2008-10-20 16:57:28

पेइचिंग ओलंपिक के बारे में श्रोता मित्रों के आलेख या कविता

कोआथ रोहतास बिहार के श्रोता एस . की. जिन्दादिल ने पेइचिंग ओलंपिक के बारे में कविता और आलेख लिख कर भेजे है , अब प्रस्तुत है उन की कविता , शीर्षक है पेइचिंग ओलंपिक का गुणगान ।

पेइचिंग ओलंपिक का करो गुणगान

खिलाड़ियों को मिले जी भर के सम्मान

विभिन्न खेलों का हो तेजी से विकास

चीन करता है टेनिष फुटबाल का अभ्यास,

हांगकांग थ्येनचिन शांगहाई में होगी दर्शकों की बरसात

जन प्रवास सुरक्षा यातायात से होगा सभी का निजात

दुनिया भर के श्रेम सेवकों से रहेगा शांति की आस

हर जाति हर मजह के लोगों को मिले टिकट पास

पेइचिंग ओलंपिक में चीन रहे हमेशा प्रच्चम स्थान

करेगा दुनिया एशिया महा देश का मान ,

लाख करे दुनिया विरोध नहीं रहेगा ओलंपिक अधूरा

चीनी सरकार पे नाज है हमें वक्त से होगा पेइचिंगि खेल पूरा

सी .सी.टी.वी ने लिया जिम्मेवारी कमर कस के है

दिखाने को तैयार

मैदाने जंग की खुबसूरत नजारा देखेगा मिलजुल कर संसार

कोआथ रोहतास बिहार के सुनील केशरी ने भी मैं और ओलंपिक लेखनप्रतियोगिता के लिए कई लेख लिख कर भजे हैं , अब उन में से एक आप के सामने है, जिस का शीर्षक है पेइचिंग ओलंपिक की शुभ आरंभ 8 अगस्त कोः

पेइचिंग ओलंपिक की शुभ आरंभ 8 अगस्त को बर्डस नेस्ट राष्ट्रीय सटेडियम में उद्घाटन के साथ होगा और पहला खेल मैच खेला जाएगा तथा पेइचिंग ओलंपिक का समापन मैच इसी स्टेडियम में खेला भी जाएगा यानी शुरूआत और समापन इसी स्टेडियम से होगा । पेइचिंग ओलंपिक दुनिया भर में खास मायने रखता है , कारण दुनिया के अलावा दक्षिण एशिया से मिल रहे जोरदार समर्थन ने इस का महत्व और बढा दिया है । विभिन्न स्थानों पर विभिन्न रूपों के मैच दिखाए जाएंगे , इन में प्रमुख खेल में टेबिल टेनिस ,बास्केटबाल , फुटबाल , तैराकी , कुश्ती ,दौड़, होकी , घुड़सवारी , निशानेबाजी , जुडो आदि खेलों का खास इंतजाम कियागया है। दर्शकों का ख्याल करते हुए खास तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गई है , खास कर पर्यावरण संरक्षण , यातायात नियम पालन , सुरक्षा व्यवस्था तंत्र रखने का उपाए खोज लिया गया है । पेइचिंग ओलंपिक को विश्वस्तरीय ऊंची कोटि का बनाया जाएगा , ताकि दुनिया इस खुबसूरत नजारा को अपनी आंखों से देख सके । लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो , इस को ध्यान मं रखते हुए चीन सरकार ने विभिन्न जगहों के देशी विदेशी लाखों स्वयं सेवकों की सहायता लेने की मांग की है , जो लगभग 100 भाषाओं के स्वयं सेवक है , ओलंपिक के दौरान यहां हर बुनियादी व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए हर तरह की जिम्मेदारी उठा रहे हैं । ताकि पेइचिंग ओलंपिक पूरी तरह सुरक्षा के कवच में रहे । उस घड़ी , उस पल , उस लम्हे का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है , जब पेइचिंग ओलंपिक 8 अगस्त को शुभ आरंभ होगा ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040