2008-07-22 10:33:36

हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की समीक्षा

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फय्याज अंसारी का पत्र । उन्हों ने पत्र में कहा कि सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण सुनना हमारे दैनिक कार्य में शामिल हो गया है । विभिन्न रंगरूपों से सुसज्जित कार्यक्रम हमारे लिए ज्ञान का भंडार साबित हो रहा है । निःसंदेह आप के कार्यक्रम हमारे रोचक , मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धिक है ।

शिक्षा , विज्ञान और स्वास्थ्य –यह कार्यक्रम ज्ञान की त्रिवेणी है , क्योंकि इस में एक साथ ही तीन विषयों के रंग शामिल है । पहली मंजिल है शिक्षा , शिक्षा से ही मानव जीवन सुधरती है और ज्ञान के छत पर चढ़ कर विज्ञान के आकाश में हमारा मन मस्तिष्क तैरने लगता है । फिर विज्ञान की दुनिया में पहुंच कर हम अच्छी प्रकार , भली भांति समझ सकते है कि स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए कितना अनमोल है ।

कहना न होगा कि शिक्षा , विज्ञान और स्वास्थ्य कार्यक्रम ये तीनों हमारे जीवन के अभिन्न अंग है । अनमोल एवं बहुत कीमती कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।

अब सामने है रामपुर उत्तर प्रदेश के खलील अहमद सैफी का पत्र । खलील अहमद सैफी ने अपने पत्र में कहा कि यकीनन् मैं ने आप को कभी नहीं देखा , लेकिन ऐसा लगता है कि आप सब प्रस्तुतकर्ताओं की मीठी आवाज मेरे कानों में गूंज हुई गवाही दे रही है कि आप सब मेरे सामने बैठे हैं तथा मुझ से बातें कर रहे हैं ।

वर्ष 2005 से मैं आप का रेगुलर श्रोता हूं । आप के सारे प्रोग्रामों का आनंद उठा रहा हूं । सी .आर .आई का अपने गांवों , कस्बों और नगरों में प्रचार करता हूं । तथा लोगों को यह चैनल काफी पसंद आ रहा है । सी .आर .आई से प्रस्तुत समाचार से देश विदेश की जानकारी प्राप्त होती है ।

खलील अहमद सैफी जी , रेडियो का तरंग एक ऐसा माध्यम है , जिस के जरिए दुनिया के सभी स्थानों और लोगों को जोड़ा जाता है । हां , हम कभी एक दूसरे से नहीं मिल चुके हैं , तो क्या हुआ , रेडियो तरंग ने हमें एक दूसरे के साथ मजबूती से जोड़ दिया है और अनजाबे लोगों को परिचित किया है । हमारी दोस्ती कायम हुई है । और यह दोस्ती इस प्रकार और बढ़ती जाएगी । यही हमारी उम्मीद है । अच्छा पत्र लिखने के लिए खलील अमहद सैफी का धन्यावाद ।

अब बांमंखी पंजाब के विजय कुमार का पत्र ।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि सुश्री शाओ थांग , मैं आप का बहुत बड़ा फैन हूं । मैं ने आप के द्वारा प्रसारित हर कार्यक्रम को रिकार्ड करके रखा है । मुझे आप के द्वारा प्रसारित हर कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है । आप के द्वारा प्रसारित हर बात बहुत ज्ञान वर्धक है । आप के कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । हमारे क्लब के सारे सदस्य आप के कार्यक्रम ध्यान से सुनते हैं और उन से मिल रहें ज्ञानवर्धक बातों का अपने जीवन में तो प्रयोग करेगा और दूसरे लोगों को भी बताते हैं । हम चाहते हैं कि आप के कार्यक्रमों द्वारा कुछ ऐसा किया जाए कि हमारे सदस्यों को रोजगार या नौकरी प्रदान हो सके । क्या भारत में आप के देश की कंपनी है , उस में हमें काम करने का मौका मिलेगा , यदि काम मिलेगा, तो बहुत अच्छा होगा ।

विजय कुमार को धन्यावाद है कि आप और आप के क्लब सदस्य सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम , खास कर शाओ थांग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम पसंद करते हैं और लाभान्वित भी समझते हैं । आप लोगों की प्रशंसा से हमें कार्यक्रम बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी ।

जहां तक चीनी कंपनी में काम करने का मौका मिलने का ताल्लुक है , तो आर्थिक भूमंडलीकरण के युग में चीनी कंपनी भारत में और भारतीय कंपनी चीन में कुछ न कुछ खुली हैं , लेकिन उन के यहां रोजगारी मिलेगी या नहीं , इस के बारे में हमें जानकारी नहीं है ,इसलिए इस सवाल पर हम आप के सवाल का जवाब देने में असमर्थ हैं , माफ कीजिएगा ।

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के पवन कुमार द्विवेदी का पत्र । उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप के हिन्दी कार्यक्रमों को नियमित रूप से सुनता हूं। सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण को मैं साढे आठ से साढे नौ तक सुनता हूं । मैं सी .आर .आई से पत्रों द्वारा संपर्क बनाए रखना चाहता हूं । मेरी आप से विनती है कि आप के कार्यक्रमों में भारत चीन के मैत्री पर जो रिपोर्ट प्रसारित होती हैं , वे मुझे बहुत ही अच्छी लगती हैं । यह पत्र मैं बड़ी आशा के साथ लिख रहा है कि इस पत्र को कार्यक्रम में अवश्य शामिल करें और हमें श्रोता वाटिका भी भेजे। सी .आर .आई विश्व का प्रथम रेडियो चैनल है , जो अपने श्रोताओं को पत्र लिखने के लिए लिफाफा भी भेजता है । जब से मैं आप के प्रसारण को सुन रहा हूं , तब से मैं टी वी नहीं देखता । आप के कार्यक्रमों से हमें बहुत सी जानकारियां प्राप्त होती है । आप के कार्यक्रमों में सभी कार्यक्रमों का समय सीमित रहता है लेकिन इतनी अच्छी तरह से प्रसारित किया जाता है कि उस का कोई जवाब नहीं ।

प्रस्तुत है मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के मुहम्मद शाहिद अंसारी का पत्र । उन्हों ने पत्र में कहा कि आप को जान कर खुशी होगी कि हम लोग सी .आर .आई के बहुत पुराने श्रोता हैं । बड़ी लगन से आप का कार्यक्रम सुनते है । और कार्यक्रम को और अच्छा बनाने के लिए अपने सुझाव से अवगत कराते रहते हैं . वैसे आप के तमाम कार्यक्रम ठीक होते हैं । चीन का भ्रमण , आप से मिले , खेल जगत , आप का पत्र मिला , आप की पसंद , तथा चीनी भाषा सिखाना बहुत अच्छे हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040