2008-11-18 15:20:29

चीन कब संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना

वलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के एस .ए. फारूकी और एच.आई. फारूकी ने पूछा है कि चीन से विदेशों को निर्यात होने वाले फल तथा सब्जी कौन कौन सी है.

चीन फल सब्जी उत्पादन का बड़ा देश है। इधर के सालों में चीन में फल सब्जी उत्पादन का तेज विकास हुआ और वह कृषि व ग्रामीण अर्थतंत्र का मुख्य स्तंभ बन गया है।

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार 2000 तक चीन का सब्जी उत्पादन क्षेत्रफल विश्व का 35.3 प्रतिशत बन गया और सब्जी उत्पादन मात्रा 65 प्रतिशत बनी , फल उत्पादन का रकबा 18 प्रतिशत और फल उत्पादन मात्रा 13.3 प्रतिशत हो गए। सब्जी का निर्यात विश्व का 7 प्रतिशत रहा और फलों में सेब और नाशपाती का उत्पादन विश्व में सर्वाधिक और संतरे का उत्पादन ब्राजील व अमरीका के बाद तीसरे स्थान पर रहा । 2005 में चीन का सब्जी निर्यात 68 लाख टन था । चीन के फल सब्जी मुख्यतः जापान, दक्षिण कोरिया, रूस और दक्षिण पूर्व एशिया को निर्यात किए जाते हैं। निर्यात के लिए मुख्य सब्जी में लहसून , प्याज , हरी पत्ती वाला प्याज, मिर्च , आलू , मटल , दाल , कद्दु , जंगली साग सब्जी और कुकुमर्ता आदि है । चीन विश्व का मुख्य फल उत्पादन देश है ,लेकिन निर्यात मात्रा कम है , क्योंकि फल उत्पादन की तकनीक समुन्नत नहीं होने के कारण निर्यात बाधित हो गया । चीन मुख्यतः सेब , नाशपाती और संतरे का निर्यात करता है ।

भागलपुर बिहार के नाजनी हसन, हमीदा हसन , तमन्ना हसन ,पूरबीना हसन , शाहीना हसन और सुलताना खातून तथा मुबारकपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के दिलशाद हुसैन ने पूछा है कि चीन कब संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल है और कब सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बना है.

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना दूसरे विश्व युद्ध में फासिस्ट पर विजय पाने की पूर्ववेला में हुई थी । पहली जनवरी 1942 को जर्मनी, ईटाली और जापान जैसे फासिस्टवाद के खिलाफ संघर्ष में जुटे चीन, अमरीका, ब्रिटेन और सोवियत संघ आदि 26 देशों के प्रतिनिधियों ने वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र जारी किया । 25 अप्रैल 1945 को 50 देशों के प्रतिनिधियों ने अमरीका में संयुक्त राष्ट्र अन्तरराष्ट्रीय संगठन का सम्मेलन बुलाया । 26 जून को उन्हों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए । 24 अक्तूबर को चीन , फ्रांस , सोवियत संघ, अमरीका और अन्य अनेक देशों ने चार्टर की पुष्टि की, इस तरह संयुक्त राष्ट्र चार्टर प्रभावी हो गया और संयुक्त राष्ट्र संघ औपचारिक रूप से स्थापित हुआ ।

चीन ने 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में प्रतिनिधि मंडल भेजा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि तुंग बी वु ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किया । इस तरह चीन संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक देशों में से एक बन गया और शुरू में ही चीन संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल हुआ है और इस की सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के बाद पिछले 63 सालों के दौरान चीन हमेशा इस का सदस्य देश रहा है, फर्क केवल यह है कि 25 अक्तूबर 1971 से पहले संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन की सीट पर क्वोमिंगतान पार्टी की सत्ता का कब्जा रहा था । और उसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन लोक गणराज्य के कानूनी स्थान को बहाल करने वाला नम्बर 2758 प्रस्ताव पारित किया गया , जिस के अनुसार चीन लोक गणराज्य के सभी कानूनी अधिकार बहाल किये गए है और क्वोमिंगतान पार्टी के प्रतिनिधियों को संयुक्त राष्ट्र और उस की सभी संस्थाओं में से निकाला गया है।