आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के दिलशद हुसैन शाहीन फातिमा पूछते है कि चीन के प्रमुख दिवस कौन कौन से हैं? सासाराम बिहार के महम्मद असीफ़ ख़ान का सवाल इस से संबंधित है.सवाल है कि क्या चीन में अल्पसंख्यकों में त्यौहारों में सामूहिक छुट्टी का दिन होता है या नहीं?
चीनी लोग नववर्ष दिवस,मई श्रमिक दिवस औऱ राष्ट्रीय दिवस के अलावा वसंतोत्सव,मध्यशरद उत्सव,ग्रीष्म उत्सव,पितृपूजा और मातृपूजा दिवस आदि पारंपरिक त्यौहार भी मनाते हैं.सब से मह्त्वपूर्ण परंपरागत त्यौहार वसंतोत्सव है.यह चीनी पंचांग के अनुसार नववर्ष दिवस है.
चीन में वसंतोत्सव,मई श्रमिक दिवस और राष्ट्रीय दिवस के दौरान सरकार की ओर से हफ्ते भर की छुट्टियां दी जाती हैं.देश के अल्पसंख्यकों समेत सभी लोग इन छुट्टियों का आन्नद उठा सकते हैं.इस के अलावा हान लोगों को छोड़ अल्पसंख्यकों में उन के विशेष त्यौहारों में सामूहिक छुट्टी के दिन भी हैं.
भजनपूरा दिल्ली के मुकेश कुमार का सवाल है कि चाय पीने से किस तरह का फायदा मिलता?
भया,इस सवाल का जवाब चिकित्सकों की ओर से दिया जाना बेहतर होता है।चीन में प्राप्त एक चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार दिल को दुरुस्त रखना हो,तो रोजाना ब्लेक टी की चुस्की लें।वह भी कम से कम तीन कप।चीनी शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन के बाद कहा कि प्रतिदिन तीन कप ब्लेट टी पीने से हृदयघात के खतरे को कम किया जा सकता है।यही नहीं, ब्लेक टी पीने वाले कई प्रकार के कैंसर से भी बचे रहते हैं।शोधकर्ताओं का कहना है कि इस के लिए फलैवोनाँयट्यस नामक एंटीआँक्सीडेट जिम्मेदार होते हैं।मालूम हो कि फलैवोनाँयट्यस
चाय में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला रसायन है जो कि कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है।
उधर चाय से होने वाले फायदों पर अध्ययन करने वाले स्वीडिश शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जो महिलाएं नियमित रूप सेचाय पीती हैं,उन में गर्भाशय कैंसर का खतरा चाय न पीने वाली महिलाओं की तुलना में काफ़ी कम होता है।पहले ही कई शोधों से यह साबित हो चुका है कि चाय कई तरह के कैसर से लड़ने में मददगार की भूमिका निभाती है।साथ ही चाय पीने से स्मृति बढती है।इस शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि चाय पीना महिलाओ के लिए इस मायने में अधिक फायदेमंद हैं कि इस से गर्भाशय में कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाता है।गर्भाशय व स्तन कैंसर से हर साल लाखों महिलाओ की मौत होती है।
मोलवी बाजार बंगलादेश के प्रियतोष सूत्रभार पूछते हैं कि चीन का सब से बड़ा शहर का नाम क्या है और चीन के किस महानगर में सब से अधिक लोग रहते हैं?
पहले हम कहते थे कि चीन का सब से बड़ा शहर शांघाई था.अब उसे दूसरे पायदान पर आना पड़ा है.क्योंकि 9 साल पहले स्थापित केंद्रशासित शहर छुंगछिंग शहर क्षेत्र और आबादी दोनों की दृष्टि से उस से कहीं बड़ा है.शांघाई शहर को इस समय सिर्फ चीन का सब से बड़ा औद्योगिक व वाणिज्य शहर कहा जा सकता है.
छुंगछिंग शहर दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत के दक्षिण-पूर्व में स्थित है.उस का क्षेत्रफल कोई 83 हजार वर्गकिलोमीटर से अधिक है औऱ जनसंख्या 3 करोड़ से ज्यादा.बहुसंख्यक जाति हान के अलावा वहां मंगोल,ह्वेई,म्याओ और ई आदि 48 अल्पसंख्यक जातियां भी बसी हैं.
छुंगछिंग 14 मार्च 1997 को देश का चौथा केंद्रशासित शहर घोषित किया गया.यह शहर पहाड़ियों पर बसा है.यांगत्जी यानी छांगच्यांग नदी उसे आरपार करते हुए बहती है औऱ फिर च्यांलिंग नदी में मिल जाती है.छुंगछिंग शहर धधकती भट्टी और कोहरे से ढका नगर से नामों से जाना जाता है,क्योंकि वहां गर्मियों में अधिकत्तम तापमान 40 डिग्री सेलशियस से भी ऊंचा होता,जबकि वसन्त और जाड़ो में कोहरा छाया रहता है.
कृषि और उद्योग दोनों की दृष्टि से छुंगछिंग शहर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.प्रमुख उद्योगों में मोटर-गाड़ी,मोटर-साइकिल,धातु शोधन और रसायन उद्योग शामिल हैं.वह अनाज,गोश्त,रेशम तथा संतरे के उत्पादन में भी अग्रसर है.
रामपुराभुल पंजाब प्रदेश के बलबिर सिंह पूछते हैं कि क्या चीन में डाकविभाग के समानांतर प्राइवेट तौर पर कैरीयर सर्विस चलाने की अनुमति है?
जी नहीं,चीन में ऐसा करने की अनुमति नहीं है।