2008-07-28 15:30:46

सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की राय

कोआथ बिहार के राकेश रौशन हमारे पुराने श्रोता हैं , उन्हों ने पिछले सालों से कार्यक्रम सुनने के अलावा समय समय पर पत्र लिख कर अपनी राय बतायी। अपने पत्र में उन्हों ने इस बार यह कहा कि कुछ महीनों के अन्तराल के बाद यह पत्र सी.आर .आई को लिख रहा हूं । व्यस्तता के कारण मैं आप को पत्र नहीं लिख सका । इन दिनों आप का प्रसारण साफ एवं स्पष्ट सुनाई दे रहा है । सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक होते हैं ।

चीन का भ्रमण, आज का तिब्बत , चीन का संक्षिप्त इतिहास , आप का पत्र मिला , ये सभी कार्यक्रम अपनी खासयित के मशहूर है । चीन का संक्षिप्त इतिहास कार्यक्रम का कोई जवाब नहीं है । इस कार्यक्रम के जरिए हमें चीनी इतिहास को करीब से जानने और समझने को मिलता है ।

इस पत्र के माध्यम से मैं एक सुझाव देना चाहता हूं । आप श्रोताओं से तेलीफोन द्वारा संपर्क कर उन के विचार एवं सुझाव को उन्हीं की आवाज में आप का पत्र मिला या अन्य किसी कार्यक्रम में प्रसारित करें , अगर आप इस पर अमल करें , तो सी .आर.आई की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी।

राकेश रौशन को बहुत धन्यावाद है कि कुछ अन्तराल के बाद आप ने अपनी व्यवस्तता से समय निकाल कर पत्र लिखा और कार्यक्रम के सुधार के लिए सुझाव भी दिया । आप के नए पत्र के इंतजार में ।

सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के हमारे पुराने श्रोता श्री चुन्नी लाल कैवर्त एक सक्रिय श्रोता हैं , जिन्हों ने समय समय पर कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत समीक्षा लिख कर भेजा है । इस बार उन्हों ने अपने पत्र में यह कहा कि हाल ही में प्रसारित कार्यक्रमों में कुछ उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का अवश्य जिक्र करन चाहता हूं , जिन्हों ने मुझे विशेष रूप से प्रभावित किया । तिब्बत की यात्रा कार्यक्रम में चीन के भीतरी इलाके फुचेन प्रांत से आ कर तिब्बत की शिक्षा , संस्कृति व स्वास्थ्य के विकास में योगदान देने वाले चीनी भाई बहनों के परिचय एवं कार्य, सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम में उइगूर संगीत प्रोफेसर श्री सुलेमान इमिन की कहानी व बाहर मुकाम संगीत की चर्चा तथा गेती के खेल में निपुण उइगूर युवक श्री समीट इमिन की कहानी , सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम में तिब्बती आपेरा का परिचय , भारतीय फिल्मों के बारे में चीनी भाई बहनों के विचार तथा आधुनिक मशहूर चित्रकार श्री छनतांचिन की कहानी एवं तिब्बत के बारे में उन की चित्रश्रृंखला का परिचय , चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीन के ग्रामीण पर्यटन का विकास एवं विविधतापूर्ण लोकाचार संस्कृति की जानकारी तथा तिब्बत में गुम्फुचंता के पर्यटन कार्य एवं पासुङछो झील क्षेत्र का भ्रमण , आप से मिले में अतुल जी और नौतियाल सुरेश जी से इंटरव्यू ,चीन के संक्षिप्त इतिहास के तहत मिङ राजवंश के काल में किसान विद्रोह की चर्चा , जीवन और समाज नामक कार्यक्रम में सी पी पी सी सी की समाज सेविका व विकलांग सदस्य सुश्री चांङ हाईती का प्रेरक परिचय तथा हाईनान प्रांत के एक गरीब गांव के भूतपूर्व गवर्नर श्री छन श्योहो की वापसी व सोहई गांव के प्रति उन का समर्पण , चीन में निर्माण और सुधार के तहत कृषि वैज्ञानिक श्री लीतङहाई व उन के द्वारा मकई के संकर बीज संबंधी अनुसंधान की कहानी , खेल जगत में पेइचिंग में मजदूरों का खेल जीवन , विज्ञान ,शिक्षा व स्वास्थ्य में हुमिन साहब द्वारा चीन में खाद्य से जुड़ी संस्कृति की चर्चा , आज का तिब्बत में वर्ष 2006 –2010 तक चलने वाली 11 वीं पंचवर्षीय योजना तथा तिब्बत के विकास के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी ---उपरोक्त सभी कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक , शिक्षा प्रद एवं रोचक थे , सार्थक प्रस्तुति के लिए आप सब को हार्दिक धन्यावाद ।

चीनी कहानी बहुत ही रोचक कार्यक्रम था ,कृपया इसे पुनः प्रसारित करें । रविवार के अतिरिक्त आप का पत्र मिला कार्यक्रम के बीच एक फरमाइशी चीनी संगीत सुनाए , तो कार्यक्रम की रोचकता और बढ़ जाएगी । सवाल जवाब और पत्र मिला कार्यक्रमों के प्रारंभ में भारतीय धुन के स्थान पर चीनी धुन बजाएं , तो कार्यक्रम सजीव लगेंगे । खेल जगत में प्रसिद्ध चीनी खिलाड़ियों का इन्टरव्यू भी सुनवाया करें ।

चुन्नी लाल कैवर्त को हम लाख धन्यावाद देते हैं कि आप ने इतने विस्तार से सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों की चर्चा की है , जिस से साफ जाहिर है कि आप सचमुच रोज ध्यान व लगन से हमारे हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं और बड़ी जानकारी पाते हैं। सी .आर .आई कार्यक्रमों से इतना कदर लगाव होने से आप को चीन के बारे में विस्तृत जानकारी और समझ प्राप्त हुई होगी , यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है और हम अपने कार्यक्रमों को सार्थक भी समझते हैं। इस के लिए आप को एक बार फिर हार्दिक धन्यावाद देते हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040