जगतिशपुर कोतवाली के विरेन्द्र कुमार साहा का पत्र । श्री विरेन्द्र कुमार साहा ने कहा कि बड़ी खुशी है कि मैं इस समय गुजरात के राजकोट शहर में चाइना रेडियो के बारे में और चाइना के सांस्कृतिक ,धार्मिक ,आर्थिक , ऐतिहासिक आदि के बारे में प्रचार प्रसार करने में तत्पर हूं । वहां के लोगों मं मैं जागरूकता लाने को बहुत प्रयास किया और मैं सफल भी हो चुका हूं । वहां पर अभी 300 से ऊपर श्रोता सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के करीब आ गए हैं । और कार्यक्रम सुनने में दिलचस्पी भी ले रहे हैं । मेरी कोशिश है वहां के लोग भी पत्रों के माध्यम से आप के हिन्दी विभाग से जुड़े । चीनी भाषा सीखने सिखाने में जागरूकता लाए , साल में मैं वहां पर एक श्रोता संघ की कमेटी बनाने का सोच रहा हूं , उसमें करीब दो हजार श्रोता सदस्य बने ।
श्री विरेन्द्र कुमार साहा को कोटि कोटि धन्यावाद कि आप खुद सी आर आई हिन्दी कार्यक्रम सुनने के अलावा अपने शहर में लोगों को सी .आर .आई सुनने के लिये प्रेरित भी किया और सफलता भी प्राप्त की है। हमें विश्वास है कि आप की इस प्रकार की कोशिशों से हमारे और आप के बीच दोस्ती और बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोग चीन के बारे में जानकारी पाएंगे और चीनी और भारतीय जनता की मित्रता और मजबूत हो जाएगी ।
अब है भागलपुर बिहार के इजराइल कस्तूरी का पत्र । श्री इजराइल कस्तूरी ने अपने इस पत्र में कहा कि सवाल जवाब कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक होता है । हमारे क्लब की ओर से भी कुछ प्रश्न किए गए थे, परंतू अभी तक उस का जवाब नहीं आया है । लगता है कि इस जन्म में शायद अपने प्रश्न का सीधा उत्तर सुनना नहीं है ।
हम लोग बहुत मायूस हो गए हैं , कृपया कर यह बताएं कि अगले जन्म के लिए कितनी उम्र की आवश्यकता होगी । आप हमारे कहने का तात्पर्य समझ रहे होंगे , कृपया इस ओर विशेष ध्यान देने का कष्ट करें । ओलंपिक 2008 के विशेष श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम का हमारा क्लब स्वागत करता है । इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल ज्ञानार्जन होता है , अपितू मामले को और अधिक अच्छे से समझने का अवसर मिलता है। श्रृंखला के लिए हम लोगों को बहुत पसंद आया । शुक्रिया ।
इजराइल कस्तूरी ने शिकायत की है कि उन के प्रश्नों को सवाल जवाब कार्यक्रम में शामिल नहीं किया । हम आप की उकसुलता और आतुरता समझते हैं और आप के पत्रों और सवालों को कार्यक्रम में शामिल करने की जरूर कोशिश करेंगे, ताकि आप की मायूस दूर हो और लम्बे समय की प्रतीक्षा की जरूरत न हो ।
अब सुनिए कुछ श्रोताओं के संक्षिप्त पत्र। मऊ उत्तर प्रदेश के नजर अहमद अंसारी ने अपने पत्र में कहा कि मैं सी आर आई हिन्दी कार्यक्रम का नया श्रोता हूं । मैं ने कुछ दिन से आप का कार्यक्रम सुनना शुरू किया है. सी .आर आई कार्यक्रम तथा समाचार समीक्षा अन्य की तुलना में अच्छा लगा । अब मैं इसे नियमित रूप से सुनने लगा हूं ।
नजर अहमद अंसारी भाई , हम आप का हमारे श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप को हमारे हिन्दी प्रसारण से चीन के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी और हमारे बीच कायम नयी दोस्ती विकसित होगी ।
मऊ उत्तर प्रदेश के राजेश कुमार वर्मा ने अपने पत्र में कहा कि कई पत्र भेजे , मगर आप ने कार्यक्रम में नहीं स्थान दिया, इस से मैं दुख हूं । मगर फिर भी निराश नहीं हूं । कभी वो पत्र पढ़ेगे। वैसे आप के सभी कार्यक्रम उत्तम एवं ज्ञानवर्धक है , अच्छी प्रस्तुति के साथ सभी कार्यक्रम सराहनीय है ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद दानिश आजमी ने अपने पत्र में कहा कि सी आर आई मेरा एवं मेरे परिवार का बहुत ही अच्छा मित्र है । मुझे हिन्दी विभाग से बहुत ही प्रेम है जो मौं इस प्रेम में फंस कर इतना दिवाना हो गया है कि इस की मीठी मीठी बोल सुनने के लिए हर वक्त बैचन रहता हूं । कार्यक्रम आज का तिब्बत, सवाल जवाब, चीनी गीत संगीत, चीन का भ्रमण, आप का पत्र मिला, आप की पसंद और चीनी भाषा सीखने का कार्यक्रम काफी लोकप्रिय और सप्ताहिक है । इन सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करने के लिए मेरे पास कोई शब्ब ही नहीं है ।
।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |