ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास का पत्र । श्री दीपक कुमार दास ने अपने पत्र में विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम की चर्चा की और कहा कि विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य के तहत मेरे अजीज दोस्त चिंग फुङ भाई द्वारा प्रस्तुत पेइचिंग ओलंपिक खेलों के दौरान जैविक रोगों की जीवाणु को नियंत्रित करने पर चर्चा काफी रोचक और सार्थक था।
पेइचिंग ओलंपिक खेल को देखने विश्व के हजारों खिलाड़ी और दर्शक पेइचिंग आएंगे । इन लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर जैविक रोगों पर नियंत्रण किया जाना एक बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। इन उन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पेइचिंग ओलंपिक समिति चिकित्सा व रोग नियंत्रण करेगी । बड़ी खुशी की बात है कि ओलंपिक की स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्था पेइचिंग ओलंपिक समिति ने बड़े वैज्ञानिक तरीके से किया है । इस के लिए जैविक रोग नियंत्रण कार्य योजना की स्थापना की गयी है । इस पर ओलंपिक राष्ट्रीय मापदंड बनाया गया है और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है ।
अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब से इस विषय पर लोगों और खास कर सी आर आई के श्रोताओं को इस की जानकारी दी जा रही है और कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए चिंग फुगं को हार्दिक शुभकामना दी जाएगी।
पुरूष---बहनो और भाइयो, अब सुनिए टोरपा झाड़खंड के सुनीता कन्डुलना का पत्र । सुश्री सुनीता कन्डुलना ने अपने पत्र में कहा कि मैं सी आर आई हिन्दी सेवा का नियमित श्रोता हूं और बहुत दिलचस्पी के साथ सी .आर.आई का कार्यक्रम सुनती हूं। और हर महीने आप लोगों को पत्र लिखती हूं। आप ने श्रोता वाटिका को एक पुस्तक के रूप में निकाला है ,हम सारे भारतवर्ष के श्रोताओं को श्रोता वाटिका पुस्तिका बहुत पसंद आयी है ,इसके लिए धन्यावाद । मैं और ओलंपिक शीर्षक से मैं ने लेख लिख कर भेजा है और मुझे विश्वास है कि आप हमें पुरस्कार जरूर भेजेंगे। चीन एक विकसित देश हो गया है, जो श्रोताओं को बहुत काफी मात्रा में श्रोता वाटिका और निशुल्क लिफाफा हमारे लिए भेज दिया जाता है , इस के लिए धन्यावाद ।
सुश्री सुनीता कन्डुलना जी, आप का पत्र और आलेख मिल गया, इस के लिए आप को बहुत बहुत धन्यावाद । मैं और ओलंपिक शीषर्क आलेख लिखने के लिए हम आप को उपहार भेज चुके हैं । विश्वास है कि आप को मिल गया हो । सी .आर .आई हिन्दी सेवा की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए हम आप के आभारी हैं , आशा है कि आगे भी आप इसी तरह सी .आर.आई के कार्यक्रम सुनती रहेगी और पत्र लिखती रहेगी ।
अब आप के सामने है रामपुराफुल पंजाब के बलवीर सिंह का पत्र । श्री बलवीर सिंह ने अपने इस पत्र में कहा कि विश्व ओलंपिक कमेटी ने पेइचिंग के 8 से 24 अगस्त 2008 तक होने जा रही ओलंपिक खेलों की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन को खेलों की सफलता के बारे में कोई शक नहीं । पेइचिंग ओलंपिक खेलों की ओलंपिक कोमांतरी कमेटी के प्रमुख श्री हीयन वरबर्गन ने एक खेल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तैयारियां यूरोपीय देशों को ध्यान में रख कर की जा रही हैं। सभी खेल स्थल शानदार हैं । चीन में खेलों को अति बेहद उत्साहबद रहा है ।
श्री वरबर्गन ने कहा कि चीनियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर पश्चिमी मीडिया उन के देश को क्यों बदनाम कर रहा है, जबकि चीन दुनिया को कुछ देना चाहता है, परंतु वह इनकार कर रहे हैं । यूरोपीय देशों में चीन के बारे में काफी गलत धारणा है , चीन एक दिलकश देश है तथा विश्व चीन से बहुत कुछ सीख सकता है । उन्हों ने कहा कि खेल और राजनीति को आपस में नहीं मिलाना चाहिए ।
अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी एक गैर सियासी संस्था है तथा चीन पर इस का किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। श्री हीयन के अनुसार पेइचिंग ओलंपिक पूरी सफलता तथा शानोशौकत से आयोजिक होगा।