2008-07-15 10:22:26

हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न श्रोताओं के पत्र

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी और मधु द्विवेदी का पत्र । आप दोनों ने अपने पत्र में कहा कि आज अप्रैल की 13 तारीख 2007 को कार्यक्रम चीन की अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम सुना । इस में सिन्चांग प्रांत के प्रसिद्ध मुक्केबाज श्री हानिक जी से इंटरव्यू सुना . वे पेइचिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक पाने के लिए पक्के इरादे के साथ मेहनत कर रहे हैं । आशा ही नही , पूरा विश्वास है कि वे अपनी लगन व मेहनत के बर पर सिन्चांग प्रांत के प्रथम ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे , जिस ने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है । उन की आवाज गंभीर है तथा वे खेल के प्रति भी गंभीर हैं ।

कहा जाता है न कि जरा तबियत से पत्थर उछालो , कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता । कहने का तात्पर्य है कि प्रयास , मेहनत तथा सपने के संग ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । श्री हानिक भी सफलता को प्राप्त करेंगे , मित्र रेडियो श्रोता संघ की शुभ उन के साथ है।

यह है बराबांकज उत्तर प्रदेश के दान सिंह वर्मा का पत्र । उन्हों ने पत्र में लिखा है कि आप के द्वारा भेजी गयी सामग्री प्राप्त हुई है और सामग्री पा कर काफी खुशी हुई और सभी प्रोग्राम सी .आर .आई के काफी बेहतर जा रहे हैं एवं शांति लिस्नर्स क्लब के श्रोता काफी चाव से सुन कर खुश है । सभी लोग व्यक्तिगत रूप से सी .आर .आई के प्रोग्राम सुन कर खुश है और कार्य के दौरान भी सुन रहे हैं । हमारे क्लब में श्रोताओं की संख्या 92 है और पांत अप्रैल से शांति श्रोता क्लब के तीन विभाग बंट गये हैं , अब आप हमें इस पते पर पत्र भेजें ।

दान सिंह वर्मा और साथियों को धन्यावाद , व्यस्त होने के समय कार्य के दौरान भी आप लोग व्यक्तिगत रूप से सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं । इस से जाहिर है कि सी .आर .आई से आप लोगों का लगाव काफी प्रबल है । आशा है कि आप के क्लब के तीनों विभाग अपने कार्य में कामयाब होंगे ।

पूजा कुमारी गुप्ता ने हमें लिख कर कहा कि आप के कार्यक्रम काफी लोकप्रिय एवं मधुर होते हैं । मैं एवं मेरे भाई बहन आप के कार्यक्रम को एक साथ बैठ कर सुनते हैं और शिक्षा ग्रहण करते । चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में चीन का भ्रमण , आज का तिब्बत , चीनी भाषा सीखे , खेल समीक्षा एवं समाचार काफी लोकप्रिय होते हैं । मैं ने एक क्लब बनाया है , जिस का नाम पूजा चाइना क्लब , जिस में काफी सदस्य हैं , जो आप के कार्यक्रम को प्रायः सुनते हैं ।

पूजा कुमारी गुप्ता को बधाई है कि आप ने श्रोता क्लब कायम किया और काफी सदस्य क्लब में सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं , उम्मीद है कि आप का श्रोता क्लब कामयाब होगा ।

देवरिया उत्तर प्रदेश से श्री अमरदीप कुमार ने जो पत्र भेजा है , उस में यह बताया गया है कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं । आप के कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक होते हैं । सी .आर .आई दुनिया का एकमात्र रेडियो है , जो बिना टिकट लगाए चीन भेजने हेतु जवाबी लिफाफा मुहैया करता है , जिस से हमें सी .आर.आई को पत्र भेजनेके के कोई खर्च नहीं अदा करना पड़ता है । सी .आर .आई के कार्यक्रमों से हमें चीन को अधिक नजदीक से जानने का मौका मिलता है । कार्यक्रम चीन का भ्रमण से हमें चीन के विभिन्न जगहों को अच्छी तरह से जानने का शुभ अवसर मिलता है । घूमने के नजरिए से जानते है कि चीन सचमुच एक बहुत ही खूबसूरत देश है । जहां पर विभिन्न दर्शनीय स्थल और लम्बी दीवार स्थित हैं । काश , मैं भी यहां के रहने वाले रहता , तो एक बार इस जन्म में अपनी आंखों से चीन का भ्रमण करता ।

अमरदीप कुमार जी , चीन का भ्रमण कर चीन को नजदीक से देखने का सपना जिस तरह भारतीय मित्रों में संजोए हुआ है , उसी तरह भारत समेत विश्व के दूसरे देशों को वहां जाकर देखने का सपना चीनियों सहित बहुत से लोगों का भी होता है । आज के युग में पर्यटन सेवा का बड़ा विकास हुआ है और हवाई जवाज सेवा के विकसित होने से हमारी यह दुनिया भी बहुत छोटी हुई लगती है । हमें विश्वास है कि इस दुनिया के कहीं भी जाने का सपना साकार हो जाएगा ।