविता का नाम है पेइचिंग आप का स्वागत करता है

जल में नाचती फिरती बेई बेई,

भाग इसमें लेंगे देश कई – कई ।

आसमान उड़ती मधुर कंठ गाती नीनी,

दुनिया का स्वागत करता है चीनी ।

हुआंग हुआंग ,जिंगजिंग, यिंगयिंग गाते गाना,

हम कहते हैं साझी दुनिया साझा सपना ।

37 स्टेडियम है राष्ट्रीय है बर्डस नेस्ट,

ओलंपिक होगा औरों की अपेक्षा बेस्ट ।

छै सहायक नगर व्यवस्था है हाई फाई,

शनयांग, हांगकांग, छिंगताओ, शांगहाई ।

थ्येनचिन, छिन ह्लांग ताओ भी है नगर,

पर्यावरण संरक्षण बढ़िया व्यवस्था व डगर ।

फुवा मन लगाकर बनाया हन मय लीन,

आकर्षक फुवा देखने में दुनिया हुई तल्लीन।

2008 के आठवें महीने में शुरू होगा,

8 वीं तारीख को आठ बजे बिगुल बजेगा ।

पियरे द कुर्बतिन हैं ओलंपिक जनक,

2008 ओलंपिक की भव्यता की नहीं भनक।

रोहतास बिहार के हासिम आजाद ने सी आर आई हिन्दी प्रसारण पर यह कहा कि मुझे सी .आर.आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगते हैं। आप की पसंद, आप का पत्र मिला, चीन का भ्रमण, चीन का इतिहास मेरा प्रिय कार्यक्रम हैं। सवाल जवाब कार्यक्रम तो बेमिसाल कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम के जरिए जो हमें जानकारी मिलती है, वो किसी दूसरे कार्यक्रम से नहीं मिलती।

किशोर कुमार पर विशेष कार्यक्रम राकेश जी एवं ललिता जी द्वारा प्रसारित अत्यन्त ही रोचक लगा । किशोर कुमार के जीवन पर जो प्रकाश डाला गया , उस से हम सब का काफी ज्ञानवर्धन हुआ। गीतों का चयन और प्रस्तुति लाजवाब भी । ललिता जी एवं राकेश जी को अच्छी प्रस्तुति के लिए मेरे क्लब की ओर से कोटिकोटि धन्यावाद ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040