चीन भारत मैत्री वर्ष इस समय चीन में काफी उत्साह से मनाया जा रहा है , इस की गतिविधियों में सी .आर .आई और सी सी टी वी आदि सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं । हमारे श्रोताओं में भी इस में बड़ा उत्साह दिखा , उन की प्रतिक्रियाएं उन के पत्रों में भी देखने को मिलती है । अब दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रीवीर बंधु ने भी अपने पत्र में मैत्री वर्ष मनाने के लिए यह सुझाव पेश किया है कि चीन भारत मैत्री वर्ष के उपलक्ष्य में भारत में एक श्रोता सभा का आयोजन होना चाहिए , ताकि हम साथ मिल कर मैत्री वर्ष मना सकें ।
श्री परिवार बन्धु का यह सुझाव बहुत अच्छा लगा है , पर इस पर अमल कठिन है । लेकिन मैत्री वर्ष को बेहतर बनाने के लिए सी आर आई के हिन्दी विभाग की ओर से काफी क्रियाशील रहा है , हमारा पत्रकार मंडल रिपोर्टताज के लिए भारत जा चुका था , जिस ने नई दिल्ली , मुम्बाई , कोचन , बंगलौर और नालंताल का दौरा किया और अनेक रिपोर्टें वापस भेजीं , हमारे अन्य पत्रकार चीन के ऐसे स्थानों में जा कर रिपोर्टें भी लीं , जिन का प्राचीन काल में भारत के किसी न किसी लोग या घटना से संबंध था , जिन में लोयांग व सीआन शहर प्रमुख है । सूत्रों के अनुसार सी सी टी वी का प्रतिनिधि मंडल चीनी प्राचीन महान यात्री ह्वोन्सांग की भारत यात्रा के स्थानों में जा कर कार्यक्रम बनाएगा । हमें विश्वास है कि सी आर आई व सी सीटीवी आदि समाचार माध्यमों के कार्यक्रम आप लोगों को पसंद आयेगा और चीन भारत मैत्री वर्ष को निखारने में मददगार सिद्ध होंगे ।
अब आगे हिन्दी प्रसारण पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं देखे । नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार शर्मा ने अपने पत्र में सी .आर .आई के हिन्दी के कई कार्यक्रमों का संक्षिप्त जिक्र कर अपना अनुभव बताया , जो इस प्रकार हैः
आप से मिले कार्यक्रम में चाओ ह्वा जी की संजय वर्मा के साथ की गई भेंटवार्ता का दूसरा भाग सुना , उन्हों ने सही कहा कि वर्मान में चीन और भारत तेजी से विकसित हो रहे राष्ट्र है , हालांकि दोनों देशों के मध्य सांस्कृतिक विभिन्नताएं अवश्य हैं , किन्तु फिर भी दोनों आपस में मिल कर अपना कार्य करें , तो विश्व के समक्ष एक मिसाल कायम कर सकते हैं ।
सवाल जवाब के अन्तर्गत नौबेल पुरस्कार पाये चीनियों के विषय में, फिंगयांग शहर के महान कम्युनिस्ट नेता श्री ली के विषय में श्रोताओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब से जानकारी पायी , इस कार्यक्रम में आप दितने संक्षिप्त प्रश्नों के उत्तर देंगे , अच्छा लगेगा ।
विज्ञान , शिक्षा और स्वास्थ्य में कम्प्युटर में यु पी डिस्क के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की , इस कार्यक्रम में आप आधुनिक विज्ञान से जुड़े पहलुओं से संबंधित जानकारी हमें प्रदान करें ।
ढीली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास ने सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों पर यह कहा कि दिनांक 13 अप्रैल 2006 को विश्व बौद्ध सम्मेलन पर चर्चा सुना , आज तिब्ब्त में बौध महत्व का संचार हजारों वर्षों पूर्व हुआ था , बौध धर्म भारत के बिहार के बौधगया से फैला था। बौध धर्म विश्व शांति और प्रेम को बढ़ावा देता है . चीन में बौध धर्म के अनुयायी ज्यादा है और वहां बीस हजार बौद्ध मंदिर है , यह भारत के लिए गर्व की बात है ।
बहनो और भाइयो , आप का पत्र मिला कार्यक्रम का आज का शेष समय अधिक नहीं है , इस शेष समय में मैं हमें पत्र भेजे कुछ श्रोताओं के नाम बताएंगे , जिस से उन्हें पता चलेगा कि उन के पत्र हमारे पास आ पहुंचे है । उन में हैः मऊ उत्तर प्रदेश के नूरूल हसन अंसारी , जीशान फैज ,पश्चिम बंगाल के मामुन उज्जैन मध्य प्रदेश के राधा रानी खण्डेलवाल , भागलपुर बिहार के नाजनी हसन , बंगलादेश के प्रियतोष सुत्रधर , पाबना बंगलादेश के फिरोज आलम , बंगला देश के फातेमा तुज जोहरा , साहेबगंज झाड़खंड के श्वेता आर्य , चंदौली उत्तर प्रदेश के प्रीति कुमारी , भागलपुर बिहार के इसराइल अंसारी , पटना बिहार के रहबर गयावी ,मऊ उत्तर प्रदेश के मुहम्मद शाहिद अंसारी , बरेली उत्तर प्रदेश के धर्मेन्द्र सिंह गंगवार , गिद्दड़बाहा पंजाब के तरसेम तंगरी. आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रीमा आजमी , मऊ उत्तर प्रदेश के जावेद अखतर , आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के दिलशाद हुसैन , चंदौली उत्तर प्रदेश के खलिद वाकौर अबीद , धनबाद बिहार के उमा देवी , आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अजहर मोकरिम आजमी ,लखनऊ उत्तर प्रदेश के अल्ताफ शाबपाद , मऊ उत्तर प्रदेश के सलमान अहमद अंसारी , औरेया उत्तर प्रदेश के जैस जुंग एवं गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बद्री प्रसाद वर्मा अनजान।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |