2008-12-02 13:10:44

चीन में राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार

इजराइल कस्तूरी , मिकाइल अंसारी , इसराइल अंसारी और इसमाइल अंसारी ने यह भी पूछा है कि चीन में राष्ट्रपति पुरस्कार दिये जाने की प्रथा कब आरंभ हुई और कितने क्षेत्रों में यह पुरस्कार दिया जाता है ?

चीन में राष्ट्रपति पुरस्कार की व्यवस्था नहीं है । वास्तव में चीन में राष्ट्र स्तर के अनेक पुरस्कार स्थापित हुए हैं , जिन में पहली मई श्रमिक पदक पुरस्कार , आठ मार्च आदर्श महिला पुरस्कार , राष्ट्रीय सर्वोच्च विज्ञान तकनीक पुरस्कार , वैज्ञानिक तकनीकी आविष्कार पुरस्कार और वैज्ञानिक प्रगति पुरस्कार और बाल किशोर वैज्ञानिक आविष्कार पुरस्कार आदि आदि ।

पहली मई श्रमिक पदक का पुरस्कार मुख्यतः देश के कृषि , उद्योग और अन्य व्यवसायों में असाधारण योगदान किए आदर्श मजदूरों और कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, वह हर साल की पहली मई को देश भर में चुने गए आदर्श मजदूरों , किसानों और अन्य कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है । आठ मार्च आदर्श महिला पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों और जगतों में श्रेष्ठ काम किए हुई महिलाओं को प्रदान किया जाता है , जो आठ मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदान किया जाता है । राष्ट्रीय सर्वोच्च विज्ञान तकनीक पुरस्कार चीन के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय सम्मान के साथ प्रदान किया जाता है , जो हर साल एक बार दिया जाता है । राष्ट्रीय बाल किशोर वैज्ञानिक आविष्कार पुरस्कार ऐसे बच्चों और किशोरों को अर्पित किया जाता है , जिन्हों ने अपनी शक्ति के बलबूत्ते उपयोगी आविष्कार किया है । इस पुरस्कार का उद्देश्य बच्चों को आविष्कार करने का प्रोत्साहन देना है ।

इन पुरस्कारों के अलावा चीन के विभिन्न क्षेत्रों और व्यवसायों में भी राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार स्थापित हुए हैं ।

सोनपुरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल कैवर्त ने यह पूछा है कि अब तक कितने भारतीय और दक्षिण एशियाई व्यक्तियों को चीन लोक गणराज्य का अन्तरराष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार दिए जा चुके हैं , इन सब का परिचय देने का कष्ट करें ?

चुन्नीलाल कैवर्त जी , चीन सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार चीन में कार्यरत ऐसे विदेशी व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है , जिन्हों ने चीन के सामाजिक और आर्थिक निर्माण व विकास में उल्लेखनीय योगदान किया है । नए चीन की स्थापना के बाद चीन के निर्माण व विकास में सहायता देने आए विदेशी विशेषज्ञों को धन्यावाद देने और सम्मानित करने के लिए चीन सरकार ने मित्रता पदक की व्यवस्था कायम की थी । 60 वाले दशक के बाद चीन सरकार ने मित्रता पदक की जगह चीन में कार्यरत विदेशी विशेषज्ञों के सम्मान में शुक्रिया पत्र प्रदान करने की पद्धति अपनायी । वर्ष 1991 में चीन सरकार ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार स्थापित किया ,जिस के तहत हर साल 50 विदेशी व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के विजेता विदेशी मित्र ज्यादातर चीन के आर्थिक , व्यापारिक , वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल की हैं और चीनियों की ओर से बड़ा सम्मान प्राप्त किया है । अब तक चीन सरकार ने 17 बार पुरस्कार प्रदान किए है ,और विश्व के 56 देशों से आए 949 विदेशी मित्रों को पुरस्कार मिला है । जहां तक हमारी जानकारी के मुताबिक 2004 में भारत से चीन में काम करने आए एक मित्र को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया था ।