2008-10-14 09:26:18

चीन का सब से बड़ा महिला संगठन

मऊ उत्तर प्रदेश की मुसर्रत जहान ने अपने पत्र में यह सवाल किया है कि चीन में सब से बड़ा महिला संगठन कौन सा है?

चीन के सब से बड़े और देशव्यापी महिला संगठन का नाम है अखिल चीन महिला संघ.वह नारियों से संबंधित सभी मामलों की देखभाल करता है और सभी स्तरों पर उस की शाखाएं स्थापित हैं यहां तक कि हर गांव में भी उस की शाखा है.महिलाएं उस से हर तरह की मदद ले सकती हैं.

इस संगठन की औपचारिक स्थापना मार्च 1949 में हुई थी.तब उस का नाम अखिल चीन जनवादी महिला संघ था.1978 में उस ने अखिल चीन महिला संघ का नाम ले लिया.यह संगठन चीन सरकार और चीनी महिलाओं के बीच पुल औऱ राजसत्ता के अहम सामाजिक स्तंभ की भूमिका निभा रहा हैं.उस की जिम्मेदारी व्यापक महिलाओं को देश के आर्थिक निर्माण एवं सामाजिक विकास में भाग लेने के लिए एक सूत्र में बांधना,महिलाओ के अधिकारों व हितों का प्रतिनिधित्व व रक्षा करना और स्त्री-पुरूष समानता को बढ़ाना है.

अखिल चीन महिला संघ के कर्तव्य है महिलाओं को देश के आधुनिकीकरण में योगदान करने के लिए प्रेरणा देना,व्यापाक महिलाओं में आत्मसम्मान,आत्मविश्वास,आत्मशक्ति पर खड़ी होने और कैरियर बनाने की भावना का विकास करना और उन की तमाम गुणवत्ताओं को उन्नत करना,महिलाओं के प्रतिनिधि के रूप में देश व समाज के मामलों का लोकतंत्रिक रूप से प्रबंध व निगरानी करना,महिलाओ और बच्चों के अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए संबंधित कानून-कायदे बनाने के कार्य में भाद लेना,देश की विभिन्न जातियों की महिलाओं में एकता मजबूत करना,हांगकांग,मकाओ व थाइवान की देशबंधु महिलाओं तथा विदेशों में रह रही प्रवासी चीनी महिला संघों के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान करना,देश के पुनरेकीकरण को बढावा देना,विश्व के विभिन्न देशों की महिलाओं से दोस्ती का विकास करना और विश्व शांति व मैत्री को आगे ले जाना है.

अखिल चीन महिला संघ की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था राष्ट्रीय महिला प्रतिनिधि सभा है,जो हर पांचवें साल में एक बार बुलायी जाती है.इस के कर्तव्य में राष्ट्रीय महिला आन्दोलन की नीतियां व कर्तव्य विचार-विमर्श के बाद तय करना,अखिल चीन महिला संघ की कार्यकारिणी कमेटी की कार्य-रिपोर्ट को विचार-विमर्श के बाद मंजूरी देना,अखिल चीन महिला संघ की चार्टर में संशोधन करना और अखिल चीन महिला संघ की कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव करना आध मुद्दे शामिल हैं.

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसूद अहमद आजमी जानना चाहते हैं कि क्या भारत की तरह चीन में भी छात्रों के लिए सरकारी बसों और ट्रेनों में विशेष छूट रहती है?

जी हां.चीन में भी छात्रों को सरकारी बसों और ट्रेनों की सेवा लेने में विशेष छूट मिलती है.चीन में हरेक छात्र का अपना विशेष आईटी कार्ड है.इस के सहारे छात्र सभी लाइनों पर चलने वाली सरकारी बसों में सवार होने का विशेष मासिक पास प्राप्त कर सकता है,जिस का दाम सामान्य पास से 50 फीसदी कम है.हर महीने के अंत में इस पास को नवीन किया जाना है.लगभग हर बस-स्टोप पर यह सेवा प्रदान की जाती है.छात्र कभी भी वहां जाकर यह सेवा ले सकता है.लेकिन अगर छात्र बस में सवार होने के समय यह पास नहीं लेता है,तो उसे सामान्य दाम में टिकट खरीदना पड़ेता है.

ट्रेनों में सवार होने वाले छात्र की टिकट भी सामान्य कीमत से 50 प्रतिशत संस्ती है.यह टिकट छात्र के आईटी कार्ड के जरिए ही प्राप्त की जा सकती है.

सीमापुरी दिल्ली के अनिल सिंह पूछते हैं कि क्या चीन में सभी गाड़ियां सीएनजी का उपयोग करती हैं और क्या इस के उपयोग से गाड़ी का इंजन सूखा चलता हैं?

दोस्तो,चीन के शहरों में सभी गाड़ियां सीएनजी का प्रयोग कर रही हैं.जो गाड़ी इस प्रदूषणरहित ईधन का उपयोग नहीं करती,उसे शहरों में प्रवेश से मना किया जाता है.हां, चीन के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वाहनों पर सीएनजी के प्रयोग का नियम अभी लागू नहीं है.जहां तक इस ईधन के उपयोग से गाड़ी का इंजन सूखा होने का सवाल है,संबंधित विशेषज्ञों ने बताया कि लोगों में यह धारणा गलत है कि सीएनजी गाड़ी का इंजन सूखा चलता है.सच यह है कि आँयल सरकुलेट होकर ऊपर हैड में चला जाता है,फिर ब्काँक में आ जाता है.सीएनजी या पेट्रोल पर चलने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता,क्योंकि सीएनजी या पेट्रोल इंजन को स्पार्क देने के लिए यूज़ होते हैं.