2008-11-03 15:13:56

मैँ और ओलम्पिक

मैँ और ओलम्पिक

उच्च स्तरीय,विशिष्ठ ओलम्पिक ।

सामन्जस्य,मनमोहक ओलम्पिक ॥

हरित,मानवी,वैग्यानिक ओलम्पिक ।

हम सबका प्यारा पेइचिङ ओलम्पिक ॥

साझी दुनियाँ साझा सपना

पेइचिङ ओलम्पियाड हमारा ।

वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना

अभिव्यक्त करता नारा ॥

शांति प्रेम और भाईचारा ,

का संदेश हमेँ दे जाता ।

चार साल मेँ एक बार ,

यह खेल महोत्सव आता ॥

चुमुलामा चोटी तक जाकर,

पहुँची अब ओलम्पिक मशाल ।

बर्ड्स नेस्ट मेँ स्वागत हेतु ,

आनंदित दुनियाँ जन विशाल॥

21 वीँ सदी मेँ एशिया का ,

प्रथम है यह ओलम्पिक खेल ।

मन मेँ बहुत खुशी उमंग है ,

विश्व जनता का सुन्दर मेल ॥

रहेगा स्थान प्रथम चीन का ,

पेइचिङ ओलम्पिक से आशा ।

ऐतहासिक सफल शानदार हो ,

हम सबकी है अभिलाषा ॥

चुन्नीलाल कैवर्त

सोनपुरी , बिलासपुर छत्तीसगढ़

लखनऊ उत्तर प्रदेश के रवीन्द्र कुमार शुकला की कविता

मैं और ओलंपिक

ओलंपिक खेल में पदक जीतना ,

मेरी चाहत तो बस एक ही ।

सारी दुनिया में हो प्रेम, शांति व एकता,

मेरा संदेश तो एक ही है ।

अलग अलग हो रंग हमारे ,

पर खून का रंग तो एक ही है ।

अलग अलग हो देश गान ,

पर पृथ्वी तो सब की एक ही है ।

अलग अलग हो जाति ,धर्म ,

पर मानव धर्म तो एक ही है।

अलग अलग हो मार्ग हमारे ,

पर ओलंपिक की मंजिल सब की एक ही है।

लखनऊ उत्तर प्रदेश की मीना शुक्ला की कविता शीर्षक पेइचिंग ओलंपिक

मैं भी चाहती हूं कि

पेइचिंग ओलंपिक में भाग लूं ।

और समस्त विश्व के खिलाड़ियों को

अपना मित्र बनाऊं ।

खूब ढेर सारे ,

स्वर्ण पदकों को जीत कर,

अपने देश का झंडा

सब से ऊंचा लहराऊं।

और इस दुनिया को

सुरक्षित रखने के लिए

प्रेम , शांति व एकता है बहुत जरूरी

यह संदेश जनजन तक पहुंचाऊं।

रोहतास बिहार के सुनील केशरी की कविता शीर्षक है उदय हो 8 अगस्त को तुम्हारा

उदय हो 8 अगस्त को तुम्हारा

ओलंपिक स्पर्धा होगा पूरी तरह खरा ,

चीनी लोग जाएंगे भारतसे ढेर सारा ,

उदय हो 8 अगस्त को तुम्हारा।

ओलंपिक मशाल लहराएगा प्यारा ,

साझी दुनिया साझा सपना का है ये नारा ,

विश्व में नाम रौशन करेगा चीन हमारा ।

माओ त्सेतुंग के चौक पर चमकेगा तारा,

उदय हो 8 अगस्त को तुम्हारा ,

कोई नहीं कर पाएंगे ओलंपिक को हम से किनारा

विश्व शांति का प्रतीक है चीनी देश सब का दुलारा।

रोहतास बिहार के संजय केशरी , कविता का शीर्षक एशिया का मान सम्मान सब को दिखाएगा

चीन सभी देशों का शान बढाएगा ,

ओलंपियाड का कड़ी प्रतिस्पर्धा कराएगा

विश्व स्तरीय जन प्रवास सुरक्षा का जिमा निभाएगा

37 स्टेडियम का निर्माण चकाचक कराएगा

चीन भारत की दोस्ती सारी दुनिया को बताएगा।

ओलंपिक उत्साह चीनी लोग जी जान से मनाएगा

एशिया का मान सम्मान सब को दिखाएगा ।

सभी देशों के उपर ओलंपिक में अपना बिगुल बजाएगा

आम जनों से दूर नहीं , पेइचिंग ओलंपिक जल्द टिकट कटाएगा

देखेगी दुनिया तमाशा हिमालय के शिखर पर चीन चढ़ जाएगा

पेइचिंग ओलंपिक से विश्व का ध्यान केन्द्रित कराएगा

नवम्बर वन की ताज चीन मिलजुल कर ले जाएगा ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040